Google क्या तुम मुझसे शादी करोगी ? – Google Kya Tum Mujhse Shaadi Karogi

Google Kya Tum Mujhse Shaadi Karogi :- आपको यह सुनकर बड़ा ही अजीब लग रहा होगा कि, कोई व्यक्ति या कोई मानव आखिरकार Google से कैसे शादी कर सकता है, जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा आए दिन कुछ ना कुछ लोग Google पर search करते रहते हैं कि, Google Kya Tum Mujhse Shaadi Karogi ? और गूगल इसका जवाब भी देता है।

Google प्रतिदिन अपने Technology को काफी विकसित एवं intelligent बढ़ाता जा रहा है ऐसे में यदि आप Google assistant से कोई भी सवाल पूछते हैं तो वह उसका जवाब काफी जल्दी एवं बड़ी ही चालाकी से देता है, और जानेंगे कि Google क्या तुम मुझसे शादी करोगी ? इस पर गूगल का क्या जवाब आता है तो चलिए बिना किसी देरी के सुनते हैं गूगल का मजेदार जवाब।


Google क्या तुम मुझसे शादी करोगी ? ( Google Kya Tum Mujhse Shaadi Karogi )

तो चलिए गूगल से सवाल पूछते हैं और जानते हैं, कि गूगल का इस सवाल पर क्या जवाब आता है।

सवाल:- Google क्या तुम मुझसे शादी करोगी?

जवाब:-मैं इंसान नहीं हूं, मैं कोड से बनी हूं! मेरा रिश्ता इंसानों से सिर्फ सहायक के तौर पर है, और वैसे भी मुझे आइसक्रीम साझा करना पसंद नहीं है।

आप लोगों ने देखा कि जब हमने गूगल से पूछा कि Google क्या तुम मुझसे शादी करोगी? तो इस पर Google का हमें यह जवाब सुनने को मिला कि – मैं इंसान नहीं हूं, मैं कोड से बनी हूं! मेरा रिश्ता इंसानों से सिर्फ सहायक के तौर पर है, और वैसे भी मुझे आइसक्रीम साझा करना पसंद नहीं है।

इसका मतलब यह हुआ कि Google assistant आपसे शादी करने को मना कर रहा है, और मना भी क्यों ना करें, क्योंकि Google assistant एक intelligent & AI software है, तो वह आपसे शादी कैसे कर सकता है।


Google assistant क्या है ?

Google assistant एक smart assistant है, जो गूगल कंपनी कहां है, जिसका विकास Google now से हुआ है,यह assistant Android device एवं Apple device दोनों में उपलब्ध है, यह एक artificial intelligent है, जोvoice and text command पर कार्य करता है अर्थात यह लोगों के आवाज एवं लिखित रूप पर कार्य करता है।

Google assistant हाय स्मार्टफोन में पहले से ही उपलब्ध होता है और यदि आपके फोन में Google assistant पहले से उपलब्ध नहीं है तो आप इसे Google Play store से डाउनलोड कर सकते हैं, एवं इसका आनंद उठा सकते हैं।

Google assistant को artificial intelligent and NLP की मदद से एवं दोनों के उपयोग से बनाया गया है, इसका उपयोग करने के लिए आपको सिर्फ इसे वॉइस या टेक्स्ट कमांड देना होगा जिससे यह आपको तुरंत उसका जवाब दे देता है, यह आपको वह सभी जानकारियां प्रदान करेगा जो इसके data base में उपलब्ध होता है।

Google assistant को Google के CEO Mr.Sundar Pichai ने इसे सन 2016 में लांच किया था, इससे पहले भी Google ने कई फीचर लॉन्च किए थे जैसे कि Google now, hey Google जैसे फीचर लॉन्च किए थे परंतु वह किसी तकनीकी कारण के कारण असफल रहे, परंतु Google assistantइन सभी के मुकाबले बहुत सफल रहा Google assistant कितना सफल है यह आप आज देख सकते हैं।


