EMI Pe Phone Kaise Le | किश्तों (EMI) पर मोबाइल फ़ोन कैसे ले?

EMI Pe Phone Kaise Le :- आज के समय में मोबाइल की जरूरत हर व्यक्ति को पड़ती है परंतु कई लोगों की मासिक आय कम होने के कारण वह मोबाइल की सभी कीमतों को एक बार में नहीं चुका पाते हैं, इसलिए ऐसे लोग कई बार एक अच्छा मोबाइल भी नहीं खरीद पाते हैं।

ऐसे व्यक्ति जो किसी वस्तु की कीमत एक बार में नहीं चुका सकते हैं उनके लिए EMI की सुविधा शुरू की गई है।

इसलिए आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि EMI Par Phone Kaise Le ? यदि आप भी अपनी कमाई होने के कारण मोबाइल नहीं खरीद पा रहे हैं तो इस लेख को जरूर पढ़ें और किस्तों पर मोबाइल खरीदें।


किस्तों पर मोबाइल लेने का क्या अर्थ है ? ( Meaning of Mobile on EMI )

कई लोग पैसों की कमी के कारण मोबाइल नहीं ले पाते हैं। इसलिए कई कंपनियां ऐसी हैं जो अपने ग्राहकों को फोन लेने के लिए लोन प्रदान करती है, इससे मोबाइल लोन भी कहा जाता है। जब आप उस लोन द्वारा मोबाइल खरीद लेते हैं तो कंपनी आपसे वह लोन किस्तों में मांगती है।

इसका अर्थ यह है, कि मोबाइल लेने के बाद आप धीरे-धीरे उस मोबाइल की राशि को चुका सकते हैं। इसे ही हम किस्तों पर मोबाइल लेना कहते हैं।


मोबाइल EMI पर कैसे लें ? ( EMI Pe Phone Kaise Le )

एमआई द्वारा मोबाइल लेने के कई विकल्प हैं, हम आपको कई विकल्पों की जानकारी देने का प्रयास करेंगे, ताकि आप आसानी से कम कागजी कार्रवाई के द्वारा मोबाइल फोन ले सके।

  1. Credit card दूसरा EMI पर मोबाइल लेना।
  2. डेबिट कार्ड द्वारा EMI पर मोबाइल लेना
  3. ऑफलाइन किस्तों पर मोबाइल लेना

क्रेडिट कार्ड द्वारा EMI पर मोबाइल कैसे ले ?

यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आपको कई अधिक दाम वाले मोबाइल आसानी से किस्तों पर मिल सकते हैं। क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके यदि आप मोबाइल खरीदते हैं, तो आपको किसने चुकाने में कई तरह की छूट भी मिलेगी।

Credit card द्वारा आप किसी स्टोर पर जाकर भी मोबाइल खरीद सकते हैं और ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी मोबाइल खरीद सकते हैं। हम यहां पर आपको ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड द्वारा मोबाइल किस्तों पर खरीदने के चरण बता रहे हैं :-

  1. सबसे पहले आप किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट या ऐमेज़ॉन पर जाएं और अपना मनपसंद मोबाइल चुने।
  2. Mobile चुनने के बाद भुगतान के लिए आगे बढ़े।
  3. जैसे ही आप भुगतान के लिए आगे बढ़ते हैं सबसे पहले आपका एड्रेस पूछा जाएगा वहां पर आप अपना एड्रेस सही सही भरे।
  4. इसके बाद आप अपना Payment Method चुने। Payment Method में आपको EMI विकल्प का चयन करना है।
  5. EMI विकल्प चुनने के बाद क्रेडिट कार्ड का विकल्प चयन करें और आपके पास जिस भी कंपनी या बैंक का क्रेडिट कार्ड है उसका नाम सिलेक्ट करें।
  6. इसके बाद आप कितने महीनों में मोबाइल की किस्त चुका सकते हैं वह अवधि का चयन करें।
  7. जैसे ही आप अवधि का चयन करते हैं आपके सामने किस्तों की राशि आ जाएगी जो कि आपको हर महीने चुकानी होगी। साथ ही आपको ब्याज दर भी बता दी जाएगी। अपनी सुविधानुसार आप किस्तों का चयन करके पेमेंट कर सकते हैं।
  8. आप जिस भी किस्तों का चयन करते हैं वह किस आपके अकाउंट से हर महीने अपने आप काट ली जाएगी और मोबाइल का लोन पूरा होता जाएगा।

डेबिट कार्ड द्वारा मोबाइल किस्तों पर कैसे ले ?

