जानिए Podcasting का मतलब क्या होता है ? – Podcasting Meaning in Hindi

Podcasting meaning in hindi :- आज के इस लेख के मदद से हम जानेंगे, कि Podcasting का मतलब क्या होता है, क्योंकि अक्सर हम सुनते है कि कोई फ़िल्म की Podcasting होने वाली है या फिर भी अन्य जगहों पर Podcasting शब्द सुनने को मिल ता है।

मगर हमे समझ नही आता है कि Podcasting का मतलब क्या होता है। अगर आप भी उन सभी मे से एक है और Podcasting से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहे, तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।


Podcast का मतलब क्या होता है ?( Podcasting meaning in Hindi )

Podcast का एक अर्थ होता है कि “ iPod के लिए Broadcast ”. हम सभी ने Podcast शब्दावली का उपयोग कई बार लोगों को करते हुए देखा है। जब भी Podcast शब्द का उच्चारण किया जाता है, तो यह ब्रॉडकास्ट जैसा सुनने में लगता है।

लेकिन Podcast Meaning in Hindi इससे भी विचित्र है। यदि आप गूगल ट्रांसलेट करते हैं तो आपको पता चलेगा कि Podcastका मतलब पॉडकास्ट ही होता है। Podcast का शब्द का अर्थ Internet के लिए audio file का broadcast होता है।

इसका उपयोग इस संदर्भ में किया जाता है कि एक ऐसी Audio या Video File जो internet पर किसी भी व्यक्ति के download के लिए या Streaming के लिए उपलब्ध है। अब आप समझ चुके होंगे कि Podcast Meaning in Hindi क्या है। या फिर पॉडकास्ट का मतलब क्या होता है।

दोस्तों Podcast एक प्लेबैक डिवाइस के माध्यम से नियंत्रित किए जाने वाली Audio या Digital Video File होती है। एक ऐसी Digital Audio या Digital Video File जो इंटरनेट पर किसी भी यूज़र के लिए डाउनलोड हेतु उपलब्ध हैं, और उसके विभिन्न पार्ट डाउनलोड किए जा सकते हैं। तो इसे Podcast कहा जाता है।


Podcast चर्चा में क्यों है ?

वर्तमान समय में Podcast काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। यूट्यूब या अन्य Online Streaming प्लेटफॉर्म के माध्यम से Podcast कई लोगों तक पहुंचता है। पुराने समय में लोग जिस प्रकार रेडियो को सुनते थे, उसे Podcast का एक माध्यम समझा जा सकता है।

फर्क बस इतना है कि रेडियो में लोग न्यूज़ या अन्य खबरें सुनते थे लेकिन Podcast के अंतर्गत 2 लोग या दो से अधिक लोग बातें करते हैं, और एक विशेष एक बिंदु पर चर्चा करते हैं। यह चर्चा कितनी भी बड़ी और कितनी भी छोटी हो सकती है। लेकिन आमतौर पर यह चर्चा कम से कम 10 मिनट लंबी होती है।


Podcast कैसे करते हैं ?

Podcast करने के लिए आपको तीन चीजों की आवश्यकता है :-

  1. आपका अपना Digital स्टूडियो [वह कितना भी छोटा या कितना भी बड़ा हो सकता है।]
  2. इसके अलावा Podcast रिकॉर्ड और एडिट करने के लिए प्लेटफार्म
  3. Podcast अपलोड करने के लिए प्लेटफार्म

इन 3 चीजों के माध्यम से आप पॉडकास्ट कर सकते हैं। Podcast करने के लिए आपको एक माइक, माइक का स्टैंड, और साथ ही वॉइस सिंक्रोनाइजर की आवश्यकता होगी। इसके पश्चात आपकी पूरी बात या आपकी आवाज एक Digital Audio File या Digital Video File में रिकॉर्ड की जाएगी, जिसके पश्चात आपकी यह Digital File एक Podcast के प्लेटफार्म पर अपलोड की जाएगी।

वर्तमान समय में लोग Podcast को अपलोड करने के लिए यूट्यूब पर इस्तेमाल भी करते हैं।


Podcast करने के लिए क्या चाहिए ?

ऊपर हमने Podcasting Meaning in Hindi के बारे में जाना, अब हम Podcast करने के लिए क्या चाहिए ? के बारे में जानते है।

Podcast करने के लिए आपको सबसे पहले Podcast करना आना चाहिए। Podcast, जैसा कि हमने आपको बताया है, कि एक Audio या Video file होती है, जिसे इंटरनेट पर यूजर्स के लिए डाउनलोड करने हेतु या Online स्ट्रीम करने हेतु अवेलेबल बनाया जाता है।

Podcast करने के लिए आपको ज्यादा सामान नहीं चाहिए। इसके लिए आपको एक Mike, अपने Voice या Video को एडिट करने के लिए सॉफ्टवेयर, और प्लेटफार्म तथा Edited Audio और Edited Video को अपलोड करने के लिए Podcast प्लेटफार्म की आवश्यकता होगी।

यह Podcast प्लेटफार्म आप तो फ्री या चार्जेस के साथ अवेलेबल हो सकता है। इसके पश्चात आपको अपने Podcast को लोगों तक पहुंचाने के लिए इसे इंटरनेट पर अवेलेबल करवाना है। Podcast के लिए सिर्फ इतनी ही आवश्यकताएं होती है।

वर्तमान समय में कई ऐसे Podcast सर्च इंजन है, जो आपको Podcast एपिसोड अपलोड करने में मदद करते हैं, तथा यूजर्स को आपके Podcast एपिसोड को सर्च करने में मदद करते हैं।

Podcast के अंतर्गत एक मुख्य पोस्ट किसी भी संबंधित, करंट मुद्दे पर या किसी भी अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे पर लोगों से बात करता है, और इस चर्चा को देखने का काम या सुनने का काम जनता करती है।


Podcast करने के क्या फायदे होते हैं ?

