पैन कार्ड से लोन कैसे ले ? | Pan Card Se Loan Kaise Le

Pan card se loan kaise le :- यदि आप अपना कोई बिज़नेस शुरू करने का प्लान कर रहे हैं और आप उसके लिए फंड इकट्ठा करना चाहते हैं या फिर आपको अपनी निजी जरूरत को पूरा करने के लिए पैसों की आवश्यकता है, तो इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं, कि आप pan card se loan kaise le सकते हैं।

पैन कार्ड से लोन लेने के process को अच्छी तरह से समझने के लिए इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।


Pan card क्या है OR Pan Card Se Loan Kaise Le ?

Pan card का full form permanent account number होता है। इसे हिंदी मे स्थायी खाता संख्या कहा जाता है।

यह आधार कार्ड, वोटर कार्ड की तरह ही एक unique पहचान पत्र है। यह किसी भी तरह की financial transaction के लिए compulsory माना जाता है, जैसे:- bank मे account open करने के लिए, taxable salary प्राप्त करने के लिए, property खरीदने या बेचने के लिए pan card होना ही चाहिए।

Pan card income tax department के द्वारा issue किया जाता है। इसमें 10 digit का alpha numeric number होता है। Income tax का भुगतान करने के लिए पैन कार्ड जरूरी होता है। Pan card मे account holder की complete detail होती है।


Pan card से loan लेने की योग्यता

  • पैन कार्ड से लोन लेने के लिए आपका credit score अच्छा होना चाहिए।
  • आपके पास saving account और IFSC Code के साथ एक activated अकाउंट होना जरूरी होता है।
  • पैन कार्ड से लोन लेने के लिए एक स्मार्ट फोन और इंटरनेट connection का होना जरूरी है।
  • लोन लेने के लिए आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिये।
  • ऐसा मोबाइल नंबर होना जरूरी होता है जो आधार कार्ड से link हो।

Pan Card से Loan लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

यदि आप पैन कार्ड के द्वारा लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास कुछ जरूरी Document होना अनिवार्य है। इन डॉक्यूमेंट के bases पर ही आप loan के लिए अप्लाई कर पाएंगे। यह documents निम्न प्रकार से है:-

  1. आपके पास Aadhar card की स्कैन कॉपी होनी चाहिए। पिता का नाम, जन्म तिथि आदि की verification के लिए आधार कार्ड required होता है।
  2. Pan card की स्कैन की हुई कॉपी जरूर होनी चाहिए।
  3. Address proof के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या फिर बिजली का बिल जरूरी होता है।
  4. बैंक पास बुक की स्कैन कॉपी जरूरी होनी चाहिये। इससे आपकी बैंक डिटेल्स मिल जाती है।

Pan card loan provide करने वाले App

Loan के लिए आवेदन करने से पहले आपको यह जानकारी जरूर होनी चाहिए कि कौन सी कंपनी पैन कार्ड के द्वारा आपको लोन provide करवाती है। आज के समय में बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म available है जो KYC documents के आधार पर लोन प्रदान करते हैं। इनमें से कुछ कंपनियों के नाम और मोबाइल apps इस प्रकार है:-

  • Cash-fish app
  • Capital first
  • Stasfin
  • Money view
  • Early salary
  • Smart coin
  • Lazy-pay
  • Mpokket
  • Bajaj finserve

Buddy loan, True balance loan, Nira App loan, Dhani app loan, Cashe loan, home credit, Payme India, India lends आदि कुछ मोबाइल apps है जो पैन कार्ड के आधार पर लोन provide करती है।


Loan apply करने की प्रक्रिया– ( Pan card se loan kaise le )

आइए अब आपको ऊपर बताई गई, लोन application के जरिए लोन के लिए अप्लाई करने के प्रोसीजर को, step by step बताते हैं:-

  1. ऊपर बताई गई किसी भी एक लोन एप्लीकेशन को google play store से डाउनलोड करके इंस्टॉल करें।
  2. एप्लीकेशन open करने के लिए मोबाइल नंबर या सोशल अकाउंट से sign up करें।
  3. इसके बाद आप अपने KYC डॉक्यूमेंट को अपलोड करें जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि।
  4. KYC documents अपडेट करने के बाद आपने कुछ पर्सनल डिटेल जैसे नाम, पिता का नाम, Date Of Birth, आदि basic details fill करना होता है।
  5. Basic details डालने के बाद आपको अपनी प्रोफेशनल डिटेल्स fill करनी होती है, जैसे monthly salary slip, company information etc.
  6. यदि आप loan के लिए Eligible होंगे, तो आपको eligibility के आधार पर loan amount मिलेगा।
  7. Loan को credit करने के लिए आपको अपनी bank account details डालनी होगी।
  8. इसके बाद आपको loan agreement को accept करना होता है।
  9. इसके बाद आपको अपने ac को auto debit NACH के लिए setup करना होगा, जिसमे आपको अपनी debit card और net banking की detail भरकर आसानी से activate कर सकते हैं।
  10. Loan approve होते हैं लोन राशि आपके अकाउंट में transfer कर दी जाती है।

पैन कार्ड लोन को ऑनलाइन मोबाइल ऐप के जरिए दिया जाता है यानी कि यह प्रक्रिया पूरी तरह से paperless होती है और बहुत easily apply भी की जा सकती है।


Pan card से कौन कौन से लोन ले सकते हैं ?

पैन कार्ड की मदद से मिलने वाले लोन कुछ इस प्रकार से है :-

  • Personal loan
  • Pay later loan
  • Credit card loan
  • EMI loan
  • Online shopping loan
  • Bank pre approved loan

For More Info Watch This :-


निष्कर्ष :

दोस्तों, इस लेख के माध्यम से हमने जाना, कि Pan card se loan kaise le.

आशा करते हैं, कि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताएं।

Read Also :-

Leave a Comment