भारत पे लोन कैसे ले ? | Bharat Pe Loan Kaise Le

Bharat Pe Loan Kaise Le :- अगर आप भी अपने Startup के लिए या फिर किसी अन्य Business को शुरू करने के लिए लोन लेना चाहते हैं, तो आप Bharat Pay app से Laon ले सकते हैं।

Bharat Pe पूरी तरीके से विश्वसनीय है और आप घर बैठे कुछ ही मिनटों में ऑनलाइन loan प्राप्त कर सकते हैं।

तो आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि हम Bharat Pe Loan Kaise Le कैसे ले सकते है। तो चलिए शुरू करते हैं –


Bharat Pe क्या है Or Bharat Pe Loan Kaise Le ?

Bharat Pe भारत की एक डिजिटल फिनटेक कम्पनी है, जो लोगों को पैसे के लेन देन की सुविधा उपलब्ध कराती है।

इसके QR कोड के माध्यम से हम Online Payment भी कर सकते हैं। Bharat Pe दुकानदारों या किसी भी बिज़नेस करने वाले को लोन की सुविधा भी देता है।


Bharat Pe लोन लेने की पात्रता 

Bharat Pe लोन लेने के लिए कम से कम आपके पास एक बिज़नेस होना चाहिए। अगर आपके पास कोई बिज़नेस नही है तो आपको लोन की सुविधा नही दी जाती है। अगर आपके पास कोई भी छोटी सी दुकान है तो आप Bharat Pe ऐप का इस्तेमाल पैसों के लेन देन के लिए करें।

कम से कम एक महीने तक अगर रोज आपके QR कोड के माध्यम से पैसे आ रहे हैं तो आप बिज़नेस लोन के लिए योग्य हो जाते हैं और आपके Bharat Pe ऐप में लोन का ऑप्शन दिखने लगता है।


Bharat Pe से कितने प्रतिशत ब्याज पर लोन मिलता है ?

अगर आप Bharat Pe से loan लेना चाहते हैं, तो आपको वार्षिक ब्याज 24% देना होगा।


Bharat Pe लोन के लिए जरूरी दस्तावेज

Bharat Pe लोन लेने के लिए मुख्य रूप से ये दस्तावेज चाहिए होते हैं :-

  • आधार कार्ड की स्कैन हुई कॉपी। क्योंकि आधार कार्ड से ही आपके Address का Proof मिलता है। इसके अलावा पिता का नाम, Date Of Birth आदि के verification के लिए भी आधार कार्ड ही  मांगा जाता है।
  • पैन कार्ड की स्कैन किया हुई कॉपी।
  • बैंक Details की जरूरत पड़ती है क्योंकि इससे आपके बैंक अकाउंट की स्थिति पता चलती है।

Bharat Pe से लोन लेने की प्रक्रिया ( Bharat Pe Loan Kaise Le )

Bharat Pe से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले Bharat Pe ऐप को डाउनलोड करना है और उसे install करना है। इसके बाद register करना होता है और फिर लोन के लिए आवेदन करना होता है। रजिस्टर और आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए steps को follow करें।

