Survival Benefit LIC का मतलब | Survival Benefits LIC Meaning In Hindi

Survival benefits LIC meaning in Hindi :- आजकल लगभग सभी लोग अपना जीवन बीमा अवश्य कराते हैं और जीवन बीमा में मिलने वाले कई लाभ भी उठाते हैं। लोग जीवन बीमा के मृत्यु लाभ के बारे में तो जानते हैं लेकिन उन्हें Survival Benefit  के बारे में जानकारी नहीं होती है।

इसलिए आज के इस लेख में हम आपको Survival benefit LIC meaning in Hindi के बारे में बताएँगे, साथ ही चर्चा करेंगे कि यह किस-किस जीवन बीमा में प्रदान किया जाता है। यदि आप भी लाभ के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख में हमारे साथ अंत तक जुड़े रहे।


LIC Survival Benefit  क्या है ? ( Survival benefit LIC meaning in Hindi )

LIC Survival Benefit को हिंदी में उत्तरजीविता लाभ कहा जाता है। उत्तरजीविता लाभ पॉलिसी धारक को पॉलिसी अवधि के दौरान या उसके पूरा होने पर दिया जाने वाला लाभ है।

LIC Survival Benefit  एक ऐसा लाभ होता है जिसमें व्यक्ति को उसके जीवित रहने पर भी पैसा दिया जाता है। अक्सर लोग अपने जीवन बीमा इसलिए कराते हैं कि उनके जाने के बाद उनके प्रियजनों को LIC की राशि मिल पाए इसे हम जीवन बीमा की भाषा में मृत्यु लाभ कहते हैं।

इसके अलावा यदि पॉलिसी धारक अपने जीवन बीमा के खत्म होने तक जीवित रहता है तो उस पॉलिसी धारक को जीवन बीमा कंपनी द्वारा Survival Benefit  प्राप्त होता है और धारक को बीमा राशि प्रदान की जाती है।


किस प्रकार की जीवन बीमा योजनाएं Survival Benefit  प्रदान करती हैं ? ( What type of life insurance plans provide Survival Benefit ? )

आमतौर पर Term Plan  और Saving Plan दोनों योजनाओं के तहत Survival Benefit  मिलता है परंतु कभी-कभी कुछ विशेष स्थिति में Survival Benefit  प्रदान नहीं किया जाता है। Term Plan  और Saving Plan की विशेषताओं एवं शर्तों पर निर्धारित होता है कि पॉलिसी धारक को उत्तरजीविता लाभ प्राप्त होगा या नहीं।

Term Plan  के अंतर्गत कुछ योजनाएं ऐसी होती हैं जो Return of Premium ( ROP ) प्रदान करती हैं। यानी कि यदि पॉलिसी धारक पॉलिसी की अवधि तक जीवित है तो धारक के द्वारा जमा की गई प्रीमियम का भुगतान वापस कर दिया जाता है और इसे पॉलिसी धारक एक तरह से उत्तरजीविता लाभ मान सकता है।

Saving Plan के अंतर्गत मनी बैंक योजना होती है जिससे पॉलिसी अवधि के दौरान कुछ नियमित अंतराल पर धारक को उत्तरजीविता लाभ का भुगतान करती है। आमतौर पर यह भुगतान, प्रीमियम भुगतान अवधि के बाद शुरू होते हैं और एक विशेष अवधि के लिए या पॉलिसी अवधि के अंत तक चालू रहते हैं।


Survival Benefit के लाभ ( Benefits of Survival Benefits LIC Meaning In Hindi )

जीवन बीमा पॉलिसियों से उत्तरजीविता लाभ पॉलिसी धारको को निम्नलिखित लाभ प्रदान करते हैं।

