Phone Pe loan Kaise Milta hai :- आजकल लोगों को अक्सर पर्सनल लोन या बिज़नेस लोन की जरूरत पड़ती है, इसलिए कई ऑनलाइन पेमेंट एप भी लोन की सुविधा शुरू कर रही है।
जैसे कि Phone Pe ने भी अपने ग्राहकों को लोन देने की सुविधा शुरू कर दी है जिससे कि आप आसानी से एवं जल्द अपना लोन Approve करवा सकते है।
आज के इस लेख में हम आपको बताएँगे, कि Phone Pe loan Kaise Milta hai? साथ ही इसके भुगतान से संबंधित तरीकों पर भी चर्चा करेंगे।
Phone Pe क्या है OR Phone Pe Se Loan Kaise Le ?
Phone Pe Flipkart द्वारा शुरू की गई एक ऑनलाइन पेमेंट ऐप है। इसके माध्यम से लोग आसानी से घर बैठे पैसों का लेन-देन कुछ सेकेंड में ही कर सकते हैं। इसके साथ साथ Phone Pe द्वारा अलग-अलग प्रकार के बिल भुगतान, जैसे- LPG गैस बिल, बिजली बिल, DTH रिचार्ज, मोबाइल रिचार्ज इत्यादि, भी किए जा सकते हैं।
Phone Pe द्वारा ऑनलाइन भुगतान करने पर यह App Cashback तथा कुछ Gift Voucher भी प्रदान करता है, जिससे कि लोग डिजिटल पेमेंट करने के लिए प्रेरित होते हैं।
Phone Pe लोन क्या है ? ( What is Phone Pe Loan ? )
Phone Pe लोन Phone Pe द्वारा शुरू की गई एक नई सुविधा है, जो Phone Pe के उपयोगकर्ताओं को बहुत ही कम ब्याज दरों पर लोन प्रदान करती है।
Phone Pe पर बिना किसी प्रकार के सत्यापन के 50,000 रुपये तक के ऋण उपलब्ध हैं।
Phone Pe से ऋण प्राप्त करना सरल है। साथ ही Phone Pe पर कुछ ही सेकंड में ऋण प्राप्त हो जाता है। Phone Pe ग्राहकों के क्रेडिट स्कोर के आधार पर लोन प्रदान करता है।
सबसे पहले हम आपको यह भी बताना चाहेंगे, कि Phone Pe अपने ग्राहकों को डायरेक्ट लोन प्रदान नहीं करता है। Phone Pe फ्लिपकार्ट शॉपिंग एप के द्वारा लोन प्रदान करता है। चलिए समझते हैं, कि Phone Pe पर फ्लिपकार्ट द्वारा लोन के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं?
Loan amount | Up To 50,000 |
Loan tenure | Up To 12 months |
Interest rate | 0%- 46% p.a. |
Age | 18 – 60 years |
CIBIL | 700+ Required |
Income Require | NIL |
Eligible For | Salaried / Self Employed |
Phone Pe द्वारा लोन लेने के लिए योग्यता ( Eligibility criteria of taking loan from Phone Pe )
निचे हम Phone Pe Loan Kaise Le के बारे में जानेंगे, अब हम Phone Pe द्वारा लोन लेने के लिए योग्यता के बारे में जानते है।
Phone Pe ने लोन लेने से संबंधित अपने आवेदकों के लिए कुछ योग्यताएं निर्धारित की है, जिसे पूरा करने के बाद ही आवेदक लोन प्राप्त कर पाएगा।
- आवेदक की आयु 18 से 58 वर्ष तक की होनी चाहिए।
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक का Phone Pe एवं फ्लिपकार्ट पर अकाउंट होना चाहिए।
- आवेदक का क्रेडिट स्कोर 700 होना चाहिए।
- आवेदक के पास आय का कोई ना कोई स्रोत होना चाहिए ताकि वह लोन का भुगतान कर सके।
Phone Pe द्वारा लोन लेने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज ( Documents for Phone Pe Loan )
यदि कोई भी व्यक्ति या Phone Pe उपयोगकर्ता लोन लेना चाहता है तो उसे इसके लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी ताकि मैं आसानी से Phone Pe लोन प्राप्त हो सके।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक अकाउंट नंबर
- आय प्रमाण
- वर्तमान निवास प्रमाण पत्र ( बिजली, गैस, पानी इत्यादि का बिल )
Phone Pe लोन कैसे मिलता है ? ( Phone Pe loan kaise Milta hai )
Phone Pe पर बहुत ही आसानी से और जल्दी लोन प्राप्त किया जा सकता है, इसके लिए बस हमें कुछ चरणों को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले Phone Pe और फ्लिपकार्ट को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है।
- उसके बाद Phone Pe एवं फ्लिपकार्ट पर एक ही ईमेल आईडी एवं नंबर से अपना अकाउंट बनाना है। यानी कि जिस नंबर एवं ईमेल आईडी का इस्तेमाल आप Phone Pe पर अकाउंट बनाने के लिए कर रहे हैं वही नंबर एवं ईमेल आईडी का प्रयोग फ्लिपकार्ट पर अकाउंट बनाने के लिए करें।
- Phone Pe पर अकाउंट बनाने के बाद आपको अपने अकाउंट को KYC द्वारा Verify करना होगा। जिसके लिए आप पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसके बाद आप फ्लिपकार्ट ऐप पर जाएं और Account ऑप्शन पर क्लिक करें। क्लिक करते ही प्रोफाइल ओपन हो जाएगा।