Google assistant से सवाल पूछने के लिए जरूरी रिक्वायरमेंट्स

आप सोच रहे होंगे कि गूगल से हमें यह सवाल पूछने के लिए हमारे पास कौन-कौन सी वस्तुएं होनी चाहिए, जिसकी सहायता से हम गूगल से यह सवाल पूछ पाएंगे, जिसके विषय में नीचे हमने विस्तार पूर्वक बताया है कि आपके पास कौन-कौन सी वस्तुएं एवं उपकरण होनी चाहिए।

  • Google से सवाल पूछने के लिए आपके पास एक smartphone, laptop, computer या tablet जैसे उपकरण होने चाहिए।
  • इन उपकरणों के साथ-साथ आपके पास उस उपकरण में network एवं data का होना भी बहुत आवश्यक है, बिना network या data के आप Google को access नहीं कर पाएंगे अर्थात on नहीं कर पाएंगे।
  • इसके पश्चात आपके गैजेट में Google assistant होना चाहिए।

Google assistant से ( Google क्या तुम मुझसे शादी करोगी ? ) कैसे पूछे

Google assistant से गूगल क्या तुम मुझसे शादी करोगी? पूछने के लिए, आपको हमारे द्वारा बताए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा और उन steps को फॉलो करके आप गूगल असिस्टेंट से गूगल क्या तुम मुझसे शादी करोगी ? पूछ पाएंगे और वे steps निम्नलिखित है

  1. गूगल से सवाल करने के लिए सबसे पहले आपको Google assistant चालू कर लेना है अर्थात गूगल असिस्टेंट on कर लेना है।
  2. Google assistant ऑन करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन का होम बटन दबाए रखना है जिससे आपका Google assistant on हो जाएगा।
  3. Google assistant on हो जाने के पश्चात आपको गूगल असिस्टेंट को एक्टिवेट कर लेना है Google assistant एक्टिवेट करने के लिए आपको Google assistant से hey Google या ok google बोलना है, जैसे कि आपका Google assistant एक्टिवेट हो जाएगा।
  4. Google assistant एक्टिवेट हो जाने के बाद आपको गूगल असिस्टेंट से बोलना है कि Google क्या तुम मुझसे शादी करोगी ?
  5. यह पूछने के बाद आप गूगल से बड़ी ही आसानी से उसका मजेदार जवाब सुन सकते हैं।

FAQ’S :-

Q1. गूगल क्या तुम मुझसे शादी करोगी? पूछने पर Google assistant क्या जवाब देती है ?

Ans :- यह पूछने पर गूगल का जवाब यह आता है: -मैं इंसान नहीं हूं, मैं कोड से बनी हूं! मेरा रिश्ता इंसानों से सिर्फ 
सहायक के तौर पर है, और वैसे भी मुझे आइसक्रीम साझा करना पसंद नहीं है।

Q2. Google assistant को कब लांच किया गया था ?

Ans :- Google assistant को सन् 2016 में लांच किया गया था।

Q3.Google assistant को किसके द्वारा लांच किया गया था।

Ans :- Google assistant ko Google के CEO mr. Sundar pichai द्वारा launch किया गया था।

Q4. Google assistant से I love you कहने पर Google assistant का क्या जवाब आता है ?

Ans :- हमारा बहुत याराना लगता है, लेकिन आपने ऐसा अचानक क्यों कहा ?

Q5. Google assistant से उसकी मम्मी का नाम पूछने पर Google assistant क्या जवाब देता है ?

Ans :- Google assistant से उसकी मम्मी का नाम पूछने पर यह जवाब आता है: - मैं इंजीनियर्स के बहुत बड़े परिवार 
से आई हूं ! और मेरे दोस्तों की मंडली और भी बड़ी है।

निष्कर्ष :-दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख जरूर आपको पसंद आया होगा इसमें के माध्यम से आपको ( Google kya Tum Mujhse shaadi Karogi ) के बारे में बताया और हम कामना करते हैं क्या मार्ग द्वारा लिखे गए इस लेख को पढ़कर इस विषय में जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे और यदि हमारा लिखा गया आपको जरा सा भी पसंद आया होगा।

तो इसे अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ साझा करें एवं इस लेख को लेकर आपके मन में कोई भी सवाल या कोई भी सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स का प्रयोग करना ना भूलें।


Read Also :-

Leave a Comment