मेरी मम्मी का नाम क्या है ? – Google Meri Mummy Ka Naam Kya Hai

Google Meri Mummy Ka Naam Kya Hai :- यदि आप भी Google से पूछते हैं, कि Google Meri Mummy Ka Naam Kya Hai तो वह आपको आपकी मम्मी का नाम ना बता कर सर्च रिजल्ट पर ले कर चला जाता है, और Google assistant आपको आपकी मम्मी का नाम नहीं बताता है, तो ऐसे में चिंता करने की कोई बात नहीं है।

क्योंकि आज के इस लेख में हम इसी विषय पर चर्चा करने वाले हैं, कि आप Google assistant से अपनी mummy का नाम कैसे बुलवा सकते हैं, और यदि आप ( गूगल मेरी मम्मी का क्या नाम है ? ) के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा लिखे गए इसलिए को अंत तक अवश्य पढ़ें।


गूगल मेरी मम्मी का नाम क्या है ? ( Google meri mummy ka kya naam hai )

गूगल से अपनी मम्मी का नाम पूछने के लिए आप गूगल असिस्टेंट को ओके गूगल बोलो या फिर अपने मोबाइल के होम बटन को कुछ देर के लिए प्रेस करके रखो। इसके बाद गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट हो जाएगा और आप उससे पूछ सकते हैं कि मेरी मम्मी का नाम बताओ? 

यदि आपके फोन में गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट होगा और आपने गूगल असिस्टेंट में अपने मम्मी का नाम सेट किया होगा तो आपको इसका जवाब जरूर मिलेगा। यदि आपने अपने मम्मी का नाम सेट नहीं किया होगा तो सबसे पहले आप इसे सेट करें और इसके लिए नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें।


Google से अपनी मम्मी का नाम पूछने के लिए रिक्वायरमेंट्स

गूगल से अपनी मम्मी का नाम पूछने के लिए आपके पास हमारे द्वारा नीचे बताया जाए रिक्वायरमेंट्स का होना आवश्यक है-

  • आपके पास एक स्मार्टफोन, लैपटॉप या कंप्यूटर का होना आवश्यक है।
  • स्मार्टफोन के साथ-साथ स्मार्टफोन या कंप्यूटर या अन्य किसी उपकरण में नेटवर्क एवं डाटा होना भी आवश्यक है बिना स्मार्टफोन नेटवर्क के आप गूगल से मम्मी का नाम नहीं पूछ सकते हैं।
  • आपके स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट का होना भी आवश्यक है।

गूगल से अपनी मम्मी का नाम कैसे पूछे ?

Google से अपनी मम्मी का नाम पूछने के लिए हमारे द्वरा बताये गये स्टेप को फॉलो करके पता कर सकते है, आइये जानते है कैसे ?

  • सबसे पहले आपको गूगल असिस्टेंट चालू कर लेना है।
  • Google assistant on करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन के होम बटन को press करके रखना है।
  • जब आप होम बटन दबाएं रखेंगे तब आपका Google assistant on हो जाएगा।
  • Google assistant on हो जाने के बाद आपको असिस्टेंट से ओके गूगल या ही google बोलकर Google assistant को activate कर लेना है।
  • Google assistant activate कर लेने के बाद आपको असिस्टेंट से कहना है कि- गूगल मेरी मम्मी का क्या नाम है?
  • यह सवाल पूछने के पश्चात गूगल आपको आपकी मां का नाम बता देगा।
  • गूगल आप को आप की माता का नाम तब भी बताएगा जब आपने गूगल को अपनी माता का नाम बताया होगा अर्थात गूगल में सेट किया होगा।
  • यदि आपने गूगल में अपनी माता का नाम सेट नहीं किया होगा तो गूगल कोई रिप्लाई नहीं करेगा।

Google assistant में अपनी मां का नाम कैसे सेट करें ?

Google assistantमें अपनी मां का नाम add करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़ें जिससे कि आप भी Google assistant में अपनी मां का नाम सेट कर पाए।

  • सबसे पहले आपको गूगल असिस्टेंट चालू कर लेना है।
  • Google assistant on करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन के होम बटन को press करके रखना है।
  • जब आप होम बटन दबाएं रखेंगे तब आपका Google assistant on हो जाएगा।
  • Google assistant on हो जाने के बाद आपको असिस्टेंट से ओके गूगल या ही google बोलकर Google assistant को activate कर लेना है।
  • Google assistant activate कर लेने के बाद आपको असिस्टेंट से कहना है कि- गूगल मेरी मम्मी का क्या नाम है?
  • तो असिस्टेंट कोई reply नहीं करेगा यदि आपने पहले से अपनी माता का नाम सेट नहीं किया है।
  • Google assistant में अपनी माता का नाम है ऐड करने के लिए आपको असिस्टेंट से कहना होगा कि – गूगल मेरी मां का नाम add करो।
  • यह बोलने के बाद गूगल आप के माता का नाम पूछेगी तो आपको अपनी माता का नाम बता देना है।
  • इतना करने के बाद आप के माता का नाम Google assistant में set हो जाएगा और आप जब भी अपनी माता का नाम पूछेंगे तो वह आप के माता का नाम बताएगा।

निष्कर्ष :-

हम उम्मीद करते हैं की, हमारे द्वारा बताई गई ( Google meri mummy ka kya naam hai ? ) यह जानकारी अवश्य आपके कारगर साबित हुई होगी।

यदि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख पसंद हो तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ अवश्य साझा करें और यदि आपके मन में इस लेख को लेकर कोई भी सवाल या सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स का प्रयोग करना ना भूलें।


FAQ’S :-

Q1. गूगल मेरे पापा का क्या नाम है ?

Ans :- गूगल से अपने पापा का नाम बुलवाने के लिए आपको सबसे पहले गूगल को अपने पापा का नाम बताना होगा।

Q2. गूगल आप की मां का नाम क्यों नहीं बता पाता  है ?

Ans :- क्योंकि गूगल को आप के मां का नाम नहीं पता होता है, वह आपको  मां नाम तभी बताएगा जब आपने सेट किया हुआ हो।

Q3. गूगल से अपनी मां का नाम कैसे पूछे ?

Ans :- गूगल से अपनी मां का नाम पूछने के लिए आपको गूगल से कहना होगा -गूगल मेरी मां का नाम बताओ।

Read Also :-

Leave a Comment