LIC 934 Plan क्या है ? | LIC 934 Plan Details In Hindi

LIC 934 Plan Details In Hindi :- भारतीय जीवन बीमा निगम भारत की एक जानी-मानी बीमा कंपनी है। यह लोगों की सुविधा तथा उन्हें आर्थिक रूप से मदद करने के लिए कई सारे प्लान तथा बीमा योजनाएं चलाते रहती है।

यह बच्चों से लेकर बूढ़ों के लिए भी जीवन बीमा योजनाएं चलाती है। उन्हीं में से एक है LIC 934 Plan (जीवन तरुण प्लान 934).

आज हम इस लेट में आपको LIC 934 Plan (एलआईसी जीवन तरुण प्लान 934) के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे तथा हम इस लेख में आपको आवेदन की प्रक्रिया, पात्रता, योग्यता, महत्वपूर्ण दस्तावेज तथा अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आपका ध्यान केंद्रित करेंगे।


LIC 934 Plan क्या है ? | LIC 934 Plan Details In Hindi

भारतीय जीवन बीमा निगम के माध्यम से यह एक महत्वपूर्ण प्लान चलाया जा रहा है। यह प्लान बच्चों की शैक्षणिक तथा अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए बनाया गया है। उन्हें इसके माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएंगी।

अभिभावकों को अपने बच्चों के लिए बीमा निर्धारण करना होगा तथा इसके माध्यम से जब तक बच्चा 20 वर्ष का नहीं हो जाता तब तक प्रीमियम का भुगतान करना होगा, जब आपका बच्चा 25 वर्ष का नहीं हो जाता है। तब तक यह पॉलिसी सक्रिय रहेंगी।

ऐसे बच्चे जिनकी उम्र 8 वर्ष या 2 वर्ष की है, तो उन्हें जोखिम कवर भी दिया जाएगा।

यह योजना बच्चों के 20 वर्ष तक प्रीमियम राशि दी जाएंगी, इसके बाद 5 वर्ष तक यह सक्रिय रहेंगी तथा परिपक्वता पर इसका लाभ बच्चों को दे दिया जाएगा।इसमें जो राशि प्राप्त होगी, वह राशि माता-पिता को ना मिलकर उनके बच्चों को प्रदान की जाएंगी क्योंकि वह व्यस्त हो जाते हैं तो उन्हें पॉलिसी का पैसा लेने का अधिकार हो जाता है।


LIC 934 Plan की विशेषताएं तथा लाभ

  • इसका सबसे अच्छा लाभ यह है कि जब तक बच्चा 20 वर्ष का नहीं हो जाता है। तब तक आपको प्रीमियम का भुगतान करना होगा। जब बच्चा 25 वर्ष का हो जाता है तो तब पॉलिसी सक्रिय हो जाती है।
  • इसमें आपको 5 वर्षों में प्रत्येक बीमा राशि का 5% उत्तरजीविता का लाभ के रूप में दिया जाएगा तथा यह परिपक्वता लाभ 75% दिया जाएगा।
  • यदि आप विकल्प 3 के अनुसार कार्य करते हैं तो इसमें 5 वर्ष में प्रत्येक बीमा राशि का 10% उत्तरजीविता के रूप में लाभ प्रदान किया जाएगा तथा इसी के अंतर्गत परिपक्वता लाभ 50% हो जाता है।
  • विकल्प चार के अंतर्गत प्रत्येक 5 वर्ष में बीमा राशि का 15% उत्तर जीविता लाभ दिया जाएगा तथा परिपक्वता होने पर 25% का लाभ दिया जाएगा।
  • इसमें आपको नियमित रूप से बोनस भी दिया जाता है।
  • परिपक्वता लाभ आपको नहीं मिलता है यह केवल बच्चे को दिया जाता है।
  • यदि किसी कारणवश बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है तो उसे प्रीमियम, अतिरिक्त प्रीमियम, ब्याज और टैक्स हटाकर भुगतान किए गए राशि को वापस दे दिया जाता है।
  • यदि पॉलिसी के दौरान बीमा करता की मृत्यु हो जाती है तो उसे 125% का बीमा राशि दिया जाता है।
  • जब पॉलिसी धारक की आयु 20 से 24 साल की हो जाती है तो उसे अलग-अलग प्रतिशत पर परिपक्वता लाभ दिया जाता है।

