Kreditbee Loan Details In Hindi :- आजकल Kreditbee लोन App बहुत ही लोकप्रिय हो रहा है क्योंकि यह अपने ग्राहकों को ₹1000 से लेकर कई लाख रुपय तक का लोन प्रदान करता है, साथ ही ऋण राशि पर ब्याज दर भी बहुत कम होती है।
ग्राहक Kreditbee के online banking portal के द्वारा अपने लोन को online track भी कर सकते हैं और अन्य सुविधाओं का लाभ भी ले सकते हैं।
आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि Kreditbee Loan Kaise Le ? यदि आप भी Kreditbee के सभी सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हैं तो इस लेख को जरूर पढ़ें।
Kreditbee App क्या है ?
Kreditbee एक डिजिटल कंपनी है, जो अपने ग्राहकों को ऑनलाइन लोन प्रदान करती है। Kreditbee के माध्यम से ग्राहक 1000 से लेकर ₹200000 तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।
Kreditbee App 2018 में गूगल प्ले स्टोर पर आया था। और अब तक इसे डाउनलोड करने वालों की संख्या एक करोड़ से भी ज्यादा हो चुकी है।
Kreditbee एक ऐसा ऑनलाइन ऐप है जिसकी मदद से पेशेवर युवा तत्काल व्यक्तिगत ऋण प्राप्त कर सकते हैं। Kreditbee अपने ग्राहकों को 15 महीने की पुनर्भुगतान अवधि भी प्रदान करता है। साथ ही इसके द्वारा ली गई ऋण राशि पर ब्याज दर 0% से लेकर 29% तक होता है।
Interest Rate | @ 1.02% pm* |
Tenure | UpTo 15 months |
Loan Amount | Minimum Rs.1,000 |
Kreditbee द्वारा दिए जाने वाले लोन के प्रकार ( Loan Products Offered by Kreditbee )
ऊपर हमने Kreditbee Loan Details In Hindi के बारे में जाना , अब हम Loan Products Offered by Kreditbee के बारे में जानते हैं। Kreditbee अपने ग्राहकों को तीन प्रकार के लोन देता है जो कि निम्न प्रकार है :-
1. Flexi Personal Loan
यदि ग्राहक लाखों रुपए तक का ऋण लेना चाहते हैं, तो उसे सर्वप्रथम फ्लेक्सी पर्सनल लोन से गुजरना होगा। यानी कि जब आप फ्लेक्सी पर्सनल लोन लेते हैं और उसकी पूरी ऋण राशि समय पर चुका देते हैं, तो आप एक लाख से ₹200000 तक का लोन लेने के पात्र होंगे।
ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि ग्राहक की ऋण राशि चुकाने की क्षमता देखी जा सके।
फ्लेक्सी पर्सनल लोन की सबसे अच्छी विशेषता यह है कि आप फ्लेक्सी लोन लेने के बाद लाख रुपए तक का दूसरा लोन भी ले सकते हैं और यदि आपका फ्लेक्सी पर्सनल लोन किसी कारणवश खारिज हो जाता है, तो आप 6 महीने के अंदर इस लोन के लिए फिर से आवेदन कर सकते हैं।
नोट :- फ्लेक्सी पर्सनल लोन अन्य प्रकार के लोन की तुलना में बहुत ही कम अवधि के लिए और छोटी ऋण राशि के साथ दिए जाते हैं। साथ ही इसमें कम दस्तावेजीकरण के साथ आसानी से ऋण प्राप्त कर सकते हैं।
2. Personal Loan for Salaried
यह भी एक प्रकार का व्यक्तिगत ऋण है और नौकरी पेशा करने वाले ग्राहकों के लिए बनाया गया है। अक्सर कई लोगों की वेतन आने में देरी हो जाती है और उन्हें कई तरह के ऋण और बिल का भुगतान करना पड़ता है।
इसलिए personal loan for सैलरीड के द्वारा ग्राहक यह लोन कम दस्तावेजीकरण के साथ तुरंत प्राप्त कर सकते हैं और अपने बिल या अन्य ऋणों का भुगतान कर सकते हैं।
Personal Laon for salaried की सबसे अच्छी विशेषता यह है कि इसमें आवश्यक दस्तावेज बहुत ही कम है और ऋण की राशि तुरंत ही ग्राहक के खाते में भेज दी जाती है।
Kreditbee personal loan online portal पर रजिस्टर कैसे करें ? ( How to register on Kreditbee App )
