Streaming का मतलब क्या होता है ? – Streaming Meaning In Hindi

Streaming Meaning In Hindi :- आज के इस लेख के मदद से हम जानेंगे, कि streaming का मतलब क्या होता है ? क्योंकि अक्सर हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर या फिर अन्य जगहों पर streaming शब्द सुनने को मिलता है।

मगर हमें मालूम नहीं होता है कि आखिर streaming का मतलब क्या होता है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है, अगर आप भी इससे अनजान है, और इसके बारे में जानना चाहते हैं, तो हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहे तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।


Streaming का मतलब क्या है ? – ( Streaming meaning in Hindi )

Streaming का मतलब बहाव होता है। या फिर इसका एक और अर्थ ‘ बहना ’ हो सकता है, और इसके वास्तविक संदर्भ के अंतर्गत भी इसका मतलब कुछ इसी प्रकार से होता है।

आमतौर पर इस शब्दावली का उपयोग एक ऐसे Video File या Audio File के संदर्भ में होता है जो इंटरनेट पर यूजर्स के लिए देखने हेतु और सुनने हेतु अवेलेबल है।

लेकिन कोई भी यूजर उसे बिना Download किए बिना भी या किसी भी Video को या Audio को बिना Download किए बिना भी उसे सुन और देख सकता है, तो ऐसे Video के संदर्भ में कहा जाता है कि Video stream हो रही है।

हम सभी ने इस टेक्नोलॉजी के काल में Streaming शब्द का श्रवण कई बार किया होगा। हमने कई लोगों के मुंह से यह शब्द बहुत बार सुना होगा। Streaming शब्द इंटरनेट पर अनेकों लोगों के द्वारा इस्तेमाल करते हुए पाया जा सकता है। लेकिन अभी तक लोगों को नहीं पता है कि Streaming meaning in Hindi क्या है, या Streaming का मतलब क्या होता है।


Streaming कैसे काम करती है ?

जैसा कि हम जानते हैं कोई भी Video Frames में चलती है, और हर एक Frame के बाद दूसरा Frame तभी प्रकट होता है जब Video Player के पास उस Video का अगला Frame मौजूद हो; और यह आमतौर पर तब होता है, जब किसी Video को Download किया जाता है।

क्योंकि ऐसी परिस्थिति में Video Player के पास उसे Video के सभी प्रेम से मौजूद होते हैं, और Video Player किसी भी Video को उसके Audio के साथ सिंक्रोनाइज करते हुए उसके Frames को व्यवस्थित करते रहता है।

लेकिन Streaming के अंतर्गत Video को Download करने की आवश्यकता भी नहीं होती, और Video Player के पास जो कि सामान्य रूप से एक Online Video Player होता है, उसके पास संबंधित Video के कुछ समय के आगे के Frame मौजूद होते हैं। और उसके कारण एक Video को Download किए बिना भी Video Player Streaming के माध्यम से उस Video को Audio को लगातार चला सकता है।

हालांकि Online Video Player को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को इंटरनेट की आवश्यकता होती है। इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए Streaming टेक्नोलॉजी के माध्यम से कोई भी Audio या Video बिना Download किए बिना भी देखी जा सकती है।


Streaming का उपयोग कब किया जाता है ?

आमतौर पर किसी भी Video या Audio को बिना Download किए किसी भी Online प्लेटफॉर्म के माध्यम से देखने की टेक्नोलॉजी को Streaming के माध्यम से ही प्राप्त किया जा सकता है। Streaming का उपयोग सामान्यतः तब किया जाता है जब किसी Video या Audio को बिना सिस्टम में Download किए Online ही देखना हो, तो Streaming का इस्तेमाल किया जाता है।

उदाहरण के लिए यदि हमें किसी मूवी को जो कि यूट्यूब पर उपलब्ध है, उसे देखने के लिए अपने मोबाइल फोन में Download करने की आवश्यकता नहीं है। हम आसानी से यूट्यूब पर Streaming के द्वारा उस संबंधित Video को Online ही देख सकते हैं।


Streaming के क्या फायदे हैं ?

