LIC जीवन तरुण प्लान 934 | Jeevan Tarun 934 In Hindi

Jeevan tarun 934 In Hindi :- जीवन बीमा आज के समय में हर किसी का होना ही चाहिए और लोग इसके प्रति काफी ज्यादा जागरूक भी है। क्योंकि जीवन बीमा व्यक्ति के जाने के बाद भी उनके प्रियजनों को लाभ पहुँचाता है।

केवल वयस्क ही नहीं बल्कि माता-पिता भी अपने बच्चों का जीवन बीमा कराना चाहते हैं। इस कारण से LIC ने बच्चों के लिए भी Jeevan tarun नामक बीमा योजनाएं निकाली है जो बच्चों के वयस्क होने पर उन्हें लाभ पहुंचा सकती है।

तो चलिए आज के इस लेख में हम Jeevan tarun 934 in Hindi के बारे में बताने जा रहे हैं। यदि आप भी बच्चों के इस जीवन बीमा पॉलिसी के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें।


LIC जीवन तरुण 934 ( Jeevan tarun 934 In Hindi )

LIC जीवन तरुण 934 योजना एक non-linked ऑनलाइन है जो कि बच्चों के लिए सुरक्षित योजना होती है। या एक ऐसा प्लान है जो बच्चों के शैक्षणिक एवं आवश्यकताओं की पूरा करता है।

जब कोई बच्चा 20 वर्ष का हो जाता है तो उसे जीवन तरुण 934 योजना के तहत उत्तरजीविता लाभ प्राप्त होता है और 25 वर्ष होने पर परिपक्वता लाभ प्राप्त होता है।

जीवन तरुण 834 योजना माता-पिता एवं बच्चों दोनों को ही लाभ पहुँचाती है। हालांकि यह बच्चों की योजना है परंतु जब 20 से 25 वर्ष में बच्चों को लाभ मिलता है तो माता पिता का बोझ हल्का हो जाता है।


जीवन तरुण 934 योजना की विशेषताएं ( Key Features of Jeevan Tarun 934 )

  • यह एक सीमित भुगतान वाली प्रीमियम योजना है जिसमें माता-पिता को बच्चे के 20 वर्ष तक प्रीमियम राशि का भुगतान करना पड़ता है।
  • जीवन तरुण 934 योजना के तहत प्रीमियम राशि का भुगतान 20 वर्ष तक करना पड़ता है लेकिन यह योजना 25 वर्ष तक पॉलिसी धारक को लाभ पहुँचाती है।
  • पॉलिसी धारक को पूरी बीमित राशि का एक निश्चित प्रतिशत के हिसाब से Maturity Benefit भी मिलता है।
  • इस योजना भुगतान अवधि भी काफी लचीली है। इस योजना में वार्षिक, अर्द्धवार्षिक, मासिक इत्यादि किसी भी तरीकों से भुगतान किया जा सकता है।
  • 15 दिन की Free look अवधि प्रदान की जाती है जिसके भीतर कोई व्यक्ति पॉलिसी वापस करने का विकल्प चुन सकता है।

LIC जीवन तरुण 934 plan के लाभ ( Benefits of Jeevan tarun 934 in Hindi )

इस योजना के तहत पॉलिसी धारक को कई लाभ मिलते हैं इसके साथ इस पॉलिसी को चुनने के चार विकल्प दिए जाते हैं। जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।

1. ऋण संबंधी लाभ

जब पॉलिसी धारक को पॉलिसी की सेरेंडर वैल्यू मिल जाती है, तो उसके बाद धारक ऐसी पॉलिसी के माध्यम से ऋण भी प्राप्त कर सकता है।

2. गारंटीड मनी बैंक विकल्प

इस योजना के तहत पॉलिसी धारक को गारंटी के साथ 20 से 25 वर्ष की आयु में प्रीमियम राशि का भुगतान वापस किया जाता है।

3. बचत एवं सुरक्षा का लाभ

इस योजना के तहत माता-पिता की अनुपस्थिति में बच्चे को प्रीमियम के माध्यम से पूर्ण सुरक्षा एवं कुछ अन्य लाभ प्रदान किए जाते हैं। साथ ही प्रीमियम भुगतान राशि में छूट भी प्रदान की जाती है।

4. मृत्यु लाभ

पॉलिसी के कार्यकाल के दौरान यदि बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो भुगतान किए गए प्रीमियम, राइडर प्रीमियम, अतिरिक्त प्रीमियम और ब्याज टैक्स हटाकर भुगतान राशि वापस की जाती है।

5. उत्तरजीविता लाभ ( Survival Benefit )