  • यदि पॉलिसी धारक उत्तरजीविता लाभ की योजना चुनता है, तो धारक के लिए यह अतिरिक्त आय का स्रोत बन सकता है।
  • पॉलिसी धारक उत्तरजीविता लाभ प्राप्त करके अपने जीवन के अन्य लक्ष्यों को पूरा कर सकता है। जैसे घर खरीदना, गाड़ी खरीदना इत्यादि।
  • यदि पॉलिसी धारक जीवन बीमा में निवेश करता है तो उसे अन्य निवेश के बदले में उत्तरजीविता लाभ जल्दी प्रदान किया जाता है जिससे कि वह इस अतिरिक्त लाभ को जल्द प्रयोग में ला सकता है।
  • Survival Benefit जोखिम मुक्त होते हैं क्योंकि यह पूर्व निर्धारित और गारंटी के साथ मिलने वाला लाभ होता है।
  • उत्तरजीविता लाभ के साथ आपको कुछ कर लाभ भी मिलता है जिसका आप फायदा उठा सकते हैं।

उत्तरजीविता लाभ प्रदान करने वाली कुछ बीमा योजनाएं ( Top term insurance plans offering survival benefits in India )

नीचे कुछ सूचीबद्ध एवं लोकप्रिय Term Insurance Policy दी गई है जो कि इस प्रकार है :-
1. Aviva i Shield Plan :

यह  एक नॉन-लिंक्ड और नॉन पार्टिसिपेटिंग टर्म लाइफ इंश्योरेंस योजना है।

Aviva i Shield Plan एक ऑनलाइन प्लान है, जो योजना के परिपक्व हो जाने पर गारंटी के साथ “ मनी बैंक ” का लाभ प्रदान करती है।

यह पॉलिसी धारक द्वारा जमा की गई प्रीमियम का उत्तरजीविता लाभ के रूप में कुल 110% राशि भुगतान करती है।

2. Tata AIA Life Insurance I Raksha TROP :

यह भी एक ऑनलाइन Term Insurance Plan है जो पॉलिसी धारक द्वारा भुगतान किए गए सभी प्रीमियम को वापस कर देती है बशर्ते की धारक पॉलिसी के परिपक्व होने तक जीवित रहे।

3. Shriram Life Cash Back Term Plan :

यह एक नॉन-लिंक्ड और नॉन-पार्टिसिपेटिंग Term Insurance Plan जिसमें परिपक्वता पर प्रीमियम की वापसी होती है।

4. AEGON Life i Return Insurance Plan :

यह एक ऑनलाइन Term Insurance Plan है, जो आपको भुगतान किया गया प्रीमियम राशि को वापस कर देता है, लेकिन शर्त होती है कि पॉलिसीधारक पॉलिसी अवधि के अंत तक जीवित रहे।

5. ICICI Prudential Life Guard Return of Premium:

पॉलिसी के mature होने पर यह योजना आपके द्वारा अब तक चुकाए गए सभी प्रीमियम लौटाता है।


For More Info Watch This : Survival Benefits LIC Meaning In Hindi


निष्कर्ष (Conclusion)

आज के इस लेख में हमने आपको Survival benefit LIC meaning in Hindi के बारे में जानकारी दी।

उम्मीद है, कि अब आप अपनी जीवन बीमा योजनाओं में Survival Benefit  का लाभ जरूर उठा पाएंगे। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने अन्य मित्रों के साथ भी साझा करें।


FAQ

प्रश्न – LIC  में मनी बैंक पॉलिसी क्या है?

उत्तर - एल आई सी में मनी बैंक Survival बेनिफिट का भाग है जो टर्म इंश्योरेंस योजना की नीति है।

प्रश्न – क्या Survival बेनिफिट कर योग्य हैं ?

उत्तर – नहीं, इनकम टैक्स एक्ट 1961 के प्रावधान 10(10D) के अनुसार Survival बेनिफिट कर योग्य नहीं होता है।

प्रश्न – Survival पॉलिसी क्या होता है ?

उत्तर – Survival पॉलिसी या Survival बेनिफिट दोनों एक ही चीज है इसकी जानकारी हमने इस लेख में दी हुई है।

Read Also :-

Leave a Comment