ऑनलाइन को हिंदी में क्या कहते हैं ? – Online Ko Hindi Mein Kya Kahate Hai

Online Ko Hindi Mein Kya Kahate Hai :- आज के इस लेख के मदद से हम online meaning in Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले हैं। अपने किसी न किसी व्यक्ति के मुंह से online शब्द तो अवश्य सुना होगा और हो सकता है, कि आप भी Instagram, WhatsApp,  Facebook, इत्यादि जैसे social media platforms पर online रह रहे होंगे।

मगर क्या आपको मालूम है, कि आखिर online का मतलब क्या होता है ? अगर आपको यह मालूम नहीं है और आप इससे जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहे।


ऑनलाइन को हिंदी में क्या कहते हैं ? – Online Ko Hindi Mein Kya Kahate Hai

Online वैसे तो एक English शब्द है लेकिन ज्यादातर लोग online को हिंदी में भी ऑनलाइन ही कहते हैं, क्योंकि ऑनलाइन का हिंदी नाम काफी सारे लोग online जानते हैं लेकिन ऐसा नहीं है ऑनलाइन का हिंदी नाम “संपृक्त” और “तारस्थ” होता है।

इसके अलावा यदि कोई इंटरनेट पर ऑनलाइन है तो आप बोल सकते हैं वह व्यक्ति अभी “सक्रिय” यानी एक्टिव है। सक्रिय शब्द भी ऑनलाइन को ही दर्शाता है।

हालांकि ऑनलाइन के इस नाम को काफी कम लोग ही जानते हैं जिसके कारण इस नाम का इस्तेमाल भी काफी कम लोग ही करते हैं। क्योंकि ज्यादातर लोग ऑनलाइन शब्द को हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में ऑनलाइन ही जानते हैं।

इसके अलावा ऑनलाइन का एक और हिंदी नाम उपस्थिति होता है यानी कि जब कोई व्यक्ति इलेक्ट्रिक डिवाइस के माध्यम से किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव है तो उस वक्त उसे हिंदी भाषा में उपस्थिति यानी कि सक्रिय कह सकते हैं। मतलब की आसान भाषा में कहे, तो वह व्यक्ति अभी electric device पर सक्रिय है और internet से जुड़ा हुआ है।


ऑनलाइन क्या है ? ( Online की परिभाषा )

Online एक अंग्रेजी शब्द है जिसका हिंदी भाषा में मतलब सक्रिय होता है। जब कोई व्यक्ति internet के इस्तेमाल करते हुए किसी डिवाइस से कनेक्ट होता है और किसी व्यक्ति से संचार करता है तो उसे ही ऑनलाइन कहते हैं।

यानी कि ऑनलाइन का अर्थ डिजिटल संचार होता है जैसे कि मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर, टेबलेट, आदि से सीधे जुड़ कर एक दूसरे के साथ संचार करना यही ऑनलाइन कहाता है।


Google Translate के अनुसार Online का Hindi क्या होता है ?

जैसा कि हम सभी को पता है Google Translate सबसे पॉपुलर और बेहतरीन translate tool है। और अगर बात करें कि Google Translate के अनुसार Online का Hindi की तो गूगल ट्रांसलेट के अनुसार Online को हिंदी भाषा में ऑनलाइन ही कहते हैं।


Dictionary के अनुसार Online का Hindi Meaning क्या होता है ?

हम Dictionary के अनुसार Online का Hindi Meaning बताएं,  तो Dictionary के अनुसार ऑनलाइन का Hindi Meaning Online ही होता हैं।


Shabdkosh के अनुसार Online का Hindi मतलब

Shabdkosh वेबसाइट हिंदी से अंग्रेजी अनुवाद करने वाली वेबसाइट है, यह वेबसाइट विश्वसनीय और लोकप्रिय वेबसाइट है। और यदि बात करे की Shabdkosh के अनुसार Online का हिंदी मतलब तो इस वेबसाइट के अनुसार भी ऑनलाइन का हिंदी मतलब Online ही होता है।


Quora Answer के अनुसार Online को Hindi में क्या कहते हैं ?

यदि हम बात करें, कि Quora Answer के अनुसार Online का हिंदी मतलब क्या होगा तो हम आपको बता दें कि Quora के अनुसार ऑनलाइन का हिंदी मतलब हिंदी अर्थ ऑनलाइन, संपर्क्युत, सम्पर्क्वन होता है।


Vokal के अनुसार Online को Hindi में क्या कहते हैं ?

दोस्तों Vokal Quora के जैसा ही एक ऑनलाइन क्वेश्चनिंग साइट है जिस पर बहुत सारे क्वेश्चन का आंसर मौजूद है  और यदि हम Vokal के अनुसार Online हिंदी नाम पता करे तो Vokal के अनुसार Online का हिंदी अर्थ ऑनलाइन ही होता है।


Social Media पर Online का Hindi Meaning क्या होता है ?

यदि हम बात करें, कि Social Media के अनुसार ऑनलाइन का हिंदी मतलब क्या होगा तो हम आपको बता दे की काफी सारे Social Media और YouTube channel के मुताबिक Online का हिंदी मतलब ऑनलाइन ही होता है।

लेकिन कुछ सोशल मीडिया साइटों के मुताबिक online का हिंदी मतलब “संपृक्त” और “तारस्थ” होता है।


FAQ,s

Q1. क्या Offline का विपरीत शब्द Online है ?

Ans:- जी हाँ Offline का विपरीत शब्द Online ही होता है, क्योंकि Online का मतलब इंटरनेट से कनेक्ट रहना है,
वहीं Offline का मतलब इंटरनेट से disconnect रहना है।

Q2. Online के पर्यायवाची शब्द (Synonyms) क्या हैं ?

Ans:- Online के पर्यायवाची शब्द तारस्थ, संपृक्त, अभी-सक्रिय, इत्यादि होता है वही इंग्लिश में Online 
का पर्यायवाची शब्द यानी Synonyms Connected, Active, Currently Active होता है।

Q3. ऑनलाइन क्लास को हिंदी में क्या कहते हैं ?

Ans :- ऑनलाइन क्लास पढ़ाई का एक नया तरीका है जिसके माध्यम से कोई भी बच्चा अपने घर बैठे अपने 
मोबाइल फोन और लैपटॉप से इंटरनेट से जुड़ कर पढ़ाई कर सकता है।

Q4. ऑनलाइन का फुल फॉर्म क्या होता है ?

Ans :- Online का पूरा नाम ऑनलाइन ही है, Online का कोई भी फुल फॉर्म नहीं होता है।

Q5. I am online meaning in Hindi

Ans :- इसका हिंदी मतलब होगा, कि मैं अभी इंटरनेट पर सक्रिय हूं।

[ अंतिम विचार ]

दोस्तों उम्मीद करता हूं, कि आपको मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से Online Ko Hindi Mein Kya Kahate Hai से जुड़ी हर एक जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे और यह भी जान चुके होंगे कि Online का मतलब क्या होता है।

अगर आपके मन में online meaning in Hindi से जुड़ी कोई भी सवाल है या फिर आपका कोई भी वहम है तो आप हमारे दिए गए comment box में मैसेज करके पूछ सकते हैं हमारी समूह आपके पूछे गए सवालों का जवाब अवश्य देगी। धन्यवाद !


Read Also :-

Leave a Comment