LIC की जीवन अमर योजना क्या है ? | Jeevan Amar Yojana Policy in Hindi

Jeevan Amar Yojana Policy in Hindi :- देश में लगभग सभी लोग अपना जीवन बीमा जरूर कराते हैं, ताकि उनके मृत्यु के बाद उनके प्रियजनों का भविष्य सुरक्षित रह सके।

इसके लिए कई कंपनियां अपने ग्राहकों को अलग-अलग तरह की जीवन बीमा योजना से अवगत कराती रहती है, ताकि उनके ग्राहकों को एक अच्छी पॉलिसी मिल पाए।

आज हम आपको ऐसे ही एक बीमा पॉलिसी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसका नाम है – जीवन अमर योजना पॉलिसी।

आज के इस लेख में हम आपको Jeevan Amar Yojana Policy in Hindi के बारे में जानकारी देंगे। इस पॉलिसी के बारे में जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।


जीवन अमर योजना क्या है ? ( Jeevan Amar Yojana Policy in Hindi )

LIC जीवन अमर योजना एक जीवन सुरक्षा योजना है, जिससे जरूरत के समय में पॉलिसी धारक के परिवार को आर्थिक रूप से सहायता करने के लिए बनाया गया है। यह एक गैर लाभकारी, गैर लिंक्ड, ऑफलाइन टीम इंश्योरेंस योजना है।


जीवन अमर योजना की मुख्य विशेषताएं ( Key features of gym one Amar Yojana )

  • पॉलिसी धारक जीवन अमर पॉलिसी योजना के द्वारा दो मृत्यु लाभ विकल्पों में से चुन सकता है।
  • सम एश्योर्ड का स्तर – पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर भुगतान की जाने वाली बीमा राशि पूरे पॉलिसी कार्यकाल के दौरान बरकरार रहती है।
  • बीमा राशि बढ़ाना- इस विकल्प के तहत बीमा देय राशि 5 वर्षों के लिए एक समान रहती है और छठे वर्ष से राशि में 10% की वृद्धि अगले 15वें वर्ष तक की जाती है।
  • इस पॉलिसी के तहत महिला पॉलिसी धारको को विशेष प्रीमियम दर प्रदान किया जाता है।
  • पॉलिसी धारक अलग-अलग प्रकार की प्रीमियम दर भुगतान को चुन सकते हैं। जैसे – Single, Regular, Limited
  • सिंगल प्रीमियम में आपको केवल एक प्रीमियम का भुगतान करना होता है और आप एक प्रीमियम का भुगतान करके पूरी पॉलिसी कवर का लाभ उठा सकते हैं।
  • रेगुलर प्रीमियम में आपको हर साल कुछ राशि का भुगतान करना होता है, जब तक कि आपका पॉलिसी परिपक्व ना हो जाए।
  • पॉलिसी धारक को मृत्यु लाभ भुगतान दो विकल्पों द्वारा किश्तों में या एकमुश्त भुगतान करके लाभ उठा सकते हैं।
  • इस योजना के तहत पॉलिसी धारक को प्रीमियम दरों में दो श्रेणियाँ प्राप्त होती हैं। जैसे – धूम्रपान करने वाले की दरें और धूम्रपान न करने वाले की दरें।
  • पॉलिसी धारक इस योजना के अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करके LIC accident benefit rider चुनकर अपने पूरे कवरेज को बढ़ा सकते हैं।

जीवन अमर योजना के लाभ  ( Benefits of Jeevan Amar Yojana )

  • जीवन अमर योजना के तहत अगर किसी पॉलिसी धारक के मृत्यु हो जाती है तो पॉलिसी धारक के द्वारा बनाए गए Nominee को सभी बीमा रकम प्राप्त हो जाता है।
  • यह योजना पॉलिसी की एकमुश्त राशि देने के बजाय किश्तों में भी मृत्यु लाभ प्राप्त करने की अनुमति प्रदान करती है।
  • यदि पॉलिसी धारक की पॉलिसी परिपक्व हो चुकी है और पॉलिसी धारक जीवित है तो उसे इस पॉलिसी का लाभ प्राप्त नहीं होता है।
  • इस योजना में महिलाओं को प्रीमियम भुगतान पर 20% तक की छूट प्रदान की जाती है।

जीवन अमर योजना के लिए योग्यता ( Eligibility criteria of Jeevan Amar Yojana )

पॉलिसी धारक को जीवन अमर योजना पॉलिसी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए मापदंडों को पूरा करना होगा

