Shout Out Meaning in Hindi – Shout Out मतलब क्या होता है ?

Shout Out Meaning in Hindi :- आज के इस article में हम लोग जानेंगे, की Shout Out का मतलब क्या होता है ? और Shout Out कैसे और क्यों दिया जाता है।

तो यदि आपको नही पाता है, की Shout Out कैसे देते हैं ? और Shout Out देने की प्रक्रिया क्या है ? तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े।


Shout Out Meaning in Hindi ( Shout Out मतलब क्या होता है ? )

एक साधारण शब्दावली के अंतर्गत समझा जाए तो Shout Out का मतलब यह होता है, कि “ जोर से चिल्लाना ” या “ चिल्लाकर कहना, इसके अलावा Shout Out का मतलब यह भी होता है, कि “ जोर से चिल्ला दिया ”, लेकिन आमतौर पर जिस संदर्भ के अंतर्गत Shout Out का इस्तेमाल किया जाता है इसका अर्थ “प्रमोशन” को संदर्भित करता है।

जी हां, जब कभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के द्वारा यानी कि सोशल मीडिया के अंतर्गत जब एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति का प्रमोशन करता है, तो इसे Shout Out देना कहते हैं। हालांकि प्रमोशन के संदर्भ में इसका अर्थ काफी विचित्र तरीके से निकाला गया है। लेकिन यदि आप जानना चाहते हैं कि Shout Out मतलब क्या होता है, तो Shout Out Meaning “ प्रमोशन ” देना होता है।

इसके अलावा Shout का मतलब चिल्लाना होता है, और Out का मतलब बाहर होता है। तो उसे हम यह कह सकते हैं कि Shout Out का मतलब “बाहर चिल्लाना” होता है। लेकिन आमतौर पर लोग Shout Out शब्द का इस्तेमाल प्रमोशन करने के लिए करते हैं।

उदाहरण के लिए यदि आप एक व्यक्ति को इंस्टाग्राम पर मैसेज करके कहे कि “प्लीज मुझे शॉट आउट दे दीजिए” तो वह व्यक्ति आपकी प्रोफाइल का प्रमोशन करके आपको shout Out दे देगा। 

Shout Out देने के तरीके होते हैं, यानि की प्रमोशन करने के कई तरीके होते हैं, जिसमें सबसे पहला तरीका तो सबसे साधारण है, जिसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति जो एक सोशल मीडिया स्टार होता है, वह आपके प्रोफाइल की स्क्रीनशॉट लेकर अपने स्टोरी में अपलोड कर देगा।  [यहां पर बात इंस्टाग्राम की हो रही है] लोग आपके प्रोफाइल को देखेंगे तो हो सकता है उनमें से कुछ लोग आपको फॉलो या सब्सक्राइब करें। 

इसके अलावा हो सकता है कि  कोई सोशल मीडिया स्टार आपके फोटोग्राफ की ओर इशारा करते हुए आपको फॉलो करने की रिक्वेस्ट अपने  फॉलोअर्स से करें।  इन सबके अलावा भी प्रमोशन देने के कई तरीके होते हैं और प्रमोशन देने की प्रक्रिया को Shout Out देना चाहते हैं।


Shout Out कैसे देते हैं ? – Shout Out देने की प्रक्रिया क्या है ?

Shout Out देने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार होती है :-

सबसे साधारण तरीके से यदि आप किसी भी व्यक्ति को Shout Out देना चाहते हैं, तो इसका अर्थ यह है कि आप अपने संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर  उस व्यक्ति के प्रोफाइल की प्रमोशन कर दें और इसके लिए आप यह प्रक्रिया फॉलो कर सकते हैं-

सबसे पहले तो जिस भी व्यक्ति को Shout Out देना है, उसकी फोटो /  उसके Account या Pofile की फोटो आपको क्लिक कर लेनी है। इसके पश्चात आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट या अन्य किसी सोशल मीडिया अकाउंट पर जाना है और  आपको  अपने अकाउंट पर  स्टोरी के माध्यम से या फिर पोस्ट के माध्यम से उस फोटो को  पोस्ट करना है।

नीचे कैप्शन में आपको उस बंदे के समर्थन में कुछ पॉजिटिव बातें लिखनी है, जिससे लोग अधिक से अधिक संख्या में संबंधित व्यक्ति तक पहुंच सके या उसके साथ कनेक्ट हो सके। यह एक आसान प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से आप किसी भी व्यक्ति को Shout Out दे सकते हैं।


Shout Out का प्रमोशन से क्या संबंध है ?

