Hanuman Chalisa PDF in Hindi – हनुमान चालीसा PDF डाऊनलोड

Hanuman Chalisa PDF in Hindi – इस लेख में हम आपको हनुमान चालीसा का पीडीएफ प्रदान करने वाले हैं, अगर आप भी हनुमान चालीसा को पढ़ना चाहते हैं और हनुमान चालीसा के पीडीएफ हिंदी में डाउनलोड करना चाहते हैं, तो हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहे तो चलिए शुरू करते हैं।


Hanuman Chalisa PDF Download In Hindi – हनुमान चालीसा पीडीऍफ़

हनुमान चालीसा के PDF को डाउनलोड करने के लिए, आपको नीचे में एक Link मिलेगा उस Link पर क्लिक करते ही आप के डिवाइस में हनुमान चालीसा का PDF download हो जाएगा।

 ⬇️


जय श्री हनुमान चालीसा पाठ दोहा

श्रीगुरु चरन सरोज रज, निज मनु मुकुरु सुधारि।

बरनऊं रघुबर बिमल जसु, जो दायकु फल चारि।।

बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौं पवन-कुमार।

बल बुद्धि बिद्या देहु मोहिं, हरहु कलेस बिकार।।

llजय श्री हनुमान चालीसा पाठ चौपाई हिंदी में ll

जय हनुमान ज्ञान गुन सागर

जय कपीस तिहुँ लोक उजागर॥1॥

राम दूत अतुलित बल धामा

अंजनि पुत्र पवनसुत नामा॥2॥

महाबीर बिक्रम बजरंगी

कुमति निवार सुमति के संगी॥3॥

कंचन बरन बिराज सुबेसा

कानन कुंडल कुँचित केसा॥4॥

हाथ बज्र अरु ध्वजा बिराजे

काँधे मूँज जनेऊ साजे॥5॥

शंकर सुवन केसरी नंदन

तेज प्रताप महा जगवंदन॥6॥

विद्यावान गुनी अति चातुर

राम काज करिबे को आतुर॥7॥

प्रभु चरित्र सुनिबे को रसिया

राम लखन सीता मनबसिया॥8॥

सूक्ष्म रूप धरि सियहि दिखावा

विकट रूप धरि लंक जरावा॥9॥

भीम रूप धरि असुर सँहारे

रामचंद्र के काज सवाँरे॥10॥

लाय सजीवन लखन जियाए

श्री रघुबीर हरषि उर लाए॥11॥

रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई

तुम मम प्रिय भरत-हि सम भाई॥12॥

सहस बदन तुम्हरो जस गावै

अस कहि श्रीपति कंठ लगावै॥13॥

सनकादिक ब्रह्मादि मुनीसा

नारद सारद सहित अहीसा॥14॥

जम कुबेर दिगपाल जहाँ ते

कवि कोविद कहि सके कहाँ ते॥15॥

तुम उपकार सुग्रीवहि कीन्हा

राम मिलाय राज पद दीन्हा॥16॥

तुम्हरो मंत्र बिभीषण माना

लंकेश्वर भये सब जग जाना॥17॥

जुग सहस्त्र जोजन पर भानू

लिल्यो ताहि मधुर फ़ल जानू॥18॥

प्रभु मुद्रिका मेलि मुख माही

जलधि लाँघि गए अचरज नाही॥19॥

दुर्गम काज जगत के जेते

सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते॥20॥

राम दुआरे तुम रखवारे

होत ना आज्ञा बिनु पैसारे॥21॥

सब सुख लहैं तुम्हारी सरना

तुम रक्षक काहु को डरना॥22॥

आपन तेज सम्हारो आपै

तीनों लोक हाँक तै कापै॥23॥

भूत पिशाच निकट नहि आवै

महावीर जब नाम सुनावै॥24॥

नासै रोग हरे सब पीरा

जपत निरंतर हनुमत बीरा॥25॥

संकट तै हनुमान छुडावै

मन क्रम वचन ध्यान जो लावै॥26॥

सब पर राम तपस्वी राजा

तिनके काज सकल तुम साजा॥27॥

और मनोरथ जो कोई लावै

सोई अमित जीवन फल पावै॥28॥

चारों जुग परताप तुम्हारा

है परसिद्ध जगत उजियारा॥29॥

साधु संत के तुम रखवारे

असुर निकंदन राम दुलारे॥30॥

अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता

अस बर दीन जानकी माता॥31॥

राम रसायन तुम्हरे पासा

सदा रहो रघुपति के दासा॥32॥

तुम्हरे भजन राम को पावै

जनम जनम के दुख बिसरावै॥33॥

अंतकाल रघुवरपुर जाई

जहाँ जन्म हरिभक्त कहाई॥34॥

और देवता चित्त ना धरई

हनुमत सेई सर्व सुख करई॥35॥

संकट कटै मिटै सब पीरा

जो सुमिरै हनुमत बलबीरा॥36॥

जै जै जै हनुमान गुसाईँ

कृपा करहु गुरु देव की नाई॥37॥

जो सत बार पाठ कर कोई

छूटहि बंदि महा सुख होई॥38॥

जो यह पढ़े हनुमान चालीसा

होय सिद्ध साखी गौरीसा॥39॥

तुलसीदास सदा हरि चेरा

कीजै नाथ हृदय मह डेरा॥40॥

दोहा

पवन तनय संकट हरन, मंगल मूरति रूप।

राम लखन सीता सहित, हृदय बसहु सुर भूप॥


हनुमान चालीसा क्या है ?

