LIC न्यू एंडोमेंट योजना | Lic 814 Plan Details In Hindi

Lic 814 Plan Details In Hindi :- अगर आप ऐसे Lic plan के बारे में सोच रहें है, जो सुरक्षा के साथ साथ गारंटीकृत रिटर्न प्रदान करें, तो LIC न्यू एंडॉमेंट प्लान अर्थात LIC 814 आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता  है । तो क्या आप LIC 814 plan details in Hindi के बारे में जानना चाहते हैं ?

आज हम इस आर्टिकल में आपको LIC 814 Plan Details In Hindi के बारे में विस्तार से बताने वाले है जिससे आपको इस प्लान में निवेश करने से पूर्व इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी हो सके इसलिए आप हमारे आर्टिकल के साथ अंत तक बनें रहें।


Lic 814 Plan Details in Hindi

Lic 814 plan भारतीय जीवन बीमा निगम की एक नॉन लिंक्ड न्यू एंडॉमेंट योजना है । इस योजना की सबसे अच्छी बात यह है, की यह अपने बीमा धारक को गारंटीकृत रिटर्न प्रदान करती है, जिसमें बोनस के रूप में अतिरिक्त लाभ मिलता है ।

Lic 814 प्लान के अंतर्गत पॉलिसी धारक को पूरे POLICY अवधि तक प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है जिसमें बतौर Maturity बीमा धारक को बीमा की कुल रकम को दिया जाता है।

इस न्यू एंडॉमेंट योजना में ग्राहक कम से कम 100000 रुपये की पॉलिसी खरीद सकता है, अधिकतर पॉलिसी की कीमत असीमित है, लेकिन पॉलिसी की कीमत 5000 के Multiple में ही रहेगा, जिसमें आप अपनी सुविधा अनुसार तिमाही , छमाही , वार्षिक में से कोई भी एक भुगतान मोड का विकल्प चुन सकते हैं।

इसके अलावा अगर Policy धारक ऋण लेने के बारे में सोचता है तो इन प्लान के अंतर्गत भारतीय जीवन बीमा निगम के निर्धारित शर्तों के अधीन ऋण की भी सुविधा निहित है।


Eligibility of LIC plane 814 in Hindi

  • Lic 814 plan के लिए पॉलिसी धारक की न्यूनतम आयु 8 वर्ष तथा अधिकतम आयु 55 वर्ष होनी चाहिए ।
  • इस योजना के अंतर्गत पॉलिसी की मैच्युरिटी की अधिकतम आयु 75 वर्ष निर्धारित है।
  • Lic 814 plan के अंतर्गत आप कम से कम 1 लाख रुपए के पॉलिसी पर निवेश कर सकते हैं लेकिन अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है ।
  • पॉलिसी खरीदने के लिए बीमित राशि 5000 के गुणांक में ही रहेगा।

विशेषताएं

  • Lic 814 plan एक अच्छा निवेश विकल्प है क्योंकि इसमें जीवन बीमा के साथ साथ बीमा धारक को बोनस भी मिल जाता है।
  • Lic 814 अन्य पॉलिसी से अच्छा बोनस प्रदान करती है ।
  • अगर long term पर निवेश किया जाए तो ज्यादा लाभदायक है।
  • इस प्लान की एक और सबसे अच्छी बात यह पूर्णतः कर परिपक्वता राशि प्रदान करती है ।
  • अतिरिक्त लाभ के तौर पर राइडर के साथ एक्सीडेंटल बेनिफिट का भी लाभ उठा सकते हैं।
  • भारतीय जीवन बीमा निगम की राइडर योजना के अंतर्गत इस प्लान में दुर्घटना मृत्यु और विकलांगता लाभ को भी कवर किया जा सकता है।

Benefit of LIC 814 Plan In Hindi

1.Death benefit ( मृत्यु लाभ )

Lic 814 plan के अंतर्गत अगर बीमा धारक की मृत्यु पॉलिसी अवधि समाप्त होने से पहले हो जाती है तो पॉलिसी धारक मृत्यु लाभ के पात्र रहेंगे । इस स्थिति में नॉमिनी को कुल बीमित राशि ( Sum assured ) तथा साधारण प्रत्यावर्ती बोनस और अंतिम अतिरिक्त बोनस की राशि प्रदान की जाएगी ।

2.Maturity benefit ( परिपक्वता लाभ )

अगर बीमा धारक भारतीय जीवन बीमा निगम के शर्तों के अनुसार सम्पूर्ण पॉलिसी अवधि तक निर्धारित प्रीमियम का भुगतान करते हैं और इस दौरान पॉलिसी धारक की मृत्यु नहीं होने की स्थिति में बीमा धारक को परिपक्वता लाभ दिया जाता है जिसमें कुल बीमित राशि ( Sum assured ) तथा साधारण प्रत्यावर्ती बोनस और अंतिम अतिरिक्त बोनस शामिल होता है।

