बागेश्वर धाम कहां है ? कैसे जाएं ? – Bageshwar Dham Kahan Hai

Bageshwar Dham Kahan Hai :- बागेश्वर धाम हिंदुओं के कई प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है। कई भक्त यहां पर दर्शन के लिए आते हैं। लेकिन आज कल बागेश्वर धाम बाबा बागेश्वर के कारण काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गया है।

इसलिए कुछ लोग बागेश्वर धाम के बारे में दर्शन के लिए आना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं, कि Bageshwar Dham Kahan Haiऔर यहां पर कैसे पहुंचे ?

इसीलिए आज कैसे लेख में हम यह जानेंगे, कि Bageshwar Dham Kahan Hai और आप किस प्रकार बागेश्वर धाम पहुंच सकते हैं ? तो आइये बिना देरी किए लेख को शुरू करते हैं।


बागेश्वर धाम कहां है ? – Bageshwar Dham Kahan Hai

बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में गंज गांव में स्थित है। बागेश्वर धाम भगवान हनुमान जी का मंदिर है जहां पर लोग दर्शन के लिए आते हैं यह मंदिर देश विदेश में प्रसिद्ध है और इसे बागेश्वर धाम सरकार के नाम से भी जाना जाता है।

यह मंदिर गढ़ा गांव के खजुराहो पन्ना रोड पर स्थित है जिसके कस्बे का नाम गंज है। इसी गंज कस्बे से होकर ही बालाजी मंदिर जाना पड़ता है।

बागेश्वर धाम में आने वाले सभी भक्त बागेश्वर बालाजी महाराज के चरणों में अपनी अर्जी लगाते हैं। लेकिन यहां पर अर्जी लगाने के लिए उन्हें एक टोकन की जरूरत होती है, जो की निशुल्क रूप से दिया जाता है।

जब लोग बागेश्वर धाम सरकार जाते हैं, तो यहां के महाराज श्री धर्मेंद्र शास्त्री जी से भी जरूर मिलते हैं क्योंकि यह एक बहुत बड़े महाराज हैं जो की भक्तों के दुखों का निवारण करते हैं और उनके बिना बताए ही उनकी समस्या को पहचान कर उन्हें उपाय बता देते हैं।


बागेश्वर धाम कैसे पहुंचे ?

आप बागेश्वर धाम हवाई मार्ग या सड़क मार्ग द्वारा जा सकते हैं। सड़क मार्ग द्वारा आप चाहे तो ट्रेन से भी जा सकते हैं या फिर आप खुद की गाड़ी बुक करके भी यहां पर पहुंच सकते हैं।

  • सड़क मार्ग द्वारा

लेकिन सड़क मार्ग से बागेश्वर धाम आने के लिए सबसे पहले आपको छतरपुर रेलवे स्टेशन आना होगा या फिर खजुराहो रेलवे स्टेशन आना होगा। उसके बाद आपको इस रेलवे स्टेशन से गंज कस्बे तक के लिए टैक्सी करनी होगी। यह टैक्सी आपको बागेश्वर धाम तक आसानी से पहुंचा देती है।

अब अगर आप छतरपुर रेलवे स्टेशन आते हैं तो आपको सबसे पहले खजुराहो पन्ना रोड पर आना होगा जो की स्टेशन से 35 किलोमीटर दूरी पर है। वही खजुराहो स्टेशन से यह पन्ना रोड आपको काफी पास पड़ेगा।

उसके बाद यह टैक्सी आपको बागेश्वर धाम से 2 किलोमीटर दूर तक छोड़ देती है जहां से आपको पैदल यात्रा करके कर बागेश्वर धाम मंदिर तक पहुंचना है। बहुत भीड़ होने के कारण कोई भी टैक्सी या बस सीधे मंदिर तक नहीं आता।

  • निजी गाड़ी द्वारा

अब अगर आप अपनी खुद की गाड़ी बुक करके बागेश्वर धाम मंदिर आना चाहते हैं तो आप 12 घंटे का सफर करके यहां पहुंच सकते हैं। दिल्ली से अगर आप बागेश्वर धाम आ रहे हैं तो इसकी दूरी 444 किलोमीटर की है जहां से मंदिर तक जाने में आपको कल 12 घंटे लगेंगे।

