Airtel Payment Bank से लोन कैसे लें ? | Airtel Payment bank se loan kaise le

Airtel Payment bank se loan kaise le :- आज के इस Cashless समय में Airtel ने अपने ग्राहकों को Airtel payment bank की सुविधा दी है, ताकि पेमेंट देना और receive करना आसान और सुविधाजनक हो सके।

परंतु आज भी ऐसे काफी लोग जिनको Airtel Payment Bank के बारे में अधिक जानकारी नहीं है।

तो आज के इस लेख में हम आपको airtel payment bank के बारे में बताने वाले हैं, की airtel payment bank क्या है ? और हम airtel payment bank se loan kaise le.


Airtel payment bank क्या है ?

अधिकतर लोग एयर टेल को एक मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर कंपनी के रूप में जानते हैं, परंतु Airtel ने अपने ग्राहकों के लिए एक payment banking सेवा शुरू की है जिसका नाम airtel payment bank रखा गया है। इस बैंक में अन्य बैंक की तरह ही cash deposit और withdraw करवा सकते है।

यह पेमेंट banking सेवा आपको किसी भी एयर टेल retailer शॉप पर आसानी से मिल जाएगी। एयर टेल ने airtel payment bank  की शुरुआत भारत सरकार द्वारा चलाए गए कैशलेस अभियान का समर्थन करने के लिए 2017 में की थी।


Airtel payment bank का मुख्य उद्देश्य

इसका मुख्य उद्देश्य बैंकिंग को सरल और सुविधाजनक बनाना है। एयर टेल पेमेंट बैंक अपने customer को ऑनलाइन payment जैसे मोबाइल रिचार्ज DTH रिचार्ज, EMI डिपॉजिट आदि करने की सुविधाएँ देता है।

एयर टेल पेमेंट बैंक के द्वारा आपको डेबिट कार्ड भी provide किया जाता है। एयर टेल पेमेंट बैंक एप्लीकेशन आपको direct लोन प्रोवाइड नहीं करवाता, बल्कि लोन प्रोवाइड करने के लिए इसकी पार्टनरशिप RBI, Akara capital advisers और अन्य भी कई कंपनी के साथ हैं, इन company के साथ मिलकर यह आपको लोन प्रोवाइड करवाता है।


Airtel payment bank se loan kaise le

यह एक schedule payment bank है, जिस पर आप ऑनलाइन apply करने पर personal loan ले सकते हैं। तो चलिए आपको step by step बताते हैं कि आप personal loan के लिए किस तरह से apply कर सकते हो :-

  • सबसे पहले आपको google play store से airtel payment app को डाउनलोड करना होता है।
  • अब इसे आप अपने मोबाइल नंबर से sign up कीजिए।
  • Banking section या airtel wallet में से किसी एक ऑप्शन का चुनाव करें।
  • इसके बाद लोन पर क्लिक करें और personal loan को चुने।
  • फिर आपको required लोन amount और pin code को submit करना होता है।
  • आपके profile और credit score के अनुसार ही तय किया जाता है कि आपको कितने amount तक का लोन मिल सकता है।
  • अब apply button पर क्लिक करें।
  • Term and conditions को accept करें।
  • इसके बाद airtel app लोन application को partner कंपनी के पास forward कर देगा।
  • अब आपको stashfin app पर registration process को complete करना होता है।
  • लोन approve हो जाने पर कंपनी के द्वारा यह amount आपके airtel payment bank में transfer कर दिया जाता है।
  • इसमें आप 3000 से 500000 तक का लोन ले सकते हैं।
  • लोन जमा करवाने की समय सीमा तीन महीनों से लेकर 36 महीने की होती है।

Airtel payment bank से loan लेने की योग्यता

Airtel payment bank से लोन लेने के लिए निम्न योग्यताओं का होना जरूरी है:-

  1. आवेदक भारत का citizen होना चाहिए।
  2. जो आवेदन करना चाहता है उसकी आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।
  3. आप के पास airtel payment bank का account होना compulsory है।
  4. आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  5. आपका Cibil score अच्छा होना चाहिए।
  6. आप self employed या फिर किसी जॉब में लगे होने चाहिए अर्थात आपके पास income source  होना ही चाहिए।
  7. गवर्मेंट IDs जैसे Aadhar card, voter card या pan card आदि E-KYC के लिए होना compulsory है।
  8. यदि अधिक लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए ITR और GST Bill की आवश्यकता पड़ती है।

Airtel app के features

एयर टेल पेमेंट बैंक से लोन लेने की निम्नलिखित विशेषताएं हैं:-

  1. इस लोन के लिए आप घर बैठे आसानी से apply कर सकते हैं, क्योंकि यह 100% ऑनलाइन प्रोसेस होता है।
  2. लोन approval केवल 24 से 48 hours मे मिल जाती है।
  3. जैसे ही आपका लोन approve हो जाता है, लोन amount आपके बैंक खाते में transfer कर दिया जाता है।
  4. किसी भी प्रकार की सहायता के लिए आपको customer care की सुविधा उपलब्ध होती है।
  5. आप Airtel UPI ID के द्वारा अपने खाते मे पैसे जमा करवा सकते हैं।
  6. इसमें कोड scanning का option भी रहता है जिससे आप किसी भी खाते में पेमेंट ट्रांसफर कर सकते हैं और अकाउंट में पेमेंट रिसीव भी कर सकते हैं।
  7. Airtel App मे आप Credit Card, Debit Card या फिर Net Banking के माध्यम से भी पैसे जमा कर सकते हैं।
  8. किसी भी प्रकार का बिल pay कर सकते हैं।
  9. यह बैंक अपने Customer को IMPS और Net Banking की सुविधाएँ भी प्रदान करते हैं।
  10. इसमें लोन प्राप्त करने के लिए ज्यादा कागजी कार्रवाई नहीं करनी होती, न्यूनतम दस्तावेज के साथ लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है।

Airtel personal loan देने वाली कंपनियां

यदि आप airtel personal loan के लिए apply करना चाहते हैं, तो stashfin और cashe app के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।

Stash fin app के जरिए आप 1000 से 500000 तक का लोन ले सकते है। यह आपको लगभग 12% से 60% के ब्याज पर मिलता है। इसमें आप instant personal loan पा सकते हैं

Cashe app के जरिए instant personal loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जिसमें 2% प्रोसेसिंग fees होती है।


For More Info Watch This :


निष्कर्ष :

दोस्तों, इस लेख के माध्यम से हमने जाना की airtel payment bank se loan kaise le.

आशा करते हैं, कि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। यदि इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते हैं।


FAQ

Q1: क्या airtel app से लोन लेना सुरक्षित रहता है ?

Ans. हां

Q2: Airtel Loan के लिए कितनी प्रोसेसिंग फ़ीस लगती है ?

Ans. 2% से 10%

Q3: Airtel Payment बैंक खाता कैसे खोलें ?

Ans. अपने नजदीकी एयर टेल स्टोर पर जाएं और EKYC के द्वारा एयर टेल पेमेंट बैंक में खाता खुलवाये।

Q4: Airtel App के द्वारा लोन लेने के लिए कम से कम कितनी आयु होनी चाहिए ?

Ans. 21 साल से अधिक

Q5: लोन जमा करने की समय सीमा क्या है ?

Ans.  3 महीने से लेकर 36 महीने

Read Also :-

Leave a Comment