Bank se loan Lene ke liye :- अगर आप भी loan लेने की सोच रहे है, तो आपको कुछ बातों का पता होना चाहिए जो हमने इस लेख में बताई है।
लोन अनेक प्रकार के होते हैं और अलग-अलग बैंकों से अलग-अलग ब्याज दर पर लोन दिए जाते हैं। इसलिए हमारे लिए यह जानना बहुत जरूरी हो जाता है, कि कौन सा बैंक किस ब्याज दर और कितने समय के लिए लोन दे रहा है।
आज के इस लेख में हम आपको बताएँगे, कि ” Bank se loan lene ke liye kya karna hoga.
ऋण ( loan ) क्या होता है ? ( Loan kya hota hai )
जब कोई व्यक्ति, कंपनी या देश किसी कारण वश बैंक से कर्ज लेता है और उसे एक नियमित अंतराल में चुका देता है, तो उसे ऋण कहते है।
बैंक ऋण देते समय अनेक नियमों का ध्यान रखता है, जो customer को follow करने होते हैं।
भारत में ज्यादातर middle class के लोग अपने घर खरीदने कार खरीदने और अपने बच्चों को शिक्षा देने के लिए लोन लेते हैं।
Loan देते समय bank किन किन बातों का ध्यान रखता है ?
बैंक loan देते समय निम्न बातों का ध्यान रखता है-
- बैंक इस बात का ध्यान रखता है कि loan लेने वाला व्यक्ति उस loan को चुकाने में सक्षम है या नहीं।
- बैंक यह भी देखता है कि loan लेने वाले व्यक्ति के पास कितनी property है।
- बैंक अपने customer को यह भी जानकारी देता है कि यदि वह loan चुकाने में असमर्थ रहता है तो उसकी सारी properties ज़ब्त कर ली जाएंगी और उन्हें बेचकर बैंक अपना loan वसुलेगा।
- बैंक loan चुकाने के समय को पहले ही निर्धारित कर देता है जिससे बाद में कोई परेशानी न उठानी पड़े।
- बैंक द्वारा loan देते समय ब्याज दर निर्धारित कर दी जाती है।
- बैंक दिए गए loan को EMI (Equated Monthly Installment) में divide कर देता है जिसे customer को हर महीने चुकाना पड़ता है।
बैंक से loan लेते समय किन किन बातों को ध्यान हमे रखना चाहिए ?
बैंक से loan लेते समय निम्न बातों को ध्यान में रखना चाहिए:
- बैंक से ऋण लेते समय customer को यह ध्यान रखना चाहिए कि बैंक loan, fixed rate of interest या floating rate of interest पर दे रहा है।
- अगर आप समय से पहले loan चुकाना चाहते हैं तो आपको loan लेते समय बैंक से prepayment की भी जानकारी लेनी चाहिए।
- बैंक से loan लेते समय हमें बीमा भी करवा लेना चाहिए ताकि भविष्य में यदि loan लेने वाले व्यक्ति की किसी कारण वश मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार पर loan का बोझ न पड़े।
- बैंक से लोन लेते समय आपको यह भी जानकारी होनी चाहिए कि आपको कितने समय तक loan की EMI pay करनी है।
भारत में loan कितने प्रकार के होते हैं ? ( Types Of Loan )
भारत में लोन दो प्रकार के होते हैं –
- सुरक्षित loan
- असुरक्षित loan
1. सुरक्षित loan
इस loan में बैंक द्वारा उधार ली जाने वाली राशि के बराबर customer की संपत्ति बैंक के पास रखी जाती है, ताकि यदि भविष्य में customer किसी कारण वश loan नहीं चुका पाता तो उसकी संपत्ति बैंक द्वारा ज़ब्त कर ली जाती है, जिससे बैंक अपने loan की रकम वसूलता है।
सुरक्षित loan भी अनेक प्रकार के हो सकते हैं, जैसे –
- Gold loan
- Home loan
- Land loan
- Business loan
2. असुरक्षित loan
इस प्रकार के loan में बैंक द्वारा customer की कोई कीमती वस्तु अपने पास नहीं रखी जाती है। इस प्रकार का loan customer के पुराने loan को चुकाने ,customer के credit score और अन्य अनेक बातों पर निर्भर करता है। भारत में लिए जाने वाले ज्यादातर असुरक्षित loans पर ब्याज दर अधिक होती है ।
असुरक्षित loan के भी अनेक प्रकार है जिनका उपयोग आप अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने में कर सकते हैं। जैसे
- Personal loan
- कार loan
- Education loan
Loan लेने के लिए जरूरी दस्तावेज ( Required Documents )
किसी भी प्रकार का loan लेने के लिए आपका ID Proof होना बहुत ज़रुरी है। यह आपका सबसे पहला और सबसे important कागज़ात है, जो loan लेने के लिए जरूरी है।
Loan लेते समय कागजातों की जरूरत loan के प्रकारों पर भी निर्भर करती है, जैसे –
- सुरक्षित loan लेते समय आपको अपनी संपत्ति के कागज़ात या कोई कीमती चीज बैंक के पास जमा रखनी पड़ती हैं लेकिन असुरक्षित loan लेते समय हमें अपनी कोई भी संपत्ति बैंक के पास गिरवी नहीं रखनी पड़ती।
- कोई भी लोन लेते समय बैंक आपसे address proof भी मांगता है जिससे कि बैंक को यकीन हो जाए कि आप उस क्षेत्र के निवासी हो।
- बैंक आपको loan देने से पहले यह भी जानकारी रखना चाहता है कि आपके पास कितनी संपत्ति है इसलिए वह आपसे संपत्ति का भी proof मांगता है।
- बैंक यह भी सुनिश्चित करता है कि आप पैसा कमाने के लिए क्या काम करते हैं यानी आप किस व्यवसाय मे लगे हुए हैं। इससे बैंक को यह पता लग जाता है कि आप बैंक का loan चुका सकते हैं या नहीं।
- बैंक आपको loan देने से पहले यह भी जानकारी रखना चाहता है कि आपने पिछले कुछ समय में कितना tax pay किया है अर्थात आप टैक्स pay करते हैं या नहीं।
- अगर आप कहीं पर job करते हैं तो bank आपके job करने की जगह का address proof भी मांगता है।
- अगर आप कोई व्यवसाय चलाते हैं तो बैंक आपसे व्यवसाय चलाने का प्रमाण भी मांगता है ।
- आप चाहे कोई व्यवसाय चलाते हो या कहीं नौकरी करते हो बैंक आपसे आपकी income का प्रमाण जरूर मांगता है।
लोन के लिए कैसे अप्लाई करें ? ( bank se loan lene ke liye kya karna hoga ?)