- इसके बाद प्रोफाइल में दिए गए Flip Kart Pay Later ऑप्शन पर क्लिक करें।
- ऑप्शन पर क्लिक करते ही सबसे पहले अपना पैन कार्ड नंबर भरे और Active Now पर क्लिक करें। उसके बाद अपने आधार कार्ड नंबर डालें और बैंक से संबंधित सभी जानकारी भरे एवं Active Now पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपका Flipkart Pe later account active हो जाएगा और प्रोफाइल पर लोन राशि लेने के लिए कई ऑफर भी दिखने लगेंगे।
- अब अपने मनपसंद लोन राशि ऑफर को चुनकर ऋण प्राप्त कर सकते हैं।
- ऋण प्राप्त होते ही आप अपने लोन राशि को Phone Pe अकाउंट में ट्रांसफर कर ले।
- Phone Pe My Money वाले विकल्प पर जाकर आसानी से प्राप्त हुई लोन राशि को Phone Pe अकाउंट में ट्रांसफर किया जा सकता है और इसका इस्तेमाल भी किया जा सकता है।
Phone Pe पर कितना लोन प्राप्त होता है ? ( How much loan get on Phone Pe )
Phone Pe पर ग्राहकों को 5000 से 70000 तक का लोन प्राप्त हो सकता है। लोन राशि का ब्याज आवेदक के प्रोफाइल पर निर्भर करता है। हालांकि इसका ब्याज दर 0.34% से शुरू होता है।
Phone Pe द्वारा लोन का भुगतान ( How to repayment loan from Phone Pe ? )
हम आपको बताना चाहेंगे, कि Phone Pe द्वारा भी लोन का भुगतान आसानी से किया जा सकता है। केवल Phone Pe लोन का ही नहीं, बल्कि किसी भी वित्तीय संस्था द्वारा लिए गए लोन का भी भुगतान Phone Pe द्वारा किया जा सकता है।
- इसका भुगतान करने के लिए सबसे पहले आपको Recharge and Pay bills वाले विकल्प में See all पर क्लिक करना है।
- उसके बाद थोड़ा नीचे finance का विकल्प मिलेगा जहां पर Repayment loan लिखा होगा।
- Repayment loan पर क्लिक करके आपने जिस भी वित्तीय संस्था द्वारा लोन लिया है उस वित्तीय संस्था का नाम चयनित करें और अपने लोन राशि का भुगतान करें।
Phone Pe द्वारा लोन लेने के फायदे ( Benefits of Phone Pe Loan )
ऊपर हमने Phone Pe Loan Kaise Le के बारे में जाना, अब हम Benefits Of Phone Pe Loan के बारे में जानते है।
यदि कोई आवेदक Phone Pe द्वारा लोन लेता है तो उसे निम्नलिखित फायदे हो सकते हैं :-
- आवेदक को अन्य वित्तीय संस्थानों की अपेक्षा सबसे कम ब्याज दरों में लोन प्राप्त करवाया जाता है।
- आवेदक को 5000 से 50000 तक की राशि केवल34% ब्याज पर प्राप्त हो सकती है।
- Phone Pe द्वारा ऑनलाइन ऋण का आवेदन किया जा सकता है साथ ही इसमें कोई अतिरिक्त दस्तावेज की जरूरत भी नहीं पड़ती है।
- लोन का आवेदन करने के लगभग 24 घंटे बाद ही आवेदक का लोन Approve हो जाता है।
- Phone Pe पर लोन का आवेदन करना बहुत ही आसान है और यह ऐप User friendly भी है।
For More Info Watch This :
निष्कर्ष (Conclusion) :
आज के इस लेख में हमने आपको बताया, कि Phone Pe loan Kaise Milta hai ?
उम्मीद है, कि आप को इस लेख में लोन से संबंधित सभी जानकारियां मिल पाई होंगी। यदि आपको आज का यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर साझा करें और उन्हें Phone Pe लोन से अवगत कराए।
FAQ प्रश्न - क्या Phone Pe लोन देता है ? उत्तर - हां, Phone Pe द्वारा लोन लिया जा सकता है, जिसकी प्रक्रिया इस लेख में बताई गई है। प्रश्न - Phone Pe से कितना लोन मिलता है? उत्तर - Phone Pe से कम से कम 5000 तथा अधिक से अधिक 50000 तक का लोन लिया जा सकता है। प्रश्न - क्या Phone Pe द्वारा लोन का भुगतान किया जा सकता है? उत्तर– हां, Phone Pe द्वारा भी लोन का भुगतान किया जा सकता है। इसकी जानकारी भी इस लेख में दी गई है।
Read Also :-
- बैंक से Personal Loan लोन कैसे ले ? जरूरी डॉक्यूमेंट | Bank Se Loan Kaise Le
- 5 Best Instant personal loan apps in India
- LIC की जीवन अमर योजना क्या है ? | Jeevan Amar Yojana Policy in Hindi
- Loan के कितने प्रकार होते है ? | Type Of Loans In Hindi
- EMI Calculate कैसे करे ? | How Emi Is Calculated In Hindi
- भारत पे लोन कैसे ले ? | Bharat Pe Loan Kaise Le
- आधार कार्ड से 20000 का लोन कैसे मिलेगा ? | Aadhar Card Se Loan Kaise Le
- पैन कार्ड से लोन कैसे ले ? | Pan Card Se Loan Kaise Le