आपको अपनी गाड़ी मंदिर से 2 किलोमीटर ही कहीं पार्क करनी होगी और उसके बाद आपको पैदल यात्रा करना होगा। या फिर आप सुबह 8:00 बजे से पहले ही अपनी निजी गाड़ी को लेकर मंदिर के पीछे तक पहुंच जाएं और वहां पर अपनी गाड़ी पार्क करके पैदल यात्रा करके मंदिर तक पहुंचे।

  • हवाई मार्ग द्वारा

तो अगर आप जानना चाहते हैं कि बागेश्वर धाम सरकार प्लेन से कैसे जाएं तो आपको छतरपुर हवाई अड्डे तक सबसे पहले फ्लाइट से आना होगा और उसके बाद आप बस या टैक्सी करके बागेश्वर धाम मंदिर तक पहुंचे। बनारस, दिल्ली, भोपाल, इत्यादि जहां भी हवाई अड्डे हैं, वहां से आपको आसानी से छतरपुर के लिए कई सारी फ्लाइट मिल जाएगी।


बागेश्वर धाम में अर्जी कैसे लगाएं ?

आप बागेश्वर धाम में हर मंगलवार या शनिवार को अर्जी लगा सकते हैं, क्योंकि यहां पर मंगलवार और शनिवार की मान्यता सबसे ज्यादा है। इसके अलावा आप घर बैठे भी बागेश्वर धाम में अर्जी लगा सकते हैं।

अर्जी लगाने के लिए आप एक नारियल ले और एक पर्ची में अपनी अर्जी लिख दे और उसे लाल कपड़े में बांध लें। अब इसके माध्यम से आप बागेश्वर धाम में अर्जी लगा सकते हैं।

हालांकि बागेश्वर धाम जाने पर आपको पंडित जी लोगों द्वारा अर्जी लगाने का तरीका बता दिया जाता है और आप आसानी से विधि पूर्वक यहां पर अर्जी लगा सकते हैं।


बागेश्वर धाम का कांटेक्ट नंबर क्या है ?

अब अगर आप जाना चाहते हैं, कि बागेश्वर धाम में टोकन से संबंधित कुछ जानकारियां पाना चाहते हैं या फिर आप किसी भी कारण से बागेश्वर धाम में कांटेक्ट करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करके आप यहां पर बात कर सकते हैं और जानकारियां ले सकते हैं।

Mob. No. – 8982862921 / 8120592371


FAQ’S :-

Q1. बागेश्वर धाम कौन से जिले में है ?

Ans :- बागेश्वर धाम छतरपुर जिले में है, जो कि मध्य प्रदेश में स्थित है।

Q2. छतरपुर से बागेश्वर धाम कितनी दूर है ?

Ans :- छतरपुर से बागेश्वर धाम 25 किलोमीटर की दूरी पर है, जहां पर आप बस या टैक्सी के माध्यम से पहुंच सकते हैं।

Q3. बागेश्वर धाम की फीस कितनी है ?

Ans :- बागेश्वर धाम की कोई भी फीस नहीं लगती है। यहां पर केवल आपके आने का ही खर्च लगता है, लेकिन यहां पर 
दर्शन करने के लिए आपको कोई भी शुल्क चुकाने की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही यहां पर दो समय का भोजन भी 
आपको निशुल्क रूप से प्राप्त होता है।

Q4. बागेश्वर धाम में दरबार कब लगता है ?

Ans :- ऐसे तो बागेश्वर धाम में रोज दरबार लगता है, लेकिन यहां पर मंगलवार और शनिवार को बहुत बड़ा दरबार 
लगता है, क्योंकि इस दिन की मान्यता हनुमान जी के दर्शन के लिए अधिक है।

Q5. बागेश्वर धाम जाने के लिए कौन सा स्टेशन नजदीक है ?

Ans :- बागेश्वर धाम जाने के लिए छतरपुर रेलवे स्टेशन और खजुराहो रेलवे स्टेशन सबसे ज्यादा नजदीक है।

निष्कर्ष :-

आज के इस लेक में हमने जाना, की Bageshwar Dham Kahan Hai ?

उम्मीद है, कि इसलिए के माध्यम से अब आप आसानी से बागेश्वर धाम जा सकेंगे और अर्जी लगा सकेंगे। यदि आप इस लेख से संबंधित किसी अन्यत्र का प्रश्न पूछना चाहते हैं या कोई अन्य जानकारी पाना चाहते हैं, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।


Read Also :-

Leave a Comment