  1. पॉलिसी धारक की उम्र : जीवन अमर योजना में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए। इस योजना का लाभ लेने के लिए परिपक्वता पर अधिकतम आयु 80 वर्ष निश्चित की गई है।
  2. सुनिश्चित राशि : इस योजना के लिए न्यूनतम सुनिश्चित राशि ₹2500000 है और अधिकतम बीमा राशि के लिए कोई सीमा नहीं रखी गई है।
  3. बीमा कार्यकाल: जीवन अमर योजना के लिए न्यूनतम कार्यकाल 10 वर्ष एवं अधिकतम कार्यकाल 40 वर्ष का है।
  4. प्रीमियम भुगतान के विकल्प :
    रेगुलर प्रीमियम – पॉलिसी अवधि के समान
    लिमिटेड प्रीमियम – पॉलिसी अवधि -10
    सिंगल प्रीमियम – सिंगल भुगतान
  5. न्यूनतम प्रीमियम के भुगतान : यदि आप रेगुलर प्रीमियम द्वारा भुगतान कर रहे हैं तो आपको ₹3000 का भुगतान करना होगा। यदि आप अपनी सिंगल प्रीमियम के द्वारा भुगतान करते हैं तो ₹30000 का भुगतान करना होगा।

जीवन अमर योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • पहचान के लिए : आधार कार्ड, पैन कार्ड
  • पता प्रमाण के लिए : पानी का बिल, बिजली बिल और बैंक पास बुक
  • आय प्रमाण के लिए : बैंक पास बुक, IT return.
  • जीवन अमर योजना के लिए आपको आपके कुछ स्वास्थ्य संबंधित दस्तावेज भी दिखाने होंगे।

जीवन अमर योजना के अंतर्गत नहीं आने वाले मानदंड ( Exclusion Criteria under Jeevan term Plan )
नीचे कुछ शर्तों का उल्लेख किया गया हैं जो योजना के अंतर्गत शामिल नहीं हैं।
  • जिस व्यक्ति ने जीवन अमर योजना के अंतर्गत बीमा करवाया है, यदि वह व्यक्ति पॉलिसी शुरू होने की तारीख से 12 महीने के भीतर या रिवाइवल होने की तारीख से 12 महीने के भीतर आत्महत्या कर लेता है, तो उसकी बीमा राशि शून्य हो जाएगी।
  • यह पॉलिसी मृत्यु की तारीख तक भुगतान किए गए प्रीमियम के 80% ( सिंगल प्रीमियम भुगतान के मामले में 90% ) को छोड़कर दावों पर विचार नहीं करती है ( यदि राइडर प्रीमियम के कारण पॉलिसी के तहत शुल्क लिया जाता है, तो कोई अतिरिक्त राशि शामिल नहीं है )।

Accident Benefit Rider के तहत बहिष्कार ( Exclusion under accident benefit rider )

LIC अपने Accident Benefit Rider के तहत बीमित राशि का भुगतान करने के लिए उत्तरदायी नहीं है, यदि बीमित व्यक्ति की मृत्यु निम्नलिखित के परिणामस्वरूप होती है :-

  • जानबूझकर खुद को चोट पहुंचाना, आत्महत्या का प्रयास, पागलपन या अनैतिकता या यदि बीमित व्यक्ति शराब, नशीली दवाओं या मादक पदार्थों के प्रभाव में था।
  • यदि बीमित व्यक्ति आपराधिक इरादे से कानून का उल्लंघन करता है।
  • दंगों, विद्रोह या युद्ध, आक्रमण, शिकार, पर्वतारोहण, किसी भी प्रकार की रेसिंग, पैराग्लाइडिंग या पैराशूटिंग में भाग लेने से होने वाली चोटें, एडवेंचर्स स्पोर्ट्स भाग लेना।
  • यदि बीमित व्यक्ति आर्मी में भर्ती हो।
  • यदि बीमित व्यक्ति की मृत्यु एक्सीडेंट होने के 180 दिन बाद होती है।

For More Info Watch This :


निष्कर्ष ( Conclusion ) :

आज के इस लेख में हमने आपको Jeevan Amar Yojana Policy in Hindi के बारे में बताया। उम्मीद है कि आपको जीवन अमर योजना के बारे में सभी जानकारियां मिल पाए होंगी। यदि आप कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं।


FAQ

प्रश्न 1क्या जीवन अमर की योजना पॉलिसी सही है ?

उत्तर:- हाँ,जीवन अमर योजना एक अच्छी जीवन बीमा पॉलिसी है। आप इसके बारे में पढ़कर पता कर सकते हैं,कि आपके लिए सही है या नहीं।

प्रश्न 2क्या जीवन अमर योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है ?

उत्तर :- नहीं, जीवन अमर योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किया जा सकता है।

प्रश्न 2 – क्या LIC जीवन अमर योजना के लिए मेडिकल टेस्ट करवाना पड़ेगा ?

उत्तर :- हाँ, जीवन अमर योजना के लिए मेडिकल टेस्ट की भी जरूरत पड़ती है।

Read Also :-

Leave a Comment