Google Meri Mummy Ka Naam Kya Hai – गूगल मेरी मम्मी का नाम क्या है ?

Google Meri Mummy Ka Naam Kya hai :- दोस्तों, क्या आप भी जब गूगल से अपनी मम्मी का नाम पूछ रहे हैं ? तो गूगल आपको आपकी मम्मी का नाम गलत बता रहा है या नहीं बता रहा है, तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे, कि आप गूगल से अपनी मम्मी का नाम कैसे बुलवा सकते हैं।

तो बने रहिए इस आर्टिकल के साथ, क्योंकि इस आर्टिकल में आपको यह जानने को मिलेगा, कि गूगल मेरी मम्मी का नाम क्या है ? यह पूछने पर गूगल आपकी मम्मी का नाम कैसे बताएगा ?  तो बिना किसी देरी के चलिए शुरू करते हैं।


मेरी मम्मी का नाम क्या है ? – Google Meri Mummy Ka Naam Kya Hai

आजकल अक्सर लोग गूगल पर यह सर्च कर रहे हैं की Meri Bahan ka naam kya hai या meri mummy ka naam kya hai इत्यादि। लेकिन गूगल इसी प्रकार हर किसी मम्मी या बहन का नाम नहीं बता सकता।

लेकिन एक ऐसा तरीका है, जिसके माध्यम से आप गूगल से अपनी मम्मी और बहन का नाम पूछ सकते हैं और वह आपको बिल्कुल सही जवाब देगा।

आजकल लगभग सभी लोग अपने मोबाइल में गूगल असिस्टेंट का उपयोग करते हैं। और गूगल असिस्टेंट में केवल बोलने पर ही आपको गूगल के माध्यम से सभी तरह की जानकारियां मिल जाती हैं।

लेकिन हम आपको यह भी बता दें की गूगल असिस्टेंट के माध्यम से आप अपने फोन को भी आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं और साथ ही अपने मम्मी या बहन का नाम भी जान सकते हैं।

ऐसा करने के लिए आपको केवल अपने मोबाइल के सेटिंग्स में कुछ बदलाव करने की जरूरत होगी। जैसे ही आप यह बदलाव करेंगे और उसके बाद गूगल असिस्टेंट से पूछेंगे की गूगल मेरी मां का नाम क्या है ? या मेरी बहन का नाम क्या है, तो वह आपको उत्तर देगा की आपकी मम्मी का नाम यह है।

नीचे हमने गूगल असिस्टेंट को इस्तेमाल करने की पूरी प्रक्रिया विस्तारपूर्वक बताइ है।


मां और बहन का नाम जानने के लिए गूगल का उपयोग कैसे करें ?

तो जैसा की हमने जाना गूगल असिस्टेंट की मदद से आप अपनी मां का नाम आसानी से जान सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको अपने गूगल असिस्टेंट की सेटिंग्स में कुछ बदलाव करने होंगे और गूगल असिस्टेंट को यह बताना होगा की आपकी मम्मी का नाम क्या है और आपकी बहन का नाम क्या है? तभी वह यह प्रश्न पूछने पर आपको सही उत्तर दे पाएगा।

गूगल असिस्टेंट अपने मोबाइल में शुरू करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रियाओं को फॉलो करें –

  1. अपने मोबाइल में गूगल असिस्टेंट सेटिंग ऑन करें
  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल असिस्टेंट को ऑन करना पड़ेगा। जिसके लिए आप अपने मोबाइल डिवाइस के होम बटन को कुछ सेकंड के लिए दबाकर रखें।
  • अब यहां पर आपके डिवाइस के होम स्क्रीन पर ही एक छोटा सा पॉप अप आएगा जहां पर यदि आपका गूगल असिस्टेंट Turn off है तो आपको इसे Turn On करना है। जो की आप Turn On के बगल में दिए गए बटन को दबाकर कर सकते हैं।
  • गूगल अब आपके मोबाइल में गूगल असिस्टेंट ऑन हो गया है लेकिन अभी भी आप इसमें बोल कर कोई भी कार्य नहीं कर पाएंगे। इसके लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया फॉलो करनी होगी।
  • सबसे पहले अपने मोबाइल के सेटिंग में जाएं।
  • अब सेटिंग्स में आप Assistant Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहां पर क्लिक करते ही आपको Hey Google & Voice Match का विकल्प दिखेगा जिस पर आप क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपको सभी Terms and condition एक्सेप्ट कर लेना है।
  • अब आपको यहां पर अपना Voice मैच करने के लिए कहा जाएगा जहां पर आपको OK Google बोलकर अपना Voice अपने मोबाइल में डालना है।
  • आपको OK Google तीन बार बोलना होगा और फिर आपके मोबाइल में ओके गूगल यानी Google Voice Assistance की सेटिंग्स भी ऑन हो जाएगी।
  • गूगल असिस्टेंट की मदद से मम्मी और बहन का नाम पता करें
  • मोबाइल में गूगल असिस्टेंट ऑन कर लेने के बाद अब आपको अपने कॉन्टैक्ट में जाकर अपनी मम्मी या बहन का नाम सेव करना है।
  • यहां पर नाम से करने के लिए आप सबसे पहले मम्मी लिखें और उसके बाद अपनी मम्मी का पूरा नाम लिखें। उदाहरण के लिए, Mummy Seema devi या Sister Priyanka
  • अब आप जब भी गूगल से अपनी मम्मी का नाम पूछेंगे तो वह आपको सही जवाब देगा।
  • यहां पर अपनी मम्मी का नाम गूगल को बताने का दूसरा तरीका यह है की आपको केवल OK Google बोलना है और उसे बताना है की मेरी मम्मी का नाम seema devi है।
  • साथी ही बहन के नाम के लिए बोलना है की Ok Google मेरी बहन का नाम प्रियंका है।
  • गूगल आपको बोलेगा की “ठीक है मैं समझ गई और मैं नाम याद रखूंगी”।
  • उसके बाद गूगल आपसे यह पूछेगा की क्या आप इस नाम को अपने कॉन्टैक्ट में ऐड करना चाहते हैं तो आपको हां बोल देना है।
  • अब इस तरह जब भी आप गूगल से अपनी मम्मी का नाम पूछेंगे तो वह आपको सही उत्तर देगी।
  • और यदि आप अपनी बहन का नाम पुछेंगे तो वह आपको बहन का नाम भी सही-सही बता देगा।

