Bua Meaning In English – बुआ को इंग्लिश में क्या कहते है ?

Bua Meaning In English :- देश में ऐसे भी कई लोग हैं, जो इंग्लिश सीखने का प्रयास कर रहे हैं, इसलिए कई अलग-अलग तरह की चीजों को वह इंग्लिश में ढूंढते रहते हैं।

इंग्लिश सीखने समय हमें अक्सर इस बात पर जरूर Confusion होता है, कि सभी अलग-अलग रिश्तेदारों को इंग्लिश में क्या कहते हैं ?

जैसे हिंदी में हम अपने पापा की बहन को बुआ बुलाते हैं, लेकिन  Bua Meaning In English ? अक्सर इसकी जानकारी लोगों को नहीं होती है।

तो चलिए आज के इस लेख में हम आपको Bua Meaning In English बताएंगे और साथ ही बुआ से मिलते जुलते अन्य रिश्तो को भी अंग्रेजी में बताने का प्रयास करेंगे ?


बुआ कौन होती  है ?

सबसे पहले हम आपको यह बता दे, कि बुआ आखिर में होते कौन हैं ?

बुआ हमारे पापा की बहन को कहा जाता है। यानी कि यदि आपके पापा की कोई बहन है, तो आप उन्हें हिंदी में बुआ कहकर पुकारेंगे। अक्सर लोगों के मन में यह प्रश्न आता है, कि पिता की बहन क्या लगती है ? तो पिता की बहन को ही बुआ कहा जाता है।

इसके अलावा यदि आपके पिता के कोई चचेरे भाई हैं और उनकी भी कोई बहन है, तो आप उन्हें भी बुआ कह कर ही बुलाएंगे।

इसके साथ साथ यदि आपके पिताजी ने किसी अन्य लड़की को अपनी मुंह बोली बहन बनाया है तो आप उसे भी बुआ कह कर ही पुकारेंगे।


बुआ को इंग्लिश में क्या कहते हैं ? ( Bua Meaning In English )

अक्सर जब हम अपने रिश्तेदारों को इंग्लिश में किसी नाम से पुकारते हैं, तो हम Confuse हो जाते हैं, कि हम उन्हें क्या कह कर पुकारो। तो हम आपको यहां बता देते हैं कि हम अपनी बुआ को इंग्लिश में Aunty कह कर पुकारते हैं।

आपके मन में यह प्रश्न जरूर उठा होगा कि Aunty तो लगभग हम हर किसी औरत को बोलते हैं, लेकिन यदि हम इंग्लिश भाषा की बात करें तो केवल अपने परिवार को छोड़कर अंग्रेजी में सभी औरतों को Aunty ही बुलाया जाता है।

भारत देश में लगभग सभी रिश्तो को महत्व दिया जाता है परंतु विदेशों में ज्यादा दूर के रिश्तो का महत्व अधिक नहीं होता है जिसके कारण वहां पर लगभग सभी औरतों को Aunty कहकर ही पुकारते हैं। इसलिए बुआ को इंग्लिश में Aunty कहेंगे। Aunty को हिन्दी में आंटी पढ़ेंगे।


बुआ के पति को इंग्लिश में क्या कहते हैं ?

बुआ के पति की इंग्लिश जाने से पहले हम यह जान लेते हैं, कि बुआ के पति को हिंदी में क्या कहते हैं ?

तो बुआ के पति को हिंदी में फूफा कहा जाता है। भारत देश में लगभग सभी रिश्तो को एक अलग नाम और पहचान दी गई है, इसके कारण बुआ के पति को भी एक अलग पहचान मिली है जिसे हम फूफा कहते हैं।

अब हम जानेंगे कि बुआ के पति आने फूफा को इंग्लिश में क्या कहते हैं ?

बुआ के पति को इंग्लिश में Uncle OR Fufa कहा जाता है। इंग्लिश भाषा में लगभग सभी औरतों को Aunty और सभी आदमियों को Uncle or Fufa कह कर पुकारा जाता है।


बुआ से संबंधित रिश्तो को इंग्लिश में क्या कहते हैं ?

अब यहां बात या भी उठती है की बुआ के अन्य रिश्ते जैसे बुआ के बेटा या बेटी को हम इंग्लिश में क्या कहेंगे ?

तो हम यहां पर आपको बता देते हैं, कि भारत में बुआ के बेटा या बेटी को हम अपनी बहन और भाई कहकर ही बुलाते हैं और अंग्रेजी भाषा में भाई को Brother और बहन को Sister कहा जाता है।

इसी प्रकार बुआ की बेटा या बेटी को इंग्लिश में Cousin कहा जाता है। यदि आपको अपने बुआ के बेटा या बेटी को किसी दूसरे को Introduce करना है, तो आप उन्हें अपने Cousin बताएंगे।

इसके अलावा आप बुआ की बेटी को इंग्लिश में Cousin Sister और बुआ के बेटे को इंग्लिश में Cousin Brother भी कह सकते हैं।


बुआ का परिचय इंग्लिश में कैसे दें ?

यदि आपने यह जान लिया है, कि बुआ को इंग्लिश में Aunty कहते हैं ? तो आपके लिए अपने बुआ का परिचय इंग्लिश में देना भी काफी आसान होगा।

जब भी आप किसी दूसरे व्यक्ति से अपनी बुआ का परिचय कराते हैं, तो आप उसे हिंदी में कहते हैं कि यह मेरी बुआ है, उसी प्रकार आप इंग्लिश में कह सकते हैं, कि This Is My Aunty.


निष्कर्ष :

आज के इस लेख में हमने आपको बताया, कि Bua Meaning In English ?

उम्मीद है, कि इस लेख के माध्यम से आपको बुआ से संबंधित सभी रिश्तो की जानकारी इंग्लिश में हो पाई होगी। यदि आपको इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं।


FAQ’S:

प्रश्न 1पिता की बहन क्या लगती है ?

उत्तर - पिता की बहन हमारी बुआ लगती है।

प्रश्न 2फूफा जी और बुआ को इंग्लिश में क्या कहते हैं ?

उत्तर - फूफा जी को इंग्लिश में Uncle और बुआ को इंग्लिश में Aunty कहते हैं।

प्रश्न 3मुस्लिम में बुआ को क्या कहते हैं ? 

उत्तर - मुस्लिम में बुआ को फूफी कहते हैं।

Read Also :-

Leave a Comment