यदि ग्राहक Kreditbee के पर्सनल लोंस से संबंधित सेवाओं का लाभ उठाना चाहते हैं, तो सबसे पहले ग्राहक को Kreditbee पर ऑनलाइन बैंकिंग के लिए रजिस्टर करना होगा। नीचे दिए गए चरणों के द्वारा आप Kreditbee पर रजिस्टर कर सकते हैं।
- सबसे पहले Kreditbee की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं या Kreditbee की ऐप डाउनलोड करें।
- अब साइन इन पर क्लिक करें और गूगल या फेसबुक के माध्यम से Kreditbee पर रजिस्ट्रेशन करें।
- जैसे ही आप गूगल या फेसबुक के माध्यम से Kreditbee पर रजिस्ट्रेशन करते हैं तो आपका तुरंत ही Kreditbee पर एक अकाउंट बन जाएगा। और लोगिन करने के लिए आप मोबाइल नंबर का उपयोग कर सकते है।
Kreditbee द्वारा लोन लेने के लिए योग्यता ( Eligibility Criteria for Kreditbee Loan Details In Hindi )
Kreditbee द्वारा लोन लेने के लिए आपको कुछ पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा जो कि इस प्रकार हैं :-
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक की उम्र 21 या उससे ऊपर की होनी चाहिए।
- आवेदक का न्यूनतम आय हर महीने ₹10,000 होना चाहिए।
- आधार कार्ड आवेदक के मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।
- आवेदक के पास एक वैध बैंक अकाउंट होना आवश्यक है।
Kreditbee द्वारा लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज ( Documents Required for Kreditbee Loan )
ऊपर हमने Kreditbee Loan Details In Hindi के बारे में जाना , अब हम Documents Required for Kreditbee Loan के बारे में जानते हैं।
जैसा कि हमने आपको बताया Kreditbee द्वारा लोन लेने के लिए बहुत ही कम दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है नीचे कुछ आवश्यक दस्तावेज बताए गए हैं :-
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आय का प्रमाण पत्र
- रोजगार का प्रमाण पत्र
- अन्य केवाईसी दस्तावेज जोकि ऐप में दिए गए हो।
Kreditbee लोन कैसे लें ? ( Kreditbee Loan Kaise Le )
- सबसे पहले Kreditbee ऐप डाउनलोड करके उस पर रजिस्टर करें और लॉगिन करें।
- लोगिन करने के बाद अपना मनपसंद लोन चुने जो आप लेना चाहते हो।
- जैसे ही आप Kreditbee पर लॉगइन करते हैं तो आपको लोन लेने की योग्यता से संबंधित जानकारियां पूछी जाएंगी। जिसमें आपको अपना आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड या पासपोर्ट या पैन कार्ड की जानकारी देनी होगी इसके साथ आपको अपना जन्मतिथि महीने की वेतन और पिन कोड भी बताना होगा।
- यदि आप लोन लेने के लिए योग्य होते हैं तो आपसे आपकी कुछ व्यक्तिगत जानकारी पूछी जाएगी जिसे आपको फॉर्म में भरना है।
- अब अपने सभी दस्तावेजों को ऐप में अपलोड करें।
- सभी दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद अपने कंपनी से संबंधित जानकारियां दर्ज करें।
- अब अपने वेतन खाते से संबंधित सभी जानकारियां प्रदान करें।
- अब आपको अपने बैंक खाते का विवरण देना है और अपने फोन के माध्यम से हस्ताक्षर करना है।
- इन सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद 15 मिनट के भीतर ही आपके सभी दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा और आपको Kreditbee की तरफ से कॉल या मैसेज किया जाएगा।
For More Info Watch This :
निष्कर्ष (Conclusion)
आज के इस लेख में हमने आपको बताया, कि Kreditbee Loan Details In Hindi.
उम्मीद है, कि आप इस लेख के माध्यम से आप Kreditbee द्वारा लोन ले पाएंगे। यदि आपको इससे संबंधित कोई अन्य जानकारी की आवश्यकता हो तो आप हमसे हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
FAQ’s :
प्रश्न 1 – Kredit bee personal loan के बारे में पूछताछ कैसे करें ?
उत्तर – क्रेडिटबी एप पर आपको लोन ट्रेकर का विकल्प होता है जिसके द्वारा आप लोन से संबन्धित सभी जानकारी ले सकते है या आप 080-4429-2200 पर कॉल कर सकते हैं।
प्रश्न 2 – क्या मुझे Kreditbee से लोन मिल सकता है ?
उत्तर – आप क्रेडिटबी पर अपनी व्यक्तिगत और आय संबन्धित जानकारी भरकर जांच कर सकते है की आप क्रेडिटबी लोन लेने के योग्य है या नहीं।
प्रश्न 3 – Kreditbee App कैसा है ?
उत्तर – क्रेडिटबी ऐप एक बहुत ही विश्वशनीय ऐप है जिसके माध्यम से तुरंत पर्सनल लोन प्राप्त किया जा सकता है।
Read Also :-
- बैंक से Personal Loan लोन कैसे ले ? जरूरी डॉक्यूमेंट | Bank Se Loan Kaise Le
- 5 Best Instant personal loan apps in India
- LIC की जीवन अमर योजना क्या है ? | Jeevan Amar Yojana Policy in Hindi
- Loan के कितने प्रकार होते है ? | Type Of Loans In Hindi
- EMI Calculate कैसे करे ? | How Emi Is Calculated In Hindi
- भारत पे लोन कैसे ले ? | Bharat Pe Loan Kaise Le
- आधार कार्ड से 20000 का लोन कैसे मिलेगा ? | Aadhar Card Se Loan Kaise Le
- पैन कार्ड से लोन कैसे ले ? | Pan Card Se Loan Kaise Le
- Phone Pe loan Kaise Milta hai – फ़ोन पे से लोन कैसे ले ?
- LIC न्यू मनी Bank प्लान 820 | LIC 820 plan details in Hindi
- LIC जीवन लक्ष्य योजना -833 | LIC 833 Plan details in Hindi
- LIC न्यू एंडोमेंट योजना | Lic 814 Plan Details In Hindi
- Survival Benefit LIC का मतलब | Survival Benefits LIC Meaning In Hindi
- एलआईसी न्यू एंडोवमेंट प्लान ( 914 ) विशेषताएं | LIC 914 plan details in Hindi
- LIC Jeevan Anand In Hindi | एलआईसी जीवन आनंद प्लान 915
- Mortgage loan meaning in Hindi | मॉर्गेज लोन का मतलब क्या है ?
- Airtel Payment Bank से लोन कैसे लें ? | Airtel Payment bank se loan kaise le
- Mobile EMI On Aadhar Card | आधार कार्ड से EMI पर मोबाइल कैसे ले ऑनलाइन ?
- पर्सनल लोन क्या है, पर्सनल लोन कैसे लें ? | Personal Loan kaise le
- Yono Sbi से लोन कैसे ले ? | Yono Sbi Se Loan Kaise Le
- Bandhan Bank In Hindi , Loan Apply, Eligibility, Detailed Information
- बैंक से Loan कैसे ले | ब्याज दर, पात्रता व जरूरी डॉक्यूमेंट
- फ्री लैपटॉप योजना का फॉर्म कैसे भरें ? | Free Laptop Ka Form Kaise Bhare
- लैपटॉप किश्तों पर कैसे ले ? लैपटॉप EMI पर कैसे ले ? | Laptop EMI pr kaise le
- ऑनलाइन पर्सनल लोन के लिए कैसे अप्लाई करें ? | Online loan kaise le
- पेटीएम से लोन कैसे ले ? | Paytm App Se Personal Loan Kaise Le
- व्यापारिक बैंक किसे कहते हैं ? | Vyaparik Bank Kise Kahate Hain
- Navi Loan App क्या है ? | Navi Loan Details in Hindi
- मोबाइल से लोन कैसे लिया जाता है ? | Mobile Se Loan Kaise Le
- बजाज कार्ड कैसे बनाये ? | Bajaj Card Kaise Banaye
- Dhani App क्या है Loan कैसे ले ? | Dhani App Se Loan Kaise Le
- उच्च शिक्षा के लिए बैंक से लोन कैसे लेते हैं ? | Education Loan Kaise Milta Hai