  1. Bharat Pe App को download करके install करने के बाद जब आप इसे open करेंगे तो सबसे पहले आपको location, गैलरी, कैमरा, SMS, इत्यादि का permission देना पड़ेगा।
  2. उसके बाद आपको नीचे लिखे continue button पर click करके सभी permission को allow करना है।
  3. अब आपको login करना होगा। आप चाहें तो अपने WhatsApp से सीधे login कर सकते हैं या फिर अपने मोबाइल नंबर से भी कर सकते हैं।
  4. जैसे ही आप login पर क्लिक करेंगे आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। OTP डालने पर आप Bharat Pe app में login हो जाएंगे।
  5. इसके बाद नीचे लोन का option रहता है। उस पर क्लिक करने पर आपको बिज़नेस लोन का option दिख जाता है।
  6. यहां पर आप अपना पैन कार्ड नंबर और PIN Code डालकर अपनी पात्रता जांच सकते हैं कि आपको कितना लोन मिल सकता है। पिन कोड आपके दुकान वाले क्षेत्र का होना चाहिए।
  7. पात्रता जांचने के लिए आपके Bank Account का Verification किया जाता है। इसके साथ ही आपको अपने पैन कार्ड का स्कैन किया हुआ कॉपी upload करना होगा।
  8. इसी कड़ी में आपके आधार कार्ड का Digital KYC भी किया जाता है और आपको अपनी Selfie भी upload करनी पड़ती है।
  9. Selfie की प्रक्रिया होने पर आप next button पर click करेंगे तो आपको लोन का amount दिख जाता है।
  10. इस अमाउंट वाले पेज में नीचे की तरफ claim now का button रहता है, उसपर click करिए।
  11. अब आपके सामने Bharat Pe की तरफ से Terms and Condition को accept करना होगा।
  12. इसके बाद आपके पास OTP आएगा जिसे डालने के बाद आपको अपने बैंक अकाउंट को इस ऐप से लिंक करना होगा।
  13. इसके बाद आपके पास Bharat Pe की तरफ से कॉल आएगा और वो आपको लोन amount confirm करेंगे। जिसके कुछ घंटों बाद आपका लोन credit कर दिया जाएगा।

Bharat Pe से मिलने वाली लोन राशि

सामान्यतः Bharat Pe से आप दस हजार से लेकर सात लाख तक के लोन ले सकते हैं।

लेकिन ये आपके आर्थिक स्थिति पर निर्भर करता है। अगर आपके पास जमीन है या कोई सरकारी नौकरी है या फिर कोई बड़ा बिज़नेस है, तो आपको पांच लाख तक का लोन मिल सकता है।


Bharat Pe लोन लेने के नियम शर्तें

Bharat Pe से लोन लेने के लिए आपके पास खुद का कोई बिज़नेस होना चाहिए, जहां इस ऐप के माध्यम से 30 दिन तक पैसे का लेन देन हुआ हो। हर महीने की पहली तारीख को आपको लोन का repayment करना होगा। बहुत अधिक तो पांच तारीख तक का समय मिल सकता है। 5 तारीख से पहले पहले ही loan की किस्त आपको देनी होगी।

अगर आप समय से पैसे जमा कर देते हैं तो आपको ब्याज नही देना होगा। लेकिन अगर आप लेट से जमा करते हैं तो एक निश्चित राशि ब्याज के रूप में आपको देनी पड़ेगी। आप Bharat Pe से कम से कम एक महीने और ज्यादा से ज्यादा पंद्रह महीनों की समय अवधि तक का लिए लोन ले सकते हैं।


For More Info Watch This :


निष्कर्ष : 

दोस्तों, इस आर्टिकल हमने बताया कि आप Bharat Pe Loan Kaise Le सकते हैं।

आशा है, कि आपको Bharat Pe लोन लेने में कोई समस्या नही आएगी। अगर अब भी कोई समस्या आती है तो आप हमसे Comment Box में अवश्य पूछ सकते हैं।


FAQs

प्रश्न1. Bharat Pe का मालिक कौन है ?

उत्तर: Bharat Pe को अशनीर ग्रोवर और शाश्वत नकरानी ने बनाया था,
लेकिन हाल ही में अशनीर ग्रोवर को भारत पे के सीईओ ने सभी पदों से बर्खास्त कर दिया है।

प्रश्न 2. क्या Bharat Pe QR Code फ्री है ?

उत्तर : जी हां, Bharat Pe से लेन देन करते वक्त कुछ अलग से चार्ज नही लगता। इसलिए इसे फ्री कहा जा सकता है।

प्रश्न 3. Bharat Pe की शुरुआत कैसे हुई ?

उत्तर : Bharat Pe को 2018 में बनाया गया था। अशनीर ग्रोवर और शाश्वत नाकरानी ने मिलकर इस ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम को तैयार किया था।

Read Also :-

Leave a Comment