जिस प्रकार Shout Out का मतलब जोर से चिल्लाना होता है, उसी प्रकार प्रमोशन के द्वारा भी किसी व्यक्ति का जब प्रमोशन किया जाता है, तो लोगों के बीच में वह प्रमोशन  लोगों को बार-बार  संबंधित व्यक्ति  की याद दिलाता है।

जिस प्रकार चिल्लान्ना लोगों क ध्यान अपनी और खींचता है उसी प्रकार प्रमोशन भी लोगो का ध्यान आपके प्रमोशन की और खींचता है।

इस प्रकार प्रमोशन काम करता है, तथा प्रमोशन और Shout Out  दोनों का लगभग एक ही उद्देश्य होता है,  और उद्देश्य लोगों को किसी बात के बारे में जानकारी देना होता है। यहां पर बात कर संबंध किसी संबंधित व्यक्ति से हो सकता है।


Shout Out के क्या फायदे होते हैं ?

जो फायदे प्रमोशन के होते हैं वही फायदे Shout Out के भी होते हैं। लेकिन Shout Out के माध्यम से प्रमोशन करने से  किसी भी व्यक्ति को और भी कई फायदे मिलते हैं, जैसे कि :-

  1. Shout Out देना सबसे सस्ते प्रमोशन का जरिया है।
  2. Shout Out आमतौर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिया जाता है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के द्वारा एक छोटी सी चीज को  देखने के लिए लाखों करोड़ों लोगों की भीड़ चली जाती है। 
  3. इसके अंतर्गत ज्यादा निवेश करने की आवश्यकता भी नहीं होती।
  4. यदि आपके पास अच्छे फॉलोअर्स  है तो आप किसी भी समय किसी भी व्यक्ति को Shout Out दे सकते हैं।
  5. कई बार तो लोग पैसे लेकर Shout Out देते हैं, जिसके कारण लोगों की कमाई भी Shout Out के माध्यम से हो जाती हैं।
  6. आप सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यह इंस्टाग्राम पर Meme पेज देखे होंगे, जहां पर फनी बातें बताई जाती है और लोगों को हसाया जाता है। आप सभी ने देखा होगा कि ऐसे पेज के ऊपर लाखों की संख्या में फॉलो वर्ष होते हैं, तथा ऐसे पेज के एडमिन अर्थात मालिक अपने पेज पर किसी दूसरे व्यक्ति को Shout Out देने के लिए 2000 से ₹4000 तक चार्ज करते हैं। 
  7. कई बार कोई बड़ी सेलिब्रिटी ₹1,00,000 से ₹10,00,000 तक देने को तैयार हो जाते हैं। 

Shout Out के क्या नुकसान है ?

आमतौर पर Shout Out के कोई नुकसान नहीं होते हैं, और यह इसलिए है क्योंकि प्रमोशन के नुकसान कम होते हैं। लेकिन यदि आप एक नुकसान जाना नहीं चाहते हैं तो Shout Out का ही नुकसान यह होता है, कि कई बार किसी भी चीज का नेगेटिव प्रमोशन हो सकता है।

जिसके कारण करोड़ों लोगों के बीच किसी भी एक व्यक्ति की छवि धूमिल हो सकती है। जिसके कारण कई बार लोगों को आत्महत्या तक करनी पड़ सकती है, और गलत जानकारी फैलाने के कारण लोगों की हत्या भी हो सकती है।