डेबिट कार्ड द्वारा भी मोबाइल किस्तों पर लेना बहुत ही आसान है। कई लोगों के पास क्रेडिट कार्ड अक्सर उपलब्ध नहीं होता है लेकिन लोगों के पास डेबिट कार्ड जरूर उपलब्ध होता है।

जिस तरह से हमने आपको क्रेडिट कार्ड मोबाइल लेने का तरीका बताया है उसी प्रकार आप डेबिट कार्ड द्वारा भी मोबाइल किस्तों पर ले सकते हैं।

डेबिट कार्ड द्वारा मोबाइल किस्तों पर लेने के लिए आपको EMI का विकल्प चुनने के बाद डेबिट कार्ड का विकल्प चुना है और आपने जिस भी कंपनियां बैंक से डेबिट कार्ड लिया हुआ है उसका नाम डालना है। इसके बाद की सारी प्रक्रियाएं क्रेडिट कार्ड द्वारा मोबाइल लेने के जैसी ही होंगी।


ऑफलाइन EMI पर मोबाइल कैसे ले ? ( Online EMI Pe Phone Kaise Le )

ऑफलाइन भी किस्तों पर मोबाइल लेना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप से पहले किसी एक स्टोर का चयन करें जहां से आप मोबाइल खरीदना चाहते हैं।

  1. स्टोर पर जाएं और अपना मनपसंद मोबाइल का चयन करें।
  2. मोबाइल चयन करने के बाद अब आप मोबाइल की राशि का भुगतान करते समय EMI का विकल्प चयन करें।
  3. मोबाइल स्टोर के द्वारा आपको EMI से संबंधित सभी जानकारियां जैसे धनराशि, ब्याज, ऋण चुकाने की अवधि इत्यादि के बारे में बता दिया जाएगा।
  4. अब आपको स्टोर को अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड की जानकारियां देनी होंगी जिसके हर महीने आपके खाते से किस्तों की राशि स्टोर को मिल पाए।
  5. स्टोर से मोबाइल लेने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी जैसे आधार कार्ड, फोटो बैंक, पासबुक इत्यादि।

For More Info Watch This :


निष्कर्ष (Conclusion)

आज के इस लेख में हमने आपको बताया, कि EMI Pe Phone Kaise Le ?

उम्मीद है, कि आप इस जानकारी के द्वारा आसानी से मोबाइल किस्टो पर ले पाएंगे। यदि आपको इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके प्रश्न पूछ सकते हैं।


FAQ :

प्रश्न 1क्या मैं क्रेडिट कार्ड के EMI पर फोन खरीद सकता हूं ?

उत्तर - हां आप क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करके EMI पर फोन खरीद सकते हैं इसकी जानकारी विस्तार पूर्वक हमने इस लेख में बताई है।

प्रश्न 2फ्लिपकार्ट में नो कॉस्ट EMI क्या है ?

उत्तर - फ्लिपकार्ट में नो कॉस्ट EMI का अर्थ है कि बिना ब्याज दिए आप किस्तों पर कोई भी सामान खरीद सकते हैं। 
लेकिन इसके लिए आपके पास फ्लिपकार्ट द्वारा तय किए गए बैंकों या कंपनियों के क्रेडिट या डेबिट कार्ड होने आवश्यक हैं।

प्रश्न 3डेबिट कार्ड से फोन को फाइनेंस कैसे करें ?

उत्तर - डेबिट कार्ड से आप आसानी से फोन को फाइनेंस कर सकते हैं। आप डेबिट कार्ड द्वारा किस्तों पर मोबाइल खरीद सकते हैं। 
इससे संबंधित पूरी जानकारी हमने इस लेख में बताई है।

Read Also :-

Leave a Comment