Dhani App क्या है Loan कैसे ले ? | Dhani App Se Loan Kaise Le

Dhani App Se Loan Kaise Le :- आज के समय में अक्सर लोगों को लोन की जरूरत पड़ती रहती है, इसलिए Dhani Service Limited ने Dhani App नामक वेबसाइट बनाई जहां पर लोग घर बैठे बिना कागजी कार्यवाही के आसानी से मिनटों में लोन प्राप्त कर सकते हैं।

कई लोग ऐसे हैं जिन्हें धनी एप के बारे में जानकारी नहीं है इसलिए आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे की Dhani App Se Loan Kaise Le ? और Dhani app क्या है ? यदि आप भी धनी एप से संबंधित जानकारियां पाना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़े।


धनी एप क्या है ? ( What is Dhani App ? )

Dhani Loans and services को पहले India bulls Consumer finance limited के नाम से जाना जाता था। धानी लोन, धानी सर्विसेज लिमिटेड की एक सहायक कंपनी है। धानी सर्विसेज लिमिटेड ने अपना एक पर्सनल लोन लॉन्च किया है जिससे हम धनी एप लोन के नाम से जानते हैं।

धानी ऐप के जरिए हम ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। धनी एप के द्वारा हम किसी भी कागजी कार्यवाही के बिना सरल एवं आसान तरीके से लोन लेने की सभी प्रक्रियाओं को पूरा करके तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं।

धनी एप एक गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी है, जो कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अधिकृत है। इसलिए धनी एप के द्वारा लोन लेना सुरक्षित माना जा सकता है।


Dhani app की विशेषताएं एवं लाभ ( Features and Benefits of Dhani App )

नीचे धनी एप की कुछ विशेषताएं एवं लाभ दिए गए हैं।

  1. धनी एप का उपयोग करके आप 1500000 रुपए तक का पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और कुछ ही समय में लोन की धनराशि प्राप्त कर सकते हैं।
  2. धनी एप द्वारा लोन प्राप्त करने के लिए बस आपको अपने कुछ व्यक्तिगत जानकारी साझा करनी पड़ती है ताकि धनी ऐप ग्राहक की पहचान कर पाए। पहचान करने के 3 मिनट बाद आपके खाते में लोन की धनराशि आ जाती है।
  3. धनी एक मोबाइल एप्लीकेशन होने के कारण यह हमारे स्मार्टफोन में कहीं और कभी भी संचालित किया जा सकता है। इसके कारण हम अपने लोन से संबंधित सभी प्रक्रियाओं को किसी भी समय एवं कहीं भी पूरा कर सकते हैं।
  4. धनी ऐप के माध्यम से हम केवल पर्सनल लोन ही नहीं ले सकते बल्कि इसके माध्यम से हम अपने लोन की राशि को ट्रैक कर सकते हैं साथ ही बकाया राशि का भुगतान भी कर सकते हैं।

Dhani App द्वारा पर्सनल लोन लेना क्यों बेहतर है ? ( Why you should avail Dhani Loans and Services Personal Loan ? )

  • धनी एप अपने ग्राहकों को किसी भी उद्देश्य के लिए पर्सनल लोन प्रदान करती है, जैसे – मैरिज लोन, मेडिकल लोन बिजनेस लोन, होम रिनोवेशन लोन, ट्रैवलिंग अलोन इत्यादि।
  • धनी एप यह सभी लोन बहुत ही कम ब्याज दरों पर हमें प्रदान करती है धनी एप पर ब्याज दरें99% प्रति वर्ष से शुरू होती है। यदि ग्राहकों का क्रेडिट स्कोर बहुत ही अच्छा होता है तो यह ब्याज दरें और भी कम हो जाती है।
  • धनी एप पर ग्राहकों की सभी व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक जानकारियों को गुप्त रखा जाता है और सभी आवेदन प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद उनके बैंक खातों में धनराशि का तुरंत वितरण कर दिया जाता है।
  • किसी भी आवेदक को बैंक या अन्य वित्तीय संस्थानों के पास जाने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। आवेदक जब चाहे अपने स्मार्टफोन के द्वारा लोन से संबंधित सभी प्रक्रियाएं पूरी कर सकता है।