हम आपके जानकारी के लिए बता दें, कि हनुमान चालीसा सनातन धर्म का एक प्रसिद्ध भजन है, जिसका उपयोग पूजा-पाठ के दौरान किया जाता है। हनुमान चालीसा को तुलसीदास जी ने लिखा है, आप सभी को अच्छे से मालूम होगा कि तुलसीदास जी का सबसे प्रसिद्ध रचना राम चरित्र मानस है।

मगर क्या आपको मालूम है, कि तुलसीदास जी का दूसरा सबसे प्रसिद्ध रचना हनुमान चालीसा है, जो कि काफी प्रसिद्ध है। हनुमान चालीसा को अलग-अलग कई सारे भाषाओं में भी ट्रांसलेट किया गया है।


रोज हनुमान चालीसा पढ़ने के फायदे

ऊपर हमने Hanuman Chalisa PDF in Hindi के बारे में जाना, अब हम के बारे में जानते है। हनुमान चालीसा को पढ़ने के बहुत से फायदे हैं और उन सभी फायदों को हमने नीचे में स्टेप बाय स्टेप करके लिखा है, तो आप उन्हें ध्यान से पढ़ें और समझे।

  • श्रद्धा भाव से हनुमान चालीसा का पाठ करने पर अस्ट सिद्धि और नव निधि की प्राप्ति होती है।
  • आपके बुद्धि और ज्ञान में वृद्धि होती है, और आपके अंदर के सकारात्मक ऊर्जाओं का विकास होता है।
  • श्रद्धा भाव से हनुमान चालीसा का पाठ करने पर हमें हमारे मन के ऊपर नियंत्रण होता है।
  • हनुमान चालीसा का पाठ करने पर आपके अंदर के आत्मबल में बढ़ोतरी होती है, और आपके अंदर के नकारात्मक ऊर्जाएं नष्ट हो जाती है।
  • हनुमान चालीसा का पाठ करने पर भूत पिचास आपके निकट नहीं आते हैं।
  • हनुमान चालीसा का पाठ करने पर आपके ऊपर नकारात्मक ऊर्जाए हावी नहीं होती है।

हनुमान चालीसा कैसे पढ़ा जाता है ?

हनुमान चालीसा आप कैसे भी पढ़ सकते हैं, मगर ज्यादा बेहतर रहेगा कि जब आप पूरी तरह से शुद्ध हो तभी हनुमान चालीसा का पाठ करें। वैसे तो हनुमान चालीसा का पाठ करने का शुभ दिन मंगलवार को माना जाता है।

क्योंकि ऐसा माना जाता है, कि मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन होता है।  हनुमान चालीसा का पाठ करने का तरीका हमने नीचे में स्टेप बाई स्टेप करके लिखा है तो आप उसे ध्यान से पढ़े और समझे।

Step 1. अगर आप हनुमान चालीसा का पाठ पहला पहला बार कर रहे हैं, तो आप मंगलवार के दिन से शुरुआत करें।

Step 2. फिर सुबह सुबह स्नान कर के साफ सुथरा कपड़ा पहने ।

Step 3. और अब अपने घर के पूजा वाले स्थान पर एक हनुमानजी की प्रतिमा या फिर तसवीर स्थापित करे।

Lord Hanuman Photo

Step 4. ये सभी करने के बाद आसन पलहस्थी मार कर आराम से बैठे।

Step 5. फिर हनुमान जी की आराधना करें और नमस्कार करे।

Step 6. अब आप हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए तैयार है, अब आप श्रद्धा और अन्तर मन मे हनुमान चालीसा पढ़े।

तो दोस्तों कुछ इस प्रकार से आप हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं।


FAQ,S:-

Q1. हनुमान चालीसा 1 दिन में कितनी बार पढ़ना चाहिए ?

Ans. अगर आप श्रद्धा भाव से दिन में एक बार भी हनुमान चालीसा पढ़ते हैं, तो वह बहुत है। अगर आपका मन में छल कपट है और आप 
दिन में कितनी बार भी हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो वह किसी काम का नहीं है।

Q2. हनुमान चालीसा पढ़ते समय क्या नहीं करना चाहिए ?

Ans. वैसे तो बहुत से कार्य हैं, जो कि हनुमान चालीसा पढ़ते समय नहीं करना चाहिए, मगर आप सरल शब्दों में समझ जाएगी, हनुमान 
चालीसा करते समय आप अपने मन को बिल्कुल शांत रखें और मन को एकत्रित करके तब हनुमान चालीसा का पाठ करें।

Q3. हनुमान जी खुश होने पर क्या संकेत देते हैं ?

Ans. जब हनुमान जी आप पर खुश होंगे, तो आपके साथ सारा चीज अच्छा होने लगेगा, आपका बिगड़ा हुआ काम भी अच्छा होने लगेगा, 
यह ही मुख्य संकेत है हनुमान जी के खुश होने का।

Q4. हनुमान जी का गुप्त मंत्र कौन सा है ?

Ans. हनुमान जी का मुख्य मंत्र " मनोजवं मारुततुल्यवेगं, जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्। वातात्मजं वानरयूथमुख्यं, श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये॥ " है।

Q5. हनुमान जी का सबसे शक्तिशाली मंत्र कौन सा है ?

Ans. हनुमान जी का सबसे शक्तिशाली मंत्र " मनोजवं मारुततुल्यवेगं, जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्। वातात्मजं वानरयूथमुख्यं, 
श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये॥ " है।

[ अंतिम शब्द ]

Guy’s उम्मीद करता हूं, कि आपको मेरा यह लेख Hanuman Chalisa PDF in Hindi बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद  से जान चुके होंगे, की Hanuman Chalisa का PDF Free में कैसे download किया जाएगा।

अगर आपको इस लेख में कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत होती है, तो आप हमारे दिए गए comment box में जरूर मैसेज करें, हम आपके समस्याओं का हल करने की कोशिश अवश्य करेंगे, धन्यवाद।


Read Also :-

Leave a Comment