Mobile EMI On Aadhar Card | आधार कार्ड से EMI पर मोबाइल कैसे ले ऑनलाइन ?

Mobile EMI on Aadhar card :- यदि आप भी अपने मोबाइल को बदलने का विचार कर रहे हैं और एक latest feature वाला अच्छा branded smart phone का मॉडल लेना चाहते हैं, तो पैसों की चिंता बिल्कुल भी मत कीजिए।

क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको mobile EMI on Aadhar card के बारे मे जानकारी देने वाले है, जिससे आप आसान किश्तों पर अपना मनपसंद मोबाइल लेकर अपनी इच्छा को पूरी कर सकते हैं।


आधार कार्ड के ज़रिये EMI पर mobile देने वाली website

आइए जानते हैं आधार कार्ड के द्वारा emi पर मोबाइल दिलाने के लिए कौन सी website मददगार होती है। emibaba.com एक ऐसी वेबसाइट है, जिस पर कोई भी सामान आधार कार्ड के द्वारा emi पर लिया जा सकता है। तो चलिए इस वेबसाइट के ज़रिये मोबाइल लेने के process के बारे में जानते हैं।


Mobile emi on Aadhar card आधार कार्ड से EMI पर mobile किस प्रकार लिए जा सकता है ?

किश्तों पर मोबाइल खरीदने के लिए आपके पास बहुत सारे विकल्प होते हैं। आप चाहे तो online भी emi बनवा सकते हैं या फिर offline किसी दुकान से मोबाइल को किश्तों पर ले सकते हैं। Online मोबाइल लेने के लिए आपके पास credit कार्ड या debit कार्ड का होना जरूरी होता है।

वही offline emi पर मोबाइल लेने के लिए आपके पास pan card, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट का होना अनिवार्य होता है। इन्हीं docs के basis पर आपका मोबाइल फाइनेंस करवाया जाता है। यह आपके ऊपर depend करता है कि आप किस तरह के option को चुनते है।


Aadhar Card Se Online EMI Par Mobile Kaise Le

नीचे दिए गए process में हमने आपको बताया है, कि आप Mobile emi पर कैसे ले सकते है।   steps को ध्यान से समझिए।

  1. आप जो भी मोबाइल फोन लेना चाहते हैं उसेcom website पर search कर ले।
  2. Product के नीचे आपको buy on emi का option मिलेगा, इसे click करें।
  3. अब आपके सामने आपके द्वारा choose किये गए product की highlight open हो जाएगी।
  4. Highlight check करने के बाद आपको buy on EMIA पर click कर देना है।
  5. अब proceed to checkout पर click करें।
  6. इसके बाद आपके सामने एक page open होगा उसमें आपको अपना पूरा address fill करना है और apply for emi पर click कर देना है।
  7. अपनी सुविधा अनुसार आप जितने भी months की emi बनवाना चाहते हैं, उसे select करें और select करने के बाद save and continue बटन पर क्लिक कर दे।
  8. आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंको का OTP भेजा जाएगा, OTP को submit कर दें।
  9. अब continue के बटन पर क्लिक करना है।
  10. जिस भी बैंक में आपका account है आपको उस bank को select करना है।
  11. इसके बाद आपको अपने बैंक account statement upload करनी है और submit बटन पर क्लिक कर देना है।
  12. अब आपके पास अगले पेज में pdf file show होगी, जिसे आपको download कर लेना है।
  13. इस pdf file में आपको आपके product से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी और साथ में आपसे लिए जाने वाला interest rate भी mention किया गया होगा।
  14. File पढ़ने के बाद आप I accept बटन पर क्लिक कर दें।
  15. अब आपसे आधार कार्ड को verify करने के लिए कहा जाएगा, जिसके लिए आप को verify online Aadhaar पर क्लिक करना है।
  16. Term and conditions को पढ़ने के बाद आपको proceed बटन पर क्लिक कर देना है।
  17. आधार कार्ड details को fill करके आपको send OTP पर क्लिक करना है। आपके उस मोबाइल नंबर एक OTP भेजा जाएगा जो आधार कार्ड से लिंक होगा।
  18. जब आप OTP submit कर देंगे तो आपका application process पूरा हो जाएगा।
  19. कुछ दिनों में ही आपके द्वारा भरे गए address पर आपको आपका मोबाइल भेज दिया जाता है।
  20. जिस बैंक account की detail आपने डाली है उसी में से आपकी यह emi कट जाया करेगी।

Offline mobile emi on Aadhar card

आपके पास आधार कार्ड के द्वारा किश्तों पर मोबाइल लेने का offline option भी है। आप किसी भी मोबाइल shop से किश्तों पर मोबाइल ले सकते हैं।

अगर आप offline आधार कार्ड से emi पर मोबाइल लेना चाहते हैं तो आधार कार्ड के साथ-साथ आपके पास pan card और bank account भी होना जरूरी होता है। यदि यह सब documents आपके पास मौजूद है, तो आप बहुत ही आसानी से किसी भी दुकान से मोबाइल को finance करा सकते हैं। यह process केवल offline होता है।

दूसरा, यदि कोई दुकानदार आपका जानकार है जिससे आपके अच्छे संबंध है, तो आप केवल आधार कार्ड के bases पर ही मोबाइल finance करवा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड की कॉपी को दुकानदार के पास submit करवाना होता है।


For More Info Watch This :


निष्कर्ष :

इस लेख के माध्यम से आपने mobile emi on Aadhaar card के बारे में जाना है। यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी है, तो आप इस लेख को अपने दोस्तों और फैमिली के साथ भी अवश्य साझा करें।

यदि इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।


FAQ :

Q1: क्या आधार कार्ड से मोबाइल EMI पर लिया जा सकता है?

Ans. हां

Q2: किश्तों पर मोबाइल लेने के लिए कौन से ऑप्शन होते हैं?

Ans. ऑनलाइन किसी वेबसाइट के द्वारा और ऑफलाइन किसी मोबाइल दुकान से।

Q3: आधार कार्ड के द्वारा लोन प्रदान करने वाली website का नाम बताएं।

Ans. Emibaba.com

Read Also :-

Leave a Comment