Dhani App से पर्सनल लोन लेने के योग्यता ( Eligibility Criteria of Dhani Loans )

धनी एप द्वारा यदि आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको कुछ योग्यताओं पर खरा उतरना होगा जो कि इस प्रकार है :-

  • आवेदक की उम्र 21 वर्ष या उससे ऊपर होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास कमाई का जरिया होना चाहिए।
  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।

Dhani app से लोन लेने के लिए दस्तावेज ( Documents for Dhani Loan App )

  • आधार कार्ड या पैन कार्ड
  • पते का प्रमाण पत्र
  • बैंक का स्टेटमेंट
  • वेतन या व्यवसाय से संबंधित प्रमाण पत्र

धनी एप से लोन कैसे लें ? ( Dhani App Se Loan Kaise Le ? )

धनी एप द्वारा लोन लेने की आवेदन प्रक्रिया बहुत ही आसान है आप नीचे दिए गए चरणों को पूरा करके धनी एप से लोन प्राप्त कर सकते हैं।

  1. सर्वप्रथम आपको प्ले स्टोर पर जाकर धनी ऐप को डाउनलोड करना होगा। या आप धनी एप की अधिकारिक वेबसाइटdhani.com पर भी जा सकते हैं।
  2. अब आपको धनी एप पर खुद को रजिस्टर करना है जिसके लिए आपके पास मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होना जरूरी है।
  3. धनी एप पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको अपने बैंक अकाउंट को इस एप से लिंक करना होगा।
  4. अब आप जिस भी प्रकार का व्यक्तिगत ऋण लेना चाहते हैं उसे चुने और आवेदन पत्र को भरें।
  5. आवेदन पत्र भरते समय आपको ऋण राशि का भी चयन करना होगा। धनी एप पर आपको ₹1500000 तक का ऋण प्रदान किया जा सकता है। आवेदन पत्र में आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी भी भरनी है।
  6. सभी जानकारियां भरने के बाद आपको धनी एप में बताए गए सभी दस्तावेजों को अपलोड करना है।
  7. सभी चीजें अपलोड करने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  8. सबमिट होने के बाद आपका आवेदन रिव्यू के लिए चला जाएगा और आपके आवेदन का सत्यापन किया जाएगा।
  9. यदि आपके द्वारा अपलोड की गई जानकारियां एवं दस्तावेज पूरी तरह से सही होते हैं तो आपको मैसेज या कॉल के माध्यम से लोन राशि बता दी जाएगी और कुछ समय बाद ही आपके खाते में लोन की धनराशि भेज दी जाएगी।

For More Info Watch This :


निष्कर्ष (Conclusion)

आज के इस लेख में हमने आपको बताया, कि Dhani App Se Loan Kaise Le ?

उम्मीद है, कि इस जानकारी के माध्यम से आप धनी ऐप द्वारा व्यक्तिगत ऋण आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। यदि आपको इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।


FAQ’s

प्रश्न 1 – धनी एप लोन में कितना ब्याज लगता है ?

उत्तर - धनी एप से लोन लेने के लिए ब्याज दर 13.99% से प्रारंभ होती है।

प्रश्नधनी एप का मालिक कौन है ?

उत्तर - धनी एप का मालिक समीर गहलोत जी है।

प्रश्नधनी एप फ्रॉड है क्या ?

उत्तर - यदि आप धनी एप से सही प्रकार से लोन लेते हैं तो यह आपको सही तरीके से लोन प्रदान करती है। 
कुछ समय पहले न्यूज़ चैनल्स के द्वारा धनी एप के कई फ्रॉड मामले को सामने लाया गया था।

Read Also :-

Leave a Comment