LIC 914 plan details in Hindi :- आपने LIC जीवन बीमा के बारे में तो जरूर सुना ही होगा। आज हम आपको life insurance corporation of India (LIC) के एक individual प्लान के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
आज इस लेख के माध्यम से हम LIC 914 plan details in Hindi के बारे में विस्तार पूर्वक जानेंगे। LIC के इस प्लान से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख में अब तक बने रहे।
LIC 915 new endowment plan क्या है ? | LIC 914 Plan Details In Hindi
LIC 915 new endowment plan एक regular premium non linked individual life insurance प्लान है। यह प्लान safety और saving दोनों का combination होता है।
इस प्लान के अनुसार, पॉलिसी धारक को उसके policy पूरी होने के कारण या फिर policy holder की मृत्यु के बाद policy holder के family को financial support मिलता है। इस प्लान की एक ख़ासियत यह भी है, कि policy holder को loan लेने की सुविधा भी मिलती है।
Endowment plan क्या होता है ?
Endowment plan एक ऐसी insurance पॉलिसी होती है जो बीमा कवर प्लान और बचत योजना दोनों का Combination होती है। इसमें पॉलिसी की मैच्युरिटी पर लम सम अमाउंट भी pay किया जाता है।
यह एक Particular टाइम पीरियड जैसे 10 साल 15 साल या 20 साल तक बचत करने में मदद करता है। इस पॉलिसी में लाइफ इंश्योरेंस के साथ-साथ सेविंग की भी फैसिलिटी मिलती है। यदि इस Particular टाइम पीरियड के दौरान बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को बीमा राशि और बोनस का payment किया जाता है।
LIC 914 new endowment के लाभ | Benefits Of LIC 914 plan details in Hindi
1. Death benefit
यदि पॉलिसी होल्डर की पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु हो जाती है, तो nominee को सामान्य बोनस और फाइनल बोनस के साथ भुगतान किया जाता है।
2. Maturity benefit
यदि पॉलिसी धारक, मैच्युरिटी बीमा राशि पॉलिसी अवधि पूरा हो जाने तक जीवित रहता है तो उसे vested simple reversionary bonuses और final additional bonus के साथ sum insured का भुगतान मूल बीमा राशि के बराबर के रूप में किया जाता है।
3. लाभ भागीदारी
यदि आप की पॉलिसी running मे है और कंपनी लाभ की घोषणा करती है या किसी भी प्रकार के बोनस की घोषणा करती है, तो पॉलिसी holder free बोनस प्राप्त करने का हक़दार होगा।
4. Loan facility
Lic 914 plan के तहत आप लोन की सुविधाऐं उठा सकते है। उसके लिए शर्त यह होती है कि पॉलिसी धारक द्वारा 2 साल तक लगातार प्रीमियम pay किया गया हो।
5. सेरेंडर लाभ
यदि आप पिछले 2 सालों से प्रीमियम का भुगतान कर रहे हैं, तो इस पॉलिसी के अनुसार आप किसी भी समय अपने plan को सरेंडर कर सकते हैं और सेरेंडर value का लाभ उठा सकते हैं।
LIC 914 प्लान eligibility criteria
- पॉलिसी लेने के लिए, age कम से कम 8 वर्ष और maximum आयु 55 वर्ष होनी चाहिए।
- पॉलिसी holder की maturity आयु अधिकतम 75 वर्ष होनी चाहिए।
- पॉलिसी लेने की time period न्यूनतम 12 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होना चाहिए।
- पॉलिसी लेने के लिए sum insured amount minimum ₹100000 होना चाहिए और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है।
LIC 914 plan खरीदने के लिए जरूरी documents
इस बीमा योजना के तहत policy करवाने के लिए कुछ documents की आवश्यकता होती है जो निम्न प्रकार से हैं:-
- Cancel check
- Age proof
- Address proof
- KYC documents जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि
- एक पासपोर्ट साइज फोटो
Lic 914 plan मे छूट
इस plan मे company के द्वारा policy holder को कुछ विशेष छूट भी प्रदान की जाती है, जो निम्न है:-
- यदि policy holder एक महीना, तीन महीना और वेतन कटौती मोड पर discount Nil रहता है।
- यदि कोई पॉलिसी holder 6 महीने के अनुसार अपना premium pay करता है तो उसे 1% की छूट मिलती है।
- यदि कोई पॉलिसी holder 1 साल के अनुसार अपना premium pay करता है तो उसे 2% की छूट मिलती है।
मृत्यु लाभ भुगतान:-
यदि पॉलिसी होल्डर चाहे तो उसके द्वारा चुने गए nominee को भुगतान किश्तों के माध्यम से किया जा सकता है। Payment mode को चुनने का option इस policy में दिया जाता है। बीमा राशि का एक-साथ भुगतान करने की बजाए, हक़दार nominee को एलआईसी द्वारा, यह भुगतान 5, 10 या फिर 20 साल के time period मे किया जाता है।
आत्महत्या के केस में दावा:-
यदि policy holder जोखिम शुरू होने की तारीख से 12 महीने के अंदर आत्महत्या कर लेता है, तो वह राशि जो मृत्यु की तारीख तक pay की गई है, उसके प्रीमियम के 80% को छोड़कर किसी भी दावे का भुगतान करने के लिए उतरदायि नही होगा।
For More Info Watch This :
निष्कर्ष :
दोस्तों आज के इस लेख में हमने LIC 914 plan details in Hindi के बारे में विस्तार से जाना है।
यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है, तो आप इसे अपने दोस्तों और family के साथ भी जरूर share करें और इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताएं।
FAQ
1. Endowment plan क्या होते हैं?
Ans. यह saving और safety का combination होते हैं।
2. LIC 914 plan लेने के लिए age criteria क्या होता है?
Ans. Minimum 8 years and maximum 55 years
3. यदि पॉलिसी होल्डर 1 साल में अपना premium pay करता है तो उसे कितनी छूट मिलती है?
Ans. 2%
Read Also :-
- बैंक से Personal Loan लोन कैसे ले ? जरूरी डॉक्यूमेंट | Bank Se Loan Kaise Le
- 5 Best Instant personal loan apps in India
- LIC की जीवन अमर योजना क्या है ? | Jeevan Amar Yojana Policy in Hindi
- Loan के कितने प्रकार होते है ? | Type Of Loans In Hindi
- EMI Calculate कैसे करे ? | How Emi Is Calculated In Hindi
- भारत पे लोन कैसे ले ? | Bharat Pe Loan Kaise Le
- आधार कार्ड से 20000 का लोन कैसे मिलेगा ? | Aadhar Card Se Loan Kaise Le
- पैन कार्ड से लोन कैसे ले ? | Pan Card Se Loan Kaise Le
- Phone Pe loan Kaise Milta hai – फ़ोन पे से लोन कैसे ले ?
- LIC न्यू मनी Bank प्लान 820 | LIC 820 plan details in Hindi
- LIC जीवन लक्ष्य योजना -833 | LIC 833 Plan details in Hindi
- LIC न्यू एंडोमेंट योजना | Lic 814 Plan Details In Hindi
- Survival Benefit LIC का मतलब | Survival Benefits LIC Meaning In Hindi