अपनी मां का नाम पता करने के अन्य तरीके

अभी तो हमने यह जाना की गूगल से अपनी मम्मी का नाम कैसे पता करें लेकिन यहां पर अब हम कुछ अन्य तरीके भी जानेंगे जिसके मदद से आप यह जान सकते हैं की गूगल मेरी मां का नाम क्या है?

  • अपने पापा से पूछे

अगर आप अपनी मम्मी या बहन का नाम पता करना चाहते हैं तो आप अपने पापा से उनका नाम पूछ सकते हैं। सभी पापा को अपनी पत्नी का नाम और अपनी बेटी पता होता है।

  • मम्मी के आधार कार्ड या सर्टिफिकेट में देखें

आप अपनी मां का नाम उनके आधार कार्ड में सर्टिफिकेट पर देख सकते हैं और यह जान सकते हैं की आपकी मां का नाम क्या है।

  • बहन के सर्टिफिकेट में नाम देखें

आप अपनी के certificate में उसका नाम देख सकते है। और जान सकते है की आपकी बहन का नाम क्या है? इसके साथ ही बेटी के certificate में उसकी माँ का नाम भी लिखा होता है, जहां से आप अपनी मम्मी का नाम भी पता कर सकते है।

  • खुद अपनी मम्मी से नाम पूछे

आप अपनी मम्मी का नाम खुद अपनी मम्मी से पूछ कर ही पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको ना ही गूगल की हेल्प लेने की जरूरत पड़ेगी और ना ही किसी अन्य व्यक्तियों की।

आपको केवल अपनी मम्मी से जाकर उनका नाम पूछ लेना है और वह आपको अपना नाम बिल्कुल सही सही बता देंगी।

  • खुद अपनी बहन से नाम पुछे?

अगर आप अपनी बहन का नाम का पता करना चाहते है तो आप उनसे खुद जाकर भी पूछ सकते है, क्यूंकी किसी भी व्यक्ति को उसके खुद का नाम पता होता है। तो वो आपको अपना नाम सही-सही बता देगी।


FAQ,S :-

Q1 : मेरी मम्मी का नाम बताओ ? ( Google mere papa ka naam batao )

Ans :  दोस्तों गूगल असिस्टेंट से अपनी मम्मी का नाम बुलवाने के लिए आप हमारे ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं 
और Google Assistant में अपनी मम्मी का नाम set कर सकते हैं।

Q2 : ओके गूगल मेरे मम्मी का नाम क्या है ? ( ok Google Meri Mummy Ka Naam Kya Hai )

Ans : दोस्तों अगर आप गूगल से अपने मम्मी का नाम बुलवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको Google Assistant app 
को डाउनलोड करना होगा और उसे activate करके अपने मम्मी का नाम save करना होगा उसके बाद जब भी आप 
Google Assistant से अपनी मम्मी का नाम पूछेंगे तो गूगल Assistant आपको आपके मम्मी का नाम बता देगा जो 
नाम अपने सेट किया होगा।

[ अंतिम विचार ]

दोस्तों हमें उम्मीद है, कि Google Meri Mummy Ka Naam Kya Hai आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा और इस आर्टिकल के मदद से आप अपनी मम्मी का नाम गूगल असिस्टेंट से बुलवा चुके होंगे, क्योंकि हमने इस आर्टिकल में पूरा step by step बताया है, कि आप गूगल असिस्टेंट मे अपनी मम्मी का नाम कैसे सेट कर सकते हैं और कैसे बुलवा सकते हैं ? तो इसी के साथ चलिए अब इस लेख को यहीं पर समाप्त करते हैं.


Read Also :-

Leave a Comment