Shout Out Meaning In Instagram Social Media ( Shout Out का इंस्टाग्राम में मतलब )

इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर Shout Out का मतलब होता है प्रमोशन, आपने इंस्टाग्राम पर भी देखा होगा कि बहुत सारे क्रिएटर अपने Bio में Shout Out में किसी के प्रोफाइल का link लगाए हुए होते हैं उसी को इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Shout Out बोला जाता है।

जैसे मान लीजिए कि हमारा इंस्टाग्राम अकाउंट पर कम follower है और हम किसी बड़े क्रिएटर से अपना प्रमोशन करवाना चाहते हैं तो हम उसे कांटेक्ट करके अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल का Shout Out देने के लिए बोलेंगे ताकि हमारा follower बढ़ सके। इंस्टाग्राम पर Shout Out देने के बहुत सारे तरीके हैं जैसे कि स्टोरी में, post में, reels में,

DM For Shout Out Meaning In Hindi

DM For Shout Out का मतलब होता है आप  DIRECT MESSAGE करो Shout Out के लिए यानी यदि हम  विस्तार से बात करें तो DM Shout Out का मतलब कुछ इस प्रकार है

DM = DIRECT MESSAGE

For = के लिए

Shout Out = प्रमोशन


Shout Out Meaning In Other Language

Q1. Shout Out meaning in Urdu

Ans :- Shout Out का उर्दू भाषा में मतलब होगा “زور سے چیخیں”

Q2. Shout Out meaning in Marathi

Ans :- Shout Out का मराठी भाषा में मतलब होगा “जोरात किंचाळणे”

Q3. Shout Out meaning in Kannada

Ans :- Shout Out का कन्नड़ भाषा में मतलब होगा ” ಕೂಗು”

Q4. Shout Out meaning in Malayalam

Ans :- Shout Out का मलयालम भाषा में मतलब होगा “നിങ്ങളുടെ ചാനലിലോ അക്കൗണ്ടിലോ ആരെയെങ്കിലും പ്രൊമോട്ട് ചെയ്യുക”

Q5. Shout Out meaning in Gujarati 

Ans :- Shout Out का गुजराती भाषा में मतलब होगा “ચીસ પાડવી”

Q6. Shout Out meaning in Telugu

Ans :- Shout Out का तेलुगु भाषा में मतलब होगा “నీ అరవండి”

Q7. Shout Out meaning in Tamil

Ans :- Shout Out का तमिल भाषा में मतलब होगा “சத்தமாக கத்தவும்”.


FAQ,S :-

Q1. Shout Out Meaning In Hindi ?

Ans :- हिंदी भाषा में Shout Out का मतलब हिंदी प्रमोशन करना होता है।

Q2. Problem Shout Out Meaning In Hindi ?

Ans :- Problem Shout Out का हिंदी मतलब होता है, कि किसी को मुसीबत में आप उसका प्रमोशन करे जैसे चैरिटी पोस्ट।

Q. Shout Out Meaning In YouTube ?

Ans :- यूट्यूब सोशल मीडिया पर Shout Out का  अर्थ होता है, कि आप किसी का यूट्यूब चैनल को प्रमोट करें।

Q3. Big Shout Out Meaning In Hindi ?

Ans :- Big Shout Out का हिंदी Meaning होगा कोई बड़ा influencer या creator आपका प्रमोशन करे।

Q4. Give Shout Out Meaning in hindi ?

Ans :- Give Shout Out का हिंदी मतलब होगा ‘मुझे Shout Out दो’ या ‘मेरा प्रमोशन करो ’

Conclusion :-

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अब हमें उम्मीद है, कि आप जान चुके होंगे कि Shout Out मतलब क्या होता है ( Shout Out Meaning in Hindi )और Shout Out Meaning In Instagram Social Media क्या होता है?

तो इसी के साथ इस आर्टिकल को यहीं पर समाप्त करते हैं और उम्मीद करते हैं, कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा.


Read Also :-

Leave a Comment