बजाज कार्ड कैसे बनाये ? | Bajaj Card Kaise Banaye

Bajaj Card Kaise Banaye :- अक्सर हमें कई तरह की इलेक्ट्रॉनिक या अन्य चीजों की जरूरत पड़ती रहती है परंतु पैसों की कमी के कारण हम ऐसी चीजों को नहीं खरीद पाते।

इसलिए बजाज फिनसर्व ने Bajaj FinServ EMI card की सुविधा अपने ग्राहकों को प्रदान कर रहा है, जिसके द्वारा आप किस्तों पर अपनी सभी जरूरत के सामान खरीद सकते हैं और बिना ब्याज दिए सभी किस्त चुका सकते हैं।

अगर आपको बजाज Card से संबंधित अधिक जानकारी चाहिए, तो आप हमारा ये लेख पढ सकते हैं आज के इस लेख में हम इसलिए आज के इस लेख में हम Bajaj Card Kaise Banaye? इसके ऊपर बात करेंगे।


बजाज Card क्या है ?  ( What is Bajaj Card )

बजाज Card का पूरा नाम Bajaj FinServ EMI Network Card है, जोकि आपको अपने खर्चों को आसान बनाने और आपकी मासिक किस्तों को आसान बनाने में आपकी मदद करता है।

Bajaj FinServ EMI card हमारी सुविधा अनुसार पुनर भुगतान करने की अनुमति देता है। इस Card के द्वारा हम चार लाख तक का लोन भी ले सकते हैं जिसका इस्तेमाल हम इलेक्ट्रॉनिक, गैजेट्स, लाइफस्टाइल प्रोडक्ट आदि के भुगतान के लिए कर सकते हैं।

Bajaj FinServ EMI card एक फ्री अप्रूव्ड लोन होता है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से खरीदारी कर सकते हैं और उसका भुगतान किस्तों में कर सकते हैं। इसके द्वारा भुगतान करने पर कोई ब्याज भी नहीं देने पड़ते हैं इसलिए इस Card को नो कॉस्ट EMI Card भी कहा जाता है।


बजाज Card कितने प्रकार के होते है ? ( Types of Bajaj Card )

Bajaj card 2 प्रकार के होते है :-

  1. बजाज क्रेडिट Card
  2. बजाज EMI Card

आज हम बजाज EMI Card के बारे मे जानकारी प्राप्त करेंगे।


बजाज Card के विशेषताएं एवं लाभ ( Features and Benefits of Bajaj EMI Card )

बजाज Card की कई विशेषताएं एवं लाभ है जो कि नीचे दिए गए हैं :-

  • बजाज फिनसर्व EMI नेटवर्क Card पर ग्राहकों को पहले से ही ₹400000 तक का स्वीकृत होता है जिसकी मदद से आप किसी भी तरह की खरीदारी कहीं पर भी कर सकते हैं।
  • इस Card पर पुनर्भुगतान अवधि भी हमारी सुविधा अनुसार प्रदान की जाती है जैसे ग्राहक 3, 6, 9, 12, 18, 24 महीनों तक की भी पुनर भुगतान अवधि चुन सकते हैं।
  • बजाज EMI Card लेने के लिए बहुत ही कम कागजी कार्रवाई की जरूरत पड़ती है केवल कुछ जरूरी प्रमाण पत्र के द्वारा ही यह Card प्राप्त किया जा सकता है।

Bajaj FinServ EMI card के आवेदन के लिए दस्तावेज ( Documents for Bajaj FinServ EMI card )

Bajaj FinServ EMI cardमें आवेदन करने के लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है -:

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • KYC दस्तावेज जिसमे पहचान प्रमाण पत्र और पता प्रमाण पत्र हो।

Bajaj FinServ EMI card के आवेदन के लिए योग्यता ( Eligibility Criteria of Bajaj FinServ EMI card )

यदि आप Bajaj FinServ EMI cardके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके पात्रता मानदंड इस प्रकार हैं :-

  • आवेदक की आयु 21 से 60 वर्ष की होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास आएगा नियमित और स्थिर स्रोत होना चाहिए।
  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।

बजाज Card कैसे बनाए ( Bajaj Card Kaise Banaye )

Bajaj FinServ EMI card के लिए कई प्रकार से आवेदन किए जा सकते हैं, जिनके बारे में नीचे जानकारी दी गई है।

1. ऑनलाइन आवेदन करें

Bajaj FinServ EMI card के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है जिसके लिए आपको केवल कुछ चरणों को फॉलो करना होगा :-

  1. सबसे पहले बजाज फिन सर्व की ऑफिशियल वेबसाइट www.bajajfinserve.in पर जाएं।
  2. अब वेबसाइट पर खुद को मोबाइल नंबर द्वारा रजिस्टर करें और लॉगिन करें।
  3. आपको वेबसाइट पर कई तरह की Card दिखेंगे जिसमें से आपको Bajaj FinServ EMI cardपर क्लिक करके अप्लाई नाउ बटन पर क्लिक करना है।
  4. अप्लाई ना ऊपर क्लिक करने के बाद आपसे आपकी कुछ व्यक्तिगत एवं आय से संबंधित जानकारियां पूछी जाएंगी जिससे आपको सही तरीके से भर देना है।
  5. सभी जानकारियां भरने के बाद आपको अपना केवाईसी अपलोड करना होगा यानी कि दस्तावेजों को अपलोड करना है।
  6. सभी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको बजाज फिनसर्व की तरफ से कॉल आएगी और Bajaj FinServ EMI card की सभी प्रक्रियाएं पूरी हो जाएंगी।

2. नजदीकी स्टोर से आवेदन करें :-

अगर आप EMI Card के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते हैं तो आप बजाज फींसर्व के नजदीकी स्टोर पर जाकर भी ऑफलाइन इसका आवेदन कर सकते हैं।

  1. सर्वप्रथम अपने नजदीकी बजाज फिन सर्व स्टोर पर जाएं।
  2. अब आप जिस भी EMI Card के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह चुने और सभी आवेदन की प्रक्रियाओं को पूरा करें।
  3. ध्यान रखें कि यदि आप ऑफलाइन Card के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपके पास सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी होना आवश्यक है।
  4. सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद आपको EMI Card मिल जाएगा।

For More Info Watch This :


निष्कर्ष (Conclusion)

आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि Bajaj Card Kaise Banaye ?

उम्मीद है, कि आप हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी। यदि ऑफिस से संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें।


FAQ’s

प्रश्न 1 – Bajaj Card बनाने के कितने पैसे लगते हैं ?

उत्तर – बजाज Card बनाने के लिए 399 का भुगतान करना पड़ता है।

प्रश्न 2क्या हम बजाज फिनसर्व Card के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं ?

उत्तर – जी हाँ, बजाज फिनसर्व Card के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। हमने इस लेख मे ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बताई है।

प्रश्न 3 – बजाज फाइनेंस का टोल फ्री नंबर क्या है ?

उत्तर- बजाज फ़ाइनेंस का टोल फ्री नंबर 086980 10101 है।

Read Also :-

Leave a Comment