Streaming के कई फायदे होते हैं :-

  • सबसे पहले तो किसी भी Video या Audio को हमें Download करके देखने की आवश्यकता नहीं है।
  • Streaming के का उपयोग करने के वजह से हमें, किसी विडियो या ऑडियो को डाउनलोड करके हमारे मोबाइल फोन या लैपटॉप या कंप्यूटर के स्टोरेज को बेवजह भरने की आवश्यकता भी नहीं है।
  • Streaming के माध्यम से हम किसी भी Video या Audio को Online देख या फिर सुन सकते हैं।
  • Streaming के माध्यम से हमें बहुत सारा इंटरनेट एक साथ खर्च करने की आवश्यकता नहीं है।
  • हम धीरे-धीरे Video को देखते हुए धीरे-धीरे इंटरनेट खर्च करके अपनी आवश्यकतानुसार Video देख सकते हैं और उसके अनुसार अपना डाटा भी बचा सकते हैं।
  • Streaming के माध्यम से हम कहीं भी किसी भी व्यक्ति के मोबाइल फोन में केवल इंटरनेट का उपयोग करते हुए कोई भी Video या Audio सुन सकते हैं।

Streaming के क्या नुकसान है ?

Streaming के ज्यादा नुकसान नहीं होते हैं, लेकिन कुछ चयनित नुकसान होते हैं।

  • उदाहरण के लिए, यदि हम किसी Video को Download नहीं करते हैं तो वह सुरक्षित रूप से हमारे पास में अभी नहीं हो सकती।
  • हमें Video के लिए प्लेटफार्म और संबंधित Video के अपलोडर पर निर्भर होने की आवश्यकता होती है।
  • यदि अपलोडर अपलोड करने वाला व्यक्ति वह तो Video को Online Streaming प्लेटफॉर्म से हटा देता है तो हमें वह Video देखने को नहीं मिल सकती या वह संबंधित Audio सुनने को नहीं मिल सकती।
  • इसके अलावा Streaming का ही नुकसान यह है कि यह केवल और केवल इंटरनेट के अस्तित्व से ही व्यापक है। यदि आपके पास इंटरनेट नहीं है तो आप Streaming का फायदा नहीं उठा सकते, या Streaming का उपयोग ही नहीं कर सकते है।

यह कुछ चयनित नुकसान Streaming के हैं।


Streaming की शुरुआत कब से हुई ?

दोस्तों हमने ऊपर के टॉपिक में बखूबी तौर पर जाना की streaming क्या है और streaming का मतलब क्या होता है और streaming का उपयोग कब किया जाता है अब हम इस टॉपिक के माध्यम से जानेंगे कि आखिर streaming शब्द की उत्पत्ति कैसे हुई थी और streaming शब्द पहली बार कब बोला गया था।

तो हम आपके जानकारी के लिए बता दें, कि Streaming शब्द की शुरुआत सन 1990 के दशक के शुरुआत में हुई थी, और रियलनेटवर्क द्वारा बनाया गया Real Player वह पहला Online Streaming Application था जो Live Streaming Video और Audio की सुविधा उपलब्ध करवाने का काम करता था। हम सभी ने बचपन में Real Player की मदद से Streaming करने की कोशिश जरूर की थी।


FAQ,S :-

Q1. Live stream का मतलब क्या होता है ? – Streaming Meaning In Hindi

Ans. live stream का मतलब होता है, किसी भी चीज़ को live broadcast करना।

Q2. Video streaming meaning in Hindi

Ans. Video streaming का meaning Hindi में होता है किसी भी video को live podcast करना या फिर देखना।

Q3. Watch video meaning in hindi

Ans. Watch video का meaning hindi में होता है " वीडियो देखना " ।

Q4. plz watch this video meaning in hindi

Ans. plz watch this video का meaning  hindi में होता है " कृपया इस वीडियो को देखें  "।

Q5. Video streaming meaning in Tamil

Ans. Video streaming का meaning  Tamil में होगा " நேரடி ஒளிபரப்பு அல்லது வீடியோவைப் பார்க்கவும் "।

[ अंतिम शब्द ]

दोस्तों, उम्मीद करता हूं, कि आपको मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद  जान चुके होंगे streaming का मतलब क्या होता है।

अगर आपको इस लेख में कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत होती है तो आप हमारे दिए गए comment box में जरूर मैसेज करें हम आपके समस्याओं का हल करने की कोशिश अवश्य करेंगे।


Read Also :-

Leave a Comment