उधार मांगने वालो से बचने के लिए कुछ मजेदार Lines – ” उधार मांग कर शर्मिंदा न करें “

Udhar Mang Kar Sharminda Na Karen :- दोस्तों, अगर आपकी दुकान होगी तो आप जानते होंगे, कि काफी सारे लोग उधार लेते हैं, लेकिन उसे देने में काफी टाइम लगाते हैं या फिर नहीं देते हैं।

इसी वजह से बहुत सारे दुकानदार सोचते हैं, कि उधार दे या ना दे, क्योंकि बहुत सारे लोग उनके  जान पहचान के होते हैं, जिसकी वजह से उन्हें उधार के लिए मना करना काफी मुश्किल होता हैं।

तो यदि आपका भी दुकान है और आपका भी यह सबसे बड़ी समस्या है, तो इस समस्या को दूर करने के लिए इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे मजेदार विकल्प बताएंगे, जिनके मदद से आप अपने ग्राहकों को उधार न मांगने के लिए कह सकते हैं।


” उधार मांग कर शर्मिंदा न करें ” के कुछ मजेदार विकल्प – Udhar Mang Kar Sharminda Na Karen

“ उधार मांग कर शर्मिंदा न करें ” आजकल यह शब्द बहुत सी दुकानों पर देखने को मिल जाते हैं। लोग ऐसा इसलिए लिखवा रहे हैं, ताकि वह लोग अर्थात  दुकानदार दूसरे लोगों या ग्राहक को उधार देने से बच सकें या फिर यूं कह सकते हैं, कि वह अपना सामान उधार पर नहीं बेचना चाहते हैं  क्योंकि लोग समय पर उधार चुकता नहीं करते।

हम सभी जानते हैं, कि आज की दुनिया में कर्ज लेने वाले से अधिक कर्ज देने वाले फस जाते हैं। लोग कर्ज लेकर, कर्ज देने वाले को वापस करते वक्त loyalty नहीं दिखाते या फिर उनसे बहुत चक्कर लगाते हैं।

यदि किसी ने उधार लिया है, तो समय पर उधार वापसी ना करने पर उधार लेने के लिए उससे फोन लगाते रहना, उससे बातचीत करने की कोशिश करना और उसके बावजूद भी उधार लेने वाले की तरफ से कोई सकारात्मक response ना मिलना, उधार देने वाले को बहुत दुखी करता है।

Udhar Mang Kar Sharminda Na Karen

आप देखते ही होंगे, कि दुकानदार शुरुआत में अपने ग्राहक को उधार देते चलते हैं, परंतु बहुत ग्राहक ऐसे भी होते हैं जो उधार लेने में शर्माते नहीं है। लेकिन कर्जा चुकाने में उन्हें बहुत परेशानी होती है, तो इसीलिए दुकानदार अपनी दुकान पर ऐसे पोस्टर लगाते हैं जिन्हें पढ़कर उधार लेने वाला खुद ही शर्मिंदा हो जाए और वह उधार से सामान ना खरीदें।


उधार न देने के उद्देश्य से लगाए जाने वाले अन्य पोस्टर, Photo, Images, Quotes In Hindi

अब हम बात करेंगे, ऐसे पोस्टर्स की जो दुकानदारों ने अपनी दुकान पर उधार ना देने के लिए लगाए होता है। वह इतने funny होते हैं, कि पढ़ने वाला हंसते हंसते लोटपोट हो जाता है। आइए ऐसे ही कुछ  पोस्टर से आपको अवगत करवाएं जिन्हें मैने या आपने भी जरूर कहीं ना कहीं पढ़ा होगा।

  • कृपया कर्ज ना मांगे क्योंकि हमने खुद भी लोन ले रखा है।
  • कृपया उधार ना मांगे क्योंकि सुबह शाम चक्कर लगाने के लिए गाड़ी नहीं है।
  • कर्ज बंद है, क्योंकि खाता संभालने के लिए मुनीम नहीं है।
  • कर्ज बंद है क्योंकि तकादा करने के लिए लड़का नहीं है।
  • कर्ज बंद है क्योंकि आपको बार-बार फोन करने के लिए मोबाइल में बैलेंस नहीं है।
  • कर्ज बंद है क्योंकि पैसे वसूलने के लिए गुंडे नहीं है।
  • ग्राहक तो राजा होता है और राजा कभी उधार नहीं मांगते।
  • सामान देकर पैसे भूल जाएं हम कुबेर के रिश्तेदार नहीं हैं।
  • एक व्यक्ति ने अपनी दुकान पर लिखवाया था कि जब तक राहुल प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे तब तक कर्ज नहीं मिलेगा।
  • एक दुकानदार ने पोस्टर लगाया कि उधारी केवल 90 साल से ऊपर के शख्स को मिलेगी वह भी उसके पिता के कहने पर।
  • उधार एक जादू है हम आपको देंगे और आप गायब हो जाओगे।
  • हम उधार देंगे पर केवल आपके दादा जी के पिताजी के कहने पर ही।
  • कृपया उधार ना मांगे पहले आप क्रिकेट आएंगे और बाद में हम।
  • यह हमारी दुकान है अंबानी कि नहीं कृपया ऋण न मांगे।

उधार मांग कर शर्मिंदा न करें के पोस्टर – Udhar Mang Kar Sharminda Na Karen Photo Images Quotes In Hindi

आज नगद कल उधार image

उधार मांगकर शर्मिंदा करें image

उधार बंद है images


Udhar se bachne ke upay

दोस्तों यदि आप अपने दुकान से उधार लेने वाले व्यक्तियों से बचना चाहते हैं, लेकिन आप उनको उधार लेने से मना नहीं कर पाते हैं, तो इसके लिए चलिए हम आपको तरीका बताते हैं, कि आप कैसे उधार देने से बच सकते हैं। तो इसके लिए आप इन सभी वाक्य को अपने दुकान के पोस्टर में लगा सकते हैं, जैसे :-

  • कृपया उधार ना मांगे हमने खुद ले रखा है।
  • कृपा करके उधार ना मांगे पहले आप गिडगिडाएंगे और बाद में हम।
  • उधार केवल 90 साल से अधिक उम्र वाले को ही दिया जाएगा वो भी उनके पिताजी से पूछ कर।
  • उधार बंद है क्योकि आपको बार बार फ़ोन करने के लिए बैलेंस नही है।

[ conclusion, निष्कर्ष ]

तो दोस्तों इस लेख में हम लोग जाने हैं, कि हम लोग अपने ग्राहकों को उधार लेने से कैसे मना कर सकते हैं और उन्हें कैसे मजेदार विकल्प के जरिए बता सकते हैं कि हमारे दुकान से वह उधार ना ले। 

तो हमें उम्मीद है, कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा और इस पोस्ट से आपको काफी मदद मिली होगी, तो इसी के साथ चलिए अब इस लेख को यहीं पर समाप्त करते हैं.


Read Also :-

Leave a Comment