LIC जीवन तरुण 934 योजना के तहत बीमित व्यक्ति को उसके जीवित रहने पर उत्तरजीविता लाभ प्राप्त होता है। यह लाभ LIC के परिपक्व होने के 4 साल पूर्व ही प्राप्त हो जाता है। उत्तरजीविता लाभ के संबंध में चार विकल्प दिए गए हैं। जिसमें से पॉलिसी धारक किसी एक विकल्प को चुन कर या लाभ प्राप्त कर सकता है।

विकल् उत्तरजीविता लाभ
विकल्प 1 कोई उत्तरजीविता लाभ नहीं
विकल्‍प 2 20 से 24 वर्ष  आयु पर बीमा राशी का 5 %
विकल्‍प 3 20 से 24 वर्ष  आयु पर बीमा राशी का 10 %
विकल्‍प 4  20 से 24 वर्ष  आयु पर बीमा राशी का 15 %

6. परिपक्वता लाभ ( Maturity Benefit )

LIC जीवन तरुण 934 योजना के तहत बीमा के परिपक्व हो जाने पर बीमित व्यक्ति को परिपक्वता लाभ भी प्रदान किया जाता है जिसके लिए कुछ विकल्प दिए गए हैं। पॉलिसी धारक इन विकल्पों में से किसी एक विकल्प को चुन कर परिपक्वता लाभ का आनंद ले सकता है।

विकल् परिपक्वता लाभ (MATURITY)
विकल्‍प 1 100% फीसदी बीमा राशी
विकल्‍प 2 बीमा राशी का 75 %
विकल्‍प 3 बीमा राशी का 50 %
विकल्‍प 4 बीमा राशी का 25 %

जीवन तरुण पॉलिसी (934) के लिए पात्रता मानदंडEligibility Criteria Of Jeevan tarun 934 in Hindi )

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए LIC द्वारा पॉलिसी धावकों के लिए कुछ मानदंड तय किए गए हैं जिसको पूरा करने के बाद ही धारक LIC जीवन तरुण पॉलिसी को लेने के लिए योग्य होगा।
  • बीमित व्यक्ति यानी बच्चे की उम्र 90 दिन से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए तभी माता-पिता इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • LIC jivan Tarun Plan 934 के तहत न्यूनतम सम एश्योर्ड की सीमा ₹75000 है और अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं की गई है। पॉलिसी धारक ₹75000 से इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
●      न्यूनतम बीमा राशि रुपये 75,000
अधिकतम बीमा राशि कोई सीमा नही
न्यूनतम आयु 90 दिन (पूर्ण)
अधिकतम आयु 12 वर्ष (पूर्ण)
पॉलिसी अवधि (25- प्रवेश पर आयु)
प्रीमियम भुगतान अवधि (20- प्रवेश पर आयु)
भुगतान मोड वार्षिक, अर्धवार्षिक, त्रैमासिक, मासिक (केवल ECS,NACH)
ऋण 2 साल बाद
सेरेंडर 2 साल बाद
रिवाइवल पहले Unpaid प्रीमियम से 5 साल के भीतर
प्रीमियम माफ़ी हित लाभ का विकल्प उपलब्ध है
उच्च सम एश्योर्ड रिबेट (1000/SA) 75% से 1,90,000 पर 0%
2,00,000 से 4,90,000 पर 2%
5,00,000 और उससे अधिक पर SA पर 3%
मोड रिबेट सालाना पर 2%, छमाही पर 1%, त्रैमासिक और मासिक पर 0%

For More Info Watch This :


निष्कर्ष (Conclusion)

आज के इस लेख में हमने आपको Jeevan tarun 934 In Hindi के बारे में जानकारी दी।

उम्मीद है, कि आप इस जानकारी के द्वारा अपने बच्चों का भी जीवन बीमा करा पाएंगे। यदि आपको इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं।


FAQ

प्रश्नक्या जीवन तरुण एक मनी बैंक पॉलिसी है ?

उत्तर – हाँ, जीवन तरुण एक मनी बैंक पॉलिसी है। इसमें जीवन बीमा के परिपक्व हो जाने पर मनी बैंक मिलता है।

प्रश्नजीवन तरुण 934 टेबल नंबर क्या कहलाता है ?

उत्तर - जीवन तरुण 934 टेबल नंबर एक जीवन बीमा योजना है जो बच्चों के लिए होता है।

प्रश्नक्या हम जीवन तरुण योजना पर ऋण प्राप्त कर सकते हैं ?

उत्तर – हां, जीवन तरुण योजना अपने ग्राहकों को ऋण की भी सुविधा प्रदान करती है।

Read Also:-

Leave a Comment