Podcast के अपलोड करने के तथा Podcast के सुनने के कई फायदे होते हैं। सबसे पहले हम आपको बताते हैं, कि Podcast के अपलोड करने के क्या फायदे होते हैं :-

  • आप लोगों के साथ अपना कनेक्शन बिल्ड कर सकते हैं।
  • आप एक ऐसा प्लेटफार्म बना सकते हैं जहां पर लोगों को आपकी बातें सुनना पसंद हो।
  • आप Podcast के माध्यम से एक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
  • Podcast के द्वारा आप लोगों को किसी भी संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दे पर जानकारी देने का काम कर सकते हैं।
  • Podcast के माध्यम से आप किसी भी महत्वपूर्ण मुद्दे के संबंध में अवेयरनेस फैला सकते हैं।
  • यह सभी फायदे Podcast अपलोड करने के होते हैं।

इसके अलावा Podcast सुनने के लिए कई फायदे होते हैं, जैसे कि :-

  • जो भी व्यक्ति Podcast सुनता है उसे अनेकों संबंधित मुद्दों पर कुछ ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारियां मिलती है जो सामान्य परिस्थितियों में स्कूली शिक्षा के द्वारा होली नहीं मिल सकती।
  • जो व्यक्ति समाज को दुनिया को समझना चाहता है, और लोगों की कार्यशैली को समझना चाहता है उसके लिए Podcast सुनना अत्यंत आवश्यक है।
  • सामान्य भाषा में कहा जाए तो Podcast किसी भी सुनने वाले को दुनियादारी की समझ प्रदान करता है।
  • एक स्टडी में यह देखा गया है कि जो लोग Podcast सुनते हैं, उनकी मेंटल इमेजिनरी क्षमता सर्वाधिक होती है।
  • इसके अलावा ऐसे लोग पढ़ने में सुनने में और चीजों को समझने में और अधिक सक्षम होते हैं।
  • ऐसे लोग किसी भी चीज की ओर ध्यान आकर्षित करने में महारत हासिल करते हैं।
  • Podcast से ज्ञान की वृद्धि होती है। Podcast के माध्यम से लोगों के ज्ञानचक्षु खुल जाते हैं।

Podcast के क्या उद्देश्य है ?

ऊपर हमने Podcasting Meaning in Hindi के बारे में जाना, अब हम Podcast के क्या उद्देश्य है ? के बारे में जानते है।

Podcast का मुख्य उद्देश्य श्रोताओं को कुछ ऐसे संबंधित मुद्दों पर महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाना है जो जानकारी आमतौर पर स्कूली शिक्षा के माध्यम से यह सामान्य समाचार पत्र के माध्यम से लोगों तक नहीं पहुंचाई जा सकती है।

कई बार सत्य को लोगों तक पहुंचाना आवश्यक होता है, और सत्य घटनाओं को लोगों से छुपाने के लिए सरकारी भरपूर कोशिश करती है। लेकिन Podcast के माध्यम से या अन्य ऐसी ही टेक्नोलॉजी के माध्यम से लोगों को सत्य से अवगत करवाना इस टेक्नोलॉजी का महत्वपूर्ण उद्देश्य है।


Podcast की शुरुआत कब हुई ?

Podcast की शुरुआत सन 2004 में हुई थी। हमने आपको इसलिए आपने बताया था कि Podcast और ब्रॉडकास्ट सुनने में एक जैसा है, और इसका कारण यह है कि Podcast आईपॉड और ब्रॉडकास्ट दो शब्दों से मिलकर बना है।

आज से कुछ समय पहले तक लोग गार्डियंस, तथा बीबीसी जर्नलिस्ट कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर लोगों को जानकारी प्रदान करने के लिए Audio File इंटरनेट पर अवेलेबल करवाते थे, जिसके अंतर्गत 2 लोगों के मध्य चर्चाएं लोगों तक पहुंचाई जाती थी।

सन 2004 की शुरुआत में Podcast के संदर्भ मेंयूट्यूब का क्रेज इतना अधिक नहीं था और उसमें iPod को लोग सर्वाधिक सुनने का काम करते थे, और आईपॉड के माध्यम से ही लोग Podcast सुनने का काम भी करते थे। इसी कारण आईपॉड के लिए ब्रॉडकास्ट किए जाने वाले Audio फाइल्स को Podcast का नाम दिया जाने लगा।


[ अंतिम शब्द ]

दोस्तों, उम्मीद करता हूं, कि आपको मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद  जान चुके होंगे, Podcasting का मतलब क्या होता है ? ( Podcasting Meaning in Hindi ).

अगर आपको इस लेख Podcasting Meaning in Hindi में कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत होती है, तो आप हमारे दिए गए comment box में जरूर मैसेज करें हम आपके समस्याओं का हल करने की कोशिश अवश्य करेंगे।


Read Also :-

Leave a Comment