RCU Full Form In Banking In Hindi – बैंकिंग में RCU का फुल फॉर्म क्या होता है ?

RCU Full Form In Banking In Hindi :- यदि आप कभी बैंक में गए होंगे या कभी बैंक से लोन लिए होंगे, तो आपने RCU का नाम तो अवश्य ही सुना होगा, RCU का नाम सुनकर आपके मन में सवाल तो जरूर उत्पन्न हुआ होगा, कि आखिरकार RCU होता क्या है ? इसका कार्य क्या होता है ? ( RCU full form in banking ) और भी कई सारी RCU से जुड़ी जानकारियां प्राप्त करना चाहे होंगे।

यदि आप RCU से जुड़ी कई सारी जानकारियां प्राप्त करने की खोज में यहां आए हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं, तो आज हम इस लेख के माध्यम से आप सभी लोगों को RCU से जुड़ी जानकारियां एवं ( RCU फुल फॉर्म इन बैंकिंग ) के बारे में बताने वाले हैं, और यदि आप इन सभी चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा लिखे गए इस लेख को अंतिम तकअवश्य पढ़ें।


RCU फुल फॉर्म इन बैंकिंग- ( RCU full form in banking )

RCU का फुल फॉर्म  bank category में “ Risk containment unit ” होता है, RCU का यह full form सबसे प्रसिद्ध एवं प्रसिद्ध full form है, RCU का केवल यही full form नहीं है, बल्कि अलग-अलग क्षेत्रों में RCU का अलग-अलग full form होता है।

नीचे हमने RCU के अन्य  full form के बारे में सूची दी जाए जिसे पढ़कर आप RCU के कई सारे फुल फॉर्म को जान सकेंगे।

No.Short nameFull form
1.RCURio Cuarto
2.RCURoyal credit union
3.RCURadio control universe
4.RCURedwood credit union
5.RCURemote control unit
6.RCUReserve component unit
7.RCURio Cuarto,CD, Argentina
8.RCURadio control unit
9.RCURio Cuarto Area De material unit
10.RCURate changes unit
11.RCURetailers credit union
12.RCURani chennamma University
13.RCURapid cooling unit
14.RCUResearch coordination unit
15.RCURevelar connection utility

RCU क्या होता है ?

RCU मतलब की risk containment unit एक प्रकार का ऐसा कागजी दस्तावेज अर्थात एक प्रकार का फॉर्म है, जो potential risk को बहुत ही कम कर देता है। यह risk को कम करने के लिए अलग-अलग प्रकार के विधियों का प्रयोग करता है।

इन अलग-अलग विधियों में पृथक्करण, होने वाले नुकसान के रोकथाम, दोहराव परिहार, होने वाली हानि में कमी और विविधीकरण का एक समावेश है।

इतना पढ़कर यदि आपको अच्छे से ना समझ में आया हो तो नीचे हमने RCU को एक उदाहरण के तौर पर समझाया है ताकि जिसे पढ़कर आप RCU को बड़ी आसानी पूर्वक एवं अच्छे से समझ पाएं।

जब भी कोई बैंक या फिर कोई कंपनी किसी भी व्यक्ति को लोन देती है, तो वह बैंक या कंपनी उस व्यक्ति को लोन देने से पहले RCU करवाती है, RCU मैं लोन लेने वाले व्यक्ति की सभी प्रकार की जांच कराई जाती है ताकि वह व्यक्ति उस बैंक उस कंपनी का पैसा लेकर भागने पाया अर्थात कंपनियां बैंक का पैसा ना डूबे।

इस RCU फार्म में लोन लेने वाले व्यक्ति की हर जानकारी भरवा ही जाती है, कि आप कौन सा कार्य करते हैं, आपका स्थाई पता क्या है, आपके पास कोई जमीन है या नहीं, आप की कमाई कितनी है, आपके कमाई का क्या स्रोत है इत्यादि जैसी अनेकों जानकारियां इस फार्म में भरी जाती है।

ऐसा नहीं है कि RCU फार्म केवल लोन लेते समय ही भरवाया जाता है,RCU फार्म उन सभी जगहों पर भरा जाता है। जहां पर potential risk होता है, अलग-अलग स्थान पर RCU का अलग-अलग तरीकों से प्रयोग होता है।


RCU को हिंदी में क्या कहते हैं ?

RCU का फुल फॉर्म न केवल इंग्लिश में होता है, बल्कि RCU का फुल फॉर्म हिंदी में भी होता है, RCU को हिंदी में “ जोखिम नियंत्रण इकाई ” कहा जाता है,RCU को इंग्लिश में कहना आसान लगता है, बल्कि वही इसे हिंदी में करना थोड़ा अटपटा लगता है।


RCU का क्या कार्य होता है ?

RCU जैसी इकाइयों का प्राथमिक कार्य क्या होता है, कि वह बैंकिंग के क्षेत्र में धोखाधड़ी को रोकता है, जांच करता है तथा पता लगाता है, इन सभी कार्यों में आरसीयू की टीमें बहुत बड़ा योगदान निभाती हैं, एवं वह potential risk को कम करता है,इसके अलावा RCU का कोई खास कार्य नहीं होता है यह सिर्फ potential risk को ही कम करता है।


RCU का क्या उद्देश्य है ?

आपके दिमाग में यह ख्याल तो अवश्य ही आया होगा, आखिर अर्ज़्यू का उद्देश्य क्या है, हमने RCU के उद्देश्य के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी दी है, जो निम्नलिखित है : –

  • RCU का मुख्य उद्देश्य होता है कि, वह बड़ी-बड़ी कंपनियों एवं बैंकों को होने वाली हानी से बचा सके।
  • RCU एक प्रकार का risk full दस्तावेज है, जिसका प्रयोग विभिन्न स्थानों पर होता है।

FAQ’S :-

Q1. RCU को हिंदी में क्या कहते हैं ?

Ans :- आरसीयू को हिंदी में जोखिम नियंत्रण इकाई कहते हैं।

Q2. RCU का क्या कार्य है ?

Ans :- RCU का काम potential risk कार्य करने का होता है

Q3. RCU का क्या उद्देश्य होता है ?

Ans :- RCU काऊ जैसे बैंकों में कंपनियों को हानि से बचाना होता है।

Q4. RCU का फुल फॉर्म क्या होता है ?

Ans :- RCU का फुल फॉर्म risk containment unit होता है।

Q5. RCU क्या होता है ?

Ans :- यह एक प्रकार का कार्य दस्तावेज अर्थात् फॉर्म होता है।

Q6.RCU को इंग्लिश में क्या कहते हैं ?

Ans :- इसको इंग्लिश में risk containment unit कहते हैं तथा RCU इसका short form है।

Q7. RCU का केवल एक ही फुल फॉर्म होता है ?

Ans :- इसका अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग full form होता है।

निष्कर्ष:-

हम उम्मीद करते हैं, कि हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख अवश्य आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हुई होगी और यदि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख RCU फुल फॉर्म इन बैंकिंग। (RCU full form in banking) थोड़ा सा भी पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ अवश्य साझा करें एवं यदि आपके मन में इसलिए को लेकर कोई भी सवाल या सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स का प्रयोग करना ना भूलें।


Read Also :-

Leave a Comment