LIC 934 Plan के लिए आयु निर्धारण

इसमें आपको बच्चों के लिए मापदंड बनाए गए हैं यदि बच्चे की आयु 90 दिन से लेकर 12 वर्ष तक है तो वह आवेदन कर सकता है।


LIC 934 Plan Details In Hindi
LIC 934 Plan के लिए पात्रता
  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक के पास मूल निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 90 दिन से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

LIC 934 Plan के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
  • आधार कार्ड नंबर
  • पैन कार्ड नंबर
  • शैक्षणिक दस्तावेज
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज का फोटो

LIC 934 Plan के लिए आवेदन कैसे करें

इसके लिए आपको LIC के एजेंट से मिलना होगा या फिर आप मुख्य शाखा में जाकर भी आवेदन कर सकते हैं। यदि आप एजेंट के माध्यम से आवेदन करते हैं तो इसके लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे जो इस प्रकार है:-

  • सबसे पहले आप एजेंट से मिलेंगे।
  • एजेंट आपको इस प्लान के बारे में सारी जानकारी प्रदान करेगा।
  • अब आप एजेंट से दस्तावेज सत्यापित करवाएंगे।
  • इसके बाद एजेंट आपको फॉर्म दे देगा।
  • अब फॉर्म को अच्छे से पढ़ कर उचित तरीके से भर दें और दस्तावेज अटैच कर दें।
  • इसमें आपको इस बात का ध्यान रखना है कि जो भी आप प्रीमियम भुगतान करना चाहते हैं वह अर्धवार्षिक, त्रैमासिक, वार्षिक या मासिक यह निर्धारण स्वयं को करना पड़ता है।
  • यदि आप मासिक करते हैं तो प्रत्येक महीने आपको प्रीमियम की धनराशि जमा करना होगा।
  • अब आवेदन फॉर्म तथा दस्तावेज एजेंट को दे दे।
  • एलआईसी द्वारा आपके फॉर्म को तथा दस्तावेजों को सत्यापित किया जाएगा और आपको इस प्लान का लाभ दे दिया जाएगा।
  • इस तरह से आप बड़े आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

For More Info Watch This :


Conclusion :-

आशा करता हूं, मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे। इस लेख का उद्देश्य LIC 934 Plan Details In Hindi ( एलआईसी जीवन तरुण बीमा ) के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करना है।

हमने इस लेख में पॉलिसी की अवधि तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। यदि यह जानकारी पसंद आती है, तो अपने दोस्तों तथा परिवार के सदस्यों के साथ अवश्य साझा करें ताकि वह भी अपने बच्चों का एलआईसी जीवन बीमा के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर सकें।


FAQ

Q1. एलआईसी जीवन तरुण प्लान कौन-कौन ले सकते हैं ?

Ans: यह प्लान केवल बच्चों के लिए है, जिसकी आयु 0 वर्ष से लेकर 12 वर्ष तक है।

Q2. जीवन तरुण प्लान में कितने तक का सम एश्योर्ड ले सकते हैं ?

Ans: इसके माध्यम से आप न्यूनतम सम एश्योर्ड ₹75000 से लेकर 5 लाख तक का ले सकते हैं।

Q3. एलआईसी जीवन तरुण नीति की पॉलिसी अवधि कितने साल की होती है ?

Ans: इसकी पॉलिसी अवधि 25 वर्ष तक की होती है।

Q4. एलआईसी जीवन तरुण नीति के माध्यम से प्रीमियम कैसे देते हैं ?

Ans: इसके माध्यम से अर्धवार्षिक, वार्षिकी प्रीमियम राशि जमा कर सकते हैं।

Q5. एलआईसी जीवन तरुण प्लान में पुनः प्रवर्तन कब किया जाता है ?

Ans: यदिआपको पुनः प्रवर्तन करवाना है तो विलंब के 2 साल के भीतर में करवाना पड़ता है।

Q6. एलआईसी जीवन तरुण में परिपक्वता लाभ कैसे प्राप्त होता है ?

Ans: इसमें आपको परिपक्वता लाभ परिपक्वता पर बीमित राशि, निहित सरल बोनस तथा अंतिम अतिरिक्त बोनस के रूप में दिया जाता है।

Read Also :-

Leave a Comment