लोन के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से अप्लाई कर सकते हैं।
1. Online Method
ऑनलाइन लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको बैंक की official website पर जाना होगा। वेबसाइट पर आपको अपने documents को upload कर देना है। अगर आप लोन के लिए eligible होंगे तो आपके पास कॉल आएगा और आपका loan amount आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा।
2. Offline Method
Offline apply करने के लिए आपको अपने आसपास की किसी भी बैंक में चले जाना है। बैंक जाने के बाद आपको आपको लोन का फॉर्म fill कर देना है और अपने documents को attach कर देना है। उसके बाद आपको फॉर्म को बैंक में सबमिट कर देना है और अगर आप लोन के लिए eligible होंगे तो आपके खाते में लोन अमाउंट को ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
For More Info Watch This :
निष्कर्ष ( Conclusion )
आज के इस लेख में हमने आपको बताया, कि bank se loan lene ke liye kya karna hoga.
अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आपको इस लेख से संबंधित कोई सवाल पूछना है तो वो भी आप हमे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते है।
FAQ :
प्रश्न1 : 20000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है ?
उत्तर :- 20000 के वेतन पर 5-6 लाख का लोन मिल सकता है।
प्रश्न2 : सबसे कम ब्याज दर पर कौन सा बैंक लोन देता है ?
उत्तर :- ऐसी कई बैंक है जो बहुत ही कम ब्याज दरों पर अपने ग्राहकों को लोन प्रदान करते हैं। जैसे भारतीय रिजर्व बैंक, महिंद्रा बैंक इत्यादि
प्रश्न3: 10000 का लोन कैसे प्राप्त करें ?
उत्तर :- बैंक द्वारा या अन्य वित्तीय संस्थाओं द्वारा 10,000 तक का लोन आसानी से प्राप्त किया जा सकता है, इस लेख में हमने बैंक से लोन लेने की प्रक्रियाओं को बताया है।
Read Also :-
- बैंक से Personal Loan लोन कैसे ले ? जरूरी डॉक्यूमेंट | Bank Se Loan Kaise Le
- 5 Best Instant personal loan apps in India
- LIC की जीवन अमर योजना क्या है ? | Jeevan Amar Yojana Policy in Hindi
- Loan के कितने प्रकार होते है ? | Type Of Loans In Hindi
- EMI Calculate कैसे करे ? | How Emi Is Calculated In Hindi
- भारत पे लोन कैसे ले ? | Bharat Pe Loan Kaise Le
- आधार कार्ड से 20000 का लोन कैसे मिलेगा ? | Aadhar Card Se Loan Kaise Le
- पैन कार्ड से लोन कैसे ले ? | Pan Card Se Loan Kaise Le
- Phone Pe loan Kaise Milta hai – फ़ोन पे से लोन कैसे ले ?
- LIC न्यू मनी Bank प्लान 820 | LIC 820 plan details in Hindi
- LIC जीवन लक्ष्य योजना -833 | LIC 833 Plan details in Hindi
- LIC न्यू एंडोमेंट योजना | Lic 814 Plan Details In Hindi
- Survival Benefit LIC का मतलब | Survival Benefits LIC Meaning In Hindi
- एलआईसी न्यू एंडोवमेंट प्लान ( 914 ) विशेषताएं | LIC 914 plan details in Hindi
- LIC Jeevan Anand In Hindi | एलआईसी जीवन आनंद प्लान 915
- Mortgage loan meaning in Hindi | मॉर्गेज लोन का मतलब क्या है ?
- Airtel Payment Bank से लोन कैसे लें ? | Airtel Payment bank se loan kaise le
- Mobile EMI On Aadhar Card | आधार कार्ड से EMI पर मोबाइल कैसे ले ऑनलाइन ?
- पर्सनल लोन क्या है, पर्सनल लोन कैसे लें ? | Personal Loan kaise le
- Yono Sbi से लोन कैसे ले ? | Yono Sbi Se Loan Kaise Le
- Bandhan Bank In Hindi , Loan Apply, Eligibility, Detailed Information