इस प्लान के अंतर्गत निर्धारित बोनस परिपक्वता के समय ही प्राप्त कर सकते हैं।

बोनस का निर्धारण बीमा धारक की आयु तथा भारतीय जीवन बीमा निगम के विभिन्न शर्तों के अधीन है तथा यह परिवर्तनीय है इसलिए जीवन बीमा में बोनस का सही आकलन नहीं किया जा सकता।

3. Income Tax Benefit ( आयकर लाभ )

यह प्लान आयकर की धारा 80c के अंतर्गत जीवन बीमा के तहत 1,50,000 तक के प्रीमियम पर छूट का लाभ देती है इसके अतिरिक्त LIC 814 में मिलने वाला परिपक्वता राशि भी किसी भी प्रकार के कर से मुक्त है अर्थात जितना भी परिपक्वता राशि है वह पॉलिसी धारक को भुगतान किया जाता है।

4. Extra Benefit ( अतिरिक्त लाभ )

अगर कोई lic814 पॉलिसी धारक दुर्घटना , मृत्यु तथा विकलांगता हित लाभ की सुविधा लेना चाहता है, तो वह अतिरिक्त भुगतान करके इस सुविधा का लाभ उठा सकता है हालांकि किसी भी प्रकार के राइडर लाभ प्राप्त करने के लिए आपका पॉलिसी जीवित होना चाहिए।

दुर्घटना हित लाभ का भुगतान मृत्यु हित लाभ में मिलने वाली राशि के साथ किया जाता है। इसके अतिरिक्त विकलांगता की स्थिति में दुर्घटना हित लाभ राशि का भुगतान 10 वर्षों की समान किश्तों में किया जाता है।


Example of LIC 814 Plan In Hindi

मान लीजिए आकाश ने LIC 814 के तहत 10 लाख रुपए का पॉलिसी 20 वर्षों के लिए ख़रीदा।

अगर भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा 40 रुपए प्रति हजार की दर से बोनस की घोषणा करता है तो आकाश को 20 वर्षों बाद कुल कितना लाभ होगा ?

40 रुपये प्रति हजार की दर से कुल बोनस

=   40/1000 × 10 लाख

=    40 हजार

परिपक्वता के समय कुल बोनस

=   20 वर्ष × 40 हजार = ( 8 लाख )

मान लीजिए, परिपक्वता के वर्ष में 20% FAB की घोषणा की गई

इसलिए परिपक्वता वर्ष में कुल FAB की राशि

=  20% × 10 लाख

=  2 लाख रुपए

परिपक्वता के बाद आकाश को मिलने वाली कुल राशि = ( बीमित राशि + प्रत्यावर्ती बोनस + FAB )

= 10 लाख + 8 लाख + 2 लाख

= 20 लाख ( 20 वर्षों बाद मिलने वाली कुल राशि )


FAQs

Q.1 अगर प्रीमियम का भुगतान करना बंद कर दें तो क्या होगा ?

Ans : Lic 814 प्लान के अंतर्गत अगर प्रीमियम का भुगतान निर्धारित समय में नहीं किया जाए तो पॉलिसी समाप्त हो जाती है हालांकि 3 साल का प्रीमियम का भुगतान किया गया है तो इस स्थिति में कम बीमित राशि का भुगतान किया जाता है ।

Q2. क्या इस प्लान के अंतर्गत लोन लिया जा सकता है ?

Ans. जी हाँ इस पॉलिसी के अंतर्गत लोन की सुविधा उपलब्ध है,लेकिन पॉलिसी surrender value प्राप्त कर चुका हो ।

Q3. कितने समय बाद पॉलिसी को Sender किया जा सकता है ?

Ans: भारतीय जीवन बीमा निगम के नियम व शर्त के अनुसार LIC 814 policy को 3 वर्ष बाद Sender किया जा सकता है, बशर्ते पॉलिसी का भुगतान सही रूप से हुआ हो ।

Q4. LIC 814 plan के अंतर्गत कितने वर्षों बाद लोन मिल सकता है ?

Ans: 3 वर्ष बाद।

Q5. LIC 814 में पॉलिसी टर्म कितने वर्षों का है ?

Ans: 12 से 35 वर्ष।

For More Info Watch This :


निष्कर्ष :

आज हमने इस आर्टिकल में आपको Lic 814 Plan Details In Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी दिया।

उम्मीद है, यह जानकारी आपको पसंद आया होगा। अगर आपके मन में इस प्लान को लेकर कोई सवाल हो तो हमें कमेंट कर पूछ सकते हैं।


